पाइपलाइन की हो रही थी खुदाई, अचानक निकली एक मटकी, खोलने पर फटी रह गई आंखें
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2614177

पाइपलाइन की हो रही थी खुदाई, अचानक निकली एक मटकी, खोलने पर फटी रह गई आंखें

mp news-भिंड में जलाबर्धन योजना के तहत पाइपलाइन खुदाई के दौरान मुगल कालीन खजाना मिला है. मटकी में मिले खजाने में लगभग 500 साल पुराने चांदी के 113 सिक्के मिले हैं. 

 

पाइपलाइन की हो रही थी खुदाई, अचानक निकली एक मटकी, खोलने पर फटी रह गई आंखें

madhya pradesh news-मध्यप्रदेश के भिंड में खुदाई के दौरान खजाना मिलने का मामला सामने आया है. जलाबर्धन योजना के तहत पाइपलाइन की खुदाई के दौरान 500 साल पुराने चांदी के सिक्के मिले हैं. मजदूर जब पाइपलाइन डालने के लिए खुदाई कर रहे थे तभी एक मिट्टी की मटकी निकली. मटकी में 113 चांदी के सिक्के मिले. 

पुलिस ने मटकी सहित 113 चांदी के सिक्के बरामद कर लिए हैं. 

मटकी में मिला खजाना
 जानकारी के अनुसार भिंड के गोहद के बडा बाजार वार्ड क्रमांक 10 में जलावर्धन योजना के तहत मजदूरों द्वारा पाइपलाइन डालने के लिए खुदाई की जा रही थी. इस दौरान खुदाई में एक मिट्टी की मटकी निकली, मटकी की जानकारी मिलते ही स्थानीय निवासी रामकुमार गुर्जर मजदूरों से मटकी छीनकर ले गया.

सोशल मीडिया पर फैली खबर
जैसे ही मजदूरों से स्थानीय लोगों को मटकी मिलने की जानकारी लगी तो किसी ने सोशल मीडिया पर इस जानकारी को वायरल कर दिया. मामले की जानकारी मिलते ही गोहद थाना पुलिस सक्रिय हुई. थाना प्रभारी मनीष धाकड़ पुलिस बस और प्रशासनिक अधिकारियों के साथ मौके पर पहुंचे. मौके पर पहुंचकर पुलिस ने खुदाई ठेकेदार से पूछताछ की. 

मटकी को किया बरामद
ठेकेदार से पूछताछ करने के बाद पुलिस ने राजकुमार गुर्जर से मटकी बरामद की जिसमें चांदी के 113 सिक्के मिले, जिसमें फारसी में कुछ लिखा हुआ है. स्थानीय लोगों की माने तो सिक्के 500 साल पुराने हैं और मुगलकालीन बताए जा रहे हैं. हालांकि पुलिस ने सिक्के जप्त कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है. 

बाजार के पास है किला
बता दें कि गोहद में बड़ा बाजार के पास ही गोहद का किला स्थित है जो जाट राजाओं का था. 500 साल पहले 15वीं शताब्दी में जाट राजा सिंह देव ने इस किले का निर्माण कराया था. कुछ लोगों का मानना है कि खुदाई में मिले सिक्के उसी काल के हैं. हालांकि खुदाई में मिले सिक्के किस काल के हैं अभी यह पुष्टि नहीं हो पाई है. 

यह भी पढ़े-पुलिस वालों से किया विवाद, अब नहीं बचे बाल, मुंडवाना पड़ा अपना सिर, ढोल नगाड़ों के साथ निकली बारात

मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news