Viral Jokes: पति ने दिया पत्नी को ऐसा जवाब, पढ़कर नहीं रुकेगी हंसी
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh1218569

Viral Jokes: पति ने दिया पत्नी को ऐसा जवाब, पढ़कर नहीं रुकेगी हंसी

Viral jokes: हंसना हमारे स्वास्थ के लिए बहुत फायदेमंद होता है. हंसने से हमारा मानसिक तनाव दूर होता है. लेकिन हमें हंसने के लिए कोई न कोई वजह होनी चाहिए. इन्हीं वजहों की तलाश में हम आपको सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे कुछ ऐसे मजेदार जोक्स लेकर आएं हैं. जिसे पढ़ने के बाद आपकी हंसी नहीं रुकेगी. आइए शुरू करते हैं हंसने हंसाने का सिलसिला.

Viral Jokes: पति ने दिया पत्नी को ऐसा जवाब, पढ़कर नहीं रुकेगी हंसी

पढ़िए मजेदार चुटकुले

. पति- तुम से शादी करके मुझे एक फायदा हुआ
पत्नी- कौन सा फायदा?
पति- मुझे मेरे गुनाहों की सजा इसी जन्म में मिल गई.

. दर्जी बस में चढ़ा तभी उसका फोन बजा और वो वोला
तू हाथ काट कर रख गला मैं आकर कांटूगा
इतना सुनकर सारी बस खाली हो गई.

. संता- तेरा इतिहास का पेपर कैसा हुआ?
बंता- बहुत बुरा, सारे सवाल मेरे जन्म से पहले के पूछे थे.

. पत्नी - तुम मुझे दो ऐसी बातें बोलो,
जिनमें से एक को सुनकर मैं खुश हो जाऊं
और दूसरी को सुनकर नाराज हो जाऊं.
पति - तुम मेरी जिंदगी हो और दूसरी बात लानत है
ऐसी जिंदगी पर.

.पति-पत्नी को मूवी देखने जाना था.
घर के बाहर पति काफी देर से इंतजार कर रहा था.
पति (चिल्लाते हुए) - अरे और कितनी देर लगाओगी?
पत्नी (गुस्से में) - चिल्ला क्यों रहे हो? 
एक घंटे से कह रही हूं कि पांच मिनट में आ रही हूं.
समझ में नहीं आता.

. मालिक ने नौकर से कहा- मैं बाजार जा रहा हूं,
तुम दुकान का ध्यान रखना, अगर कोई आर्डर दे
तो उसे अच्छे से पूरा करना.
कुछ देर के बाद मालिक आया तो उसने नौकर से पूछा,
कोई आर्डर आया?
नौकर ने कहा- हां जी आया था, उसने आर्डर दिया कि
दोनों हाथ ऊपर करके कोने में खड़े हो जाओ.
मैंने ऑर्डर मान लिया और वह पैसे की तिजोरी 
उठाकर चला गया.

(disclaimer: यहां दिए गए चुटकुले सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर वायरल हो रहे कंटेट से लिए गए हैं. मेरा मकसद सिर्फ लोगों का मनोरंजन कराना है. किसी जाति, धर्म,नाम या नस्ल के आधार पर किसी को नीचा दिखाना या उपहास उड़ाना मेरा मकसद बिलकुल नहीं है.) 

Trending news