July 2023 Vrat Festival: सावन सोमवार से लेकर शिवरात्रि तक, इस माह आएंगे कई व्रत-त्योहार, देखें पूरी लिस्ट
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh1764582

July 2023 Vrat Festival: सावन सोमवार से लेकर शिवरात्रि तक, इस माह आएंगे कई व्रत-त्योहार, देखें पूरी लिस्ट

July 2023 Vrat Tyohar List: जुलाई महीने की शुरुआत हो चुकी है. इस महीने में कई व्रत और त्योहार आने वाले है. ऐसे में आज हम आपको जुलाई महीने की सभी व्रत और त्योहारों की लिस्ट दिखाने जा रहे हैं.

 

July 2023 Vrat Festival: सावन सोमवार से लेकर शिवरात्रि तक, इस माह आएंगे कई व्रत-त्योहार, देखें पूरी लिस्ट

July 2023 Vrat Tyohar List: हिंदू धर्म में व्रत, त्योहारों का विशेष महत्व होता है. खासकर जुलाई का महीना बहुत ही खास होता है. क्योंकि इस महीने में हर तरफ हरियाली दिखती है. पंचाग के अनुसार इस साल 4 जुलाई से सावन का महीना लग रहा है. इसलिए जुलाई का महीना धार्मिक द्दष्टि से महत्वपूर्ण माना जा रहा है. जुलाई के महीने में सावन का व्रत, कांवड़ यात्रा, मासिक शिवरात्रि और संकष्टी चतुर्थी जैसे कई बड़े व्रत-त्योहार आएंगे. ऐसे में आइए देखते हैं जुलाई के व्रत-त्योहार की पूरी लिस्ट.

यहां देखें जुलाई 2023 व्रत-त्योहार लिस्ट-
1 जुलाई 2023: शनि त्रयोदशी
1 जुलाई 2023: जयापार्वती व्रत
1 जुलाई 2023: प्रदोष व्रत
2 जुलाई 2023: कोकिला व्रत
3 जुलाई 2023: गुरु पूर्णिमा
4 जुलाई 2023: सावन आरंभ
4 जुलाई 2023: पहला मंगला गौरी व्रत
6 जुलाई 2023: संकष्टी चतुर्थी
9 जुलाई 2023: भानु सप्तमी
10 जुलाई 2023: पहला सावन सोम व्रत
11 जुलाई 2023: दूसरा मंगला गौरी व्रत
13 जुलाई 2023: कामिका एकादशी
14 जुलाई 2023: प्रदोष व्रत (कृष्ण पक्ष)
15 जुलाई 2023: मासिक शिवरात्रि
16 जुलाई 2023: कर्क संक्रांति
17 जुलाई 2023: श्रावण अमावस्या
18 जुलाई 2023: तीसरा मंगला गौरी व्रत
21 जुलाई 2023: विनायक चतुर्थी
25 जुलाई 2023: चौथा मंगला गौरी व्रत
29 जुलाई 2023: पद्मिनी एकादशी
30 जुलाई 2023: प्रदोष व्रत (शुक्ल पक्ष)

यह भी पढ़ें: Sawan 2023 Upay: सावन के महीने में कर लें ये अचूक उपाय, भगवान शिव होंगे प्रसन्न, घर में आएगी खुशहाली

 

सावन में करें ये उपाय 
धन की कमी को पूरा करने के लिए सावन के महीने में भगवान शिव को धतूरा और बेलपत्र अर्पित करें. ऐसा करना बहुत लाभकारी होता है. मान्यता है कि इन चीजों को शिवजी को अर्पित करने से भगवान शिव प्रसन्न होते हैं. और कभी भी धन की कमी नहीं होती. इसके अलावा शिव पुराण के अनुसार सावन के 5 सोमवार पशुपतिनाथ का व्रत करना चाहिए. कहते है कि, पशुपतिनाथ का व्रत करने से व्यक्ति की हर मनोकामना पूरी हो जाती है. शिव पुराण के अनुसार सावन के महीने में रोजाना महामृत्युंजय मंत्र का जाप करना चाहिए. मान्यता है कि रोजाना मंत्र का जाप करने से व्यक्ति आरोग्य होता है, उसे रोगों से मुक्ति मिलती है.

Trending news