Funny Jokes: शादी की सालगिरह पर पति ने दिया ऐसा तोहफा, पढ़कर हो जाएंगे लोटपोट
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh1226777

Funny Jokes: शादी की सालगिरह पर पति ने दिया ऐसा तोहफा, पढ़कर हो जाएंगे लोटपोट


Majedar Chutkule: आपको हंसाने के लिए रोज की तरह आज भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे कुछ ऐसे मजेदार जोक्स लेकर आए हैं, जिसे पढ़ने के बाद आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे. आइए शुरू करते हैं हंसने हंसाने का सिलसिला. 

 

Funny Jokes: शादी की सालगिरह पर पति ने दिया ऐसा तोहफा, पढ़कर हो जाएंगे लोटपोट

Majedar Chutkule: हंसना स्वास्थ के लिहाज से बहुत फायदेमंद होता है. हंसने से हमारा मानसिक तनाव दूर होता है. लेकिन हमें हंसने के लिए कोई न कोई वजह होनी चाहिए. इन्हीं वजहों की तलाश में हम आपको रोज की तरह आज भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे कुछ ऐसे नये मजेदार जोक्स लेकर आएं हैं. जिसे पढ़ने के बाद आप हंस हंस कर गदगद हो जाएंगे. चलिए शुरू करते हैं हंसने हंसाने का सिलसिला

1. संता अकेले बैठकर मुस्कुरा रहा था..
बंता- क्या हुआ इतना खुश क्यों है...
संता- आज बहुत दिनों बाद उसके मैसेज 
का रिप्लाई आया...
बंता- अच्छा, क्या कहा उसने..?
संता- वो बोली, अगर अगली बार मैसेज किया
तो मुंह तोड़कर हाथ में दे दूंगी.

2. शादी की 10वीं सालगिरह पर पत्नी पति के सीने से लग के बोली,
सुनिए जी, अगर मुझे कोई भगा के ले जाए तो आप क्या करेंगे?
पति - हट पगली, कैसे सवाल पूछती है?
पत्नी - बताओ ना जानू...
पति - मैं बोलूंगा भाई भगा के क्यों ले जा रहे हो,
आराम से ले जाओ, मैं रोक थोड़ी रहा हूं.
फिर क्या पति देव की हुई जोरदार कुटाई हुई..

3. आज दो महिलाएं बातें कर रही थी..
आजकल मोटापा काफी बढ़ रहा है
इसलिए बाहर खाना बंद कर दिया हूं
अब पैक करवाकर घर लाती हूं फिर खाती हूं..

4. एक अमेरिकी डॉक्टर भारत आया..
बस स्टैंड पर एक किताब देखते ही उसे दिल का दौरा पड़ गया
20 रुपये की इस किताब का नाम था ?
30 दिनों में डॉक्टर कैसे बने..

5. पापा आपने कहा था ना की मेहनत इतनी खामोशी से करो
की सफलता शोर मचाये...
पिता- हां
बेटा- मेरी गर्लफ्रेंड को बेटा हुआ है..

आज का ज्ञान- कौन कम्बख्त कहता है की लड़के सोचते नहीं हैं? एक बार लड़की मुस्कुरा कर तो देखे.. शेरवानी के रंग से लेकर बच्चों के नाम तक सब सोच लेते हैं.

(disclaimer: यहां दिए गए चुटकुले सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर वायरल हो रहे कंटेट से लिए गए हैं. मेरा मकसद सिर्फ लोगों का मनोरंजन कराना है. किसी जाति, धर्म,नाम या नस्ल के आधार पर किसी को नीचा दिखाना या उपहास उड़ाना मेरा मकसद बिलकुल नहीं है.) 

Trending news