जैन बुजुर्ग मर्डर केस: आरोपी का पुलिस ने किया ये हाल, इलाके में हो गई चर्चा, मुस्लिम होने के शक में की थी पिटाई
Advertisement

जैन बुजुर्ग मर्डर केस: आरोपी का पुलिस ने किया ये हाल, इलाके में हो गई चर्चा, मुस्लिम होने के शक में की थी पिटाई

मुस्लिम होने के शक जैन बुजुर्ग की पिटाई मामले में पुलिस ने आरोपी दिनेश कुशवाह को गिरफ्तार कर लिया. मनासा पुलिस ने हथकड़ी लगाकर उसका जुलूस भी निकाला. उसके बाद उसे कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे 25 मई तक के पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया.

जैन बुजुर्ग मर्डर केस: आरोपी का पुलिस ने किया ये हाल, इलाके में हो गई चर्चा, मुस्लिम होने के शक में की थी पिटाई

नीमच: रतलाम के सरसी गांव के 65 वर्षीय बुजुर्ग भंवरलाल चत्तर की हत्या के मामले में मनासा पुलिस ने आरोपी दिनेश कुशवाह को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने हथकड़ी लगाकर मनासा के बाजार में उसका जुलूस भी निकाला. साथ ही आरोपी को घटनास्थल पर ले जाया गया और पूरी घटना के बारे में जानकारी जुटाई गई. इसके बाद उसे कोर्ट में पेश किया गया.

क्या था मामला
बीते दिनों सोशल मीडिया पर एक बुजुर्ग को लगातार थप्पड़ मारने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. जिसमें रतलाम जिले के रहने वाले बुजुर्ग भवरलाल जैन को मुस्लिम होने के शक में आरोपी दिनेश द्वारा थप्पड़ मारे गए थे. जिसके बाद पुलिस को भंवरलाल का शव मारुति शोरूम के पास से मिला था.

25 तारीख तक मिली पुलिस रिमांड
मनासा थाना प्रभारी केएल डांगी ने बताया कि हमारे द्वारा हत्या के आरोपी दिनेश कुशवाहा को न्यायालय में पेश किया गया था. वहां पर हमने न्यायालय से पुलिस रिमांड मांगा. न्यायालय द्वारा 25 तारीख तक की रिमांड मिली है. आरोपी से रिमांड अवधि में पूछताछ की जाएगी. उसके द्वारा किस स्थिति में अपराध किया गया और उक्त अपराध में किसी और व्यक्ति की संलिप्ता है कि नहीं आदि चीजों की जांच की जाएगी.

कैसे सामने आया था मामाल
गुरुवार की शाम मनासा स्थित मारूति शो रूम के पास एक अज्ञात व्यक्ति मृत अवस्था में मिला था, जिसकी शिनाख्त भंवरलाल पिता शांतिलाल चत्तर (65) निवासी ग्राम सरसी जिला रतलाम के रूप में हुई. पुलिस जहां मृतक की शिनाख्ती पश्चात पीएम रिपोर्ट का इंतजार कर अपनी आगे की कार्रवाई में जुटी थी कि इसी बीच शांतिलाल से जुड़ा एक वीडियो वायरल हो गया, जिसमें शांतिलाल से एक युवक मारपीट कर रहा था.

   LIVE TV

Trending news