Balaghat News: मध्य प्रदेश के बालाघाट से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां मुर्गी के मामूली विवाद में चचेरे भाई ने अपने बहन की धारदार हथियार से हत्या कर दी. हत्या के बाद से आरोपी फरार चल रहा है.
Trending Photos
Balaghat News: मध्य प्रदेश के बालाघाट से अजीबो गरीब मामला सामने आया है. जहां, एक युवक मुर्गी की चक्कर में अपनी चचेरी बहन को मौत के घाट उतार दिया. मुर्गी के विवाद के चक्कर में भाई ने बहन को धारदार हथियार से हमला कर मौत के घाट उतार दिया. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी है.
जानिए क्या है पूरा मामला
दरअसल, पूरा मामला बालाघाट जिले के चांगोटोला थाना क्षेत्र के मोहगांव का बताया जा रहा है. जहां परिवार में मुर्गी की लेकर कहासुनी शुरू हुई. देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया कि आरोपी भाई दिलीप पंन्द्रे ने अपनी चचेरी बहन पर कुल्हाड़ी से जानलेवा हमला कर दिया और फरार हो गया. हमले के बाद परिवार वाले उसे अस्पताल लेकर जा रहे थे. लेकिन महिला ने रास्ते मे ही दम तोड़ दिया.
पुलिस कर रही तलाश
इधर घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस घटना स्थल पर पहुंची. घटना स्थल का निरीक्षण कर एसटीएफ एवं डॉग स्कॉट की टीम द्वारा जांच पड़ताल की गई है. बताया जा रही है कि आरोपी भाई ने शराब के नशे में घटना को अंजाम दिया और अब तक फरार चल रहा है, जिसकी पुलिस तलाश कर रही है. मुर्गी को लेकर ऐसा क्या हुआ, जिसके चलते विवाद हुआ इसकी जांच पड़ताल की जा रही है.
शादी शुदा थी मृतिका
इस पूरे मामले में पुलिस ने बताया कि मोहगांव में एक व्यक्ति द्वारा एक युवती को कुल्हाड़ी से घायल कर दिया गया. इसके बाद जिला अस्पताल ले जाया जा रहा था. लेकिन महिला ने रास्ते में ही दम तोड़ दी. मृतिका की उम्र करीब 30 वर्ष बताई जा रही है. जो शादीशुदा थी. मृतिका के 3 बच्चे भी हैं. वह अपने मां के ही घर में अपने पति और तीन बच्चों के साथ रहती थी. महिला की हत्या उसके बड़े पापा के लड़के ने की है. फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सुपूर्द कर दिया गया है. पुलिस डॉग स्कॉट की मदद से आरोपी की तलाश कर रही है.
जानकारी के मुताबिक, मृतिका मुर्गी पालन करती थी. गुरुवार को उसकी मुर्गी दिलीप के दरवाजे की तरफ रखी टोकरी को पलटा दिया. जिसके बाद से फुलवन और दिलीप में विवाद शुरू हो गया. इस दौरान परिजनों ने समझाया. लेकिन नशे में चूर दिलीप ने आवेश में आकर घर में रखी कुल्हाड़ी से फुलवन बाई के गर्दन पर हमला कर दिया.
रिपोर्ट- आशीष श्रीवास, बालाघाट
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!