Indian Railways: अचानक बढ़ी रेल यात्रियों की परेशानी, बदल गए कई गाड़ियों के रूट; देखें लिस्ट
Advertisement

Indian Railways: अचानक बढ़ी रेल यात्रियों की परेशानी, बदल गए कई गाड़ियों के रूट; देखें लिस्ट

Indian Railways News: पूर्वोत्तर रेलवे के लखनऊ (Lucknow) मंडल और पश्चिम मध्य रेलवे के कोटा (Kota) मंडल के कुछ रूट में प्री-नॉन/नॉन इंटरलॉक, दोहरीकरण के कारण एक ट्रेन को रद्द कर दिया गया है. वहीं 14 ट्रेनों के मार्ग बदल (14 Train Routes Changed) गए हैं. ऐसे में भोपाल (Bhopal) मंडल के यात्रियों को परेशान होना पड़ेगा.

Indian Railways: अचानक बढ़ी रेल यात्रियों की परेशानी, बदल गए कई गाड़ियों के रूट; देखें लिस्ट

Indian Railways News: भोपाल। उत्तर प्रदेश के लखनऊ मंडल (Lucknow) में नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के चलते 14 ट्रेनों के रुट में बदलाब (14 Train Routes Changed) किए गए हैं. वहीं राजस्थान के कोटा-रूठियाई रेल खण्ड (Kota) के दोहरीकरण के कारण एक ट्रेन को रद्द कर दिया गया है. ये सभी गाड़ियां भोपाल मंडल (Bhopal) से होकर गुजरने वाली हैं. ऐसे में यहां सफर करने वाले यात्री अगले कुछ दिन तक परेशान हो सकते हैं. हालांकि उन्हें रेलवे के नियमों के अनुसार रिफंड दिया जाएगा.

कहां-कहां हो रहा है काम
पूर्वोत्तर रेलवे के लखनऊ मंडल के डालीगंज-बादशाहनगर-गोमतीनगर-मल्हौर स्टेशनों के बीच दोहरीकरण कार्य के कारण प्री-नॉन/नॉन इंटरलॉक एवं रेल संरक्षा आयुक्त के निरीक्षण के चलते भोपाल मंडल से होकर गुजरने वाली कई गाड़ियों के मार्ग बदले गए हैं. वहीं पश्चिम मध्य रेलवे के कोटा-रूठियाई रेल खण्ड के दोहरीकरण के कारण कोटा और सोगरिया स्टेशन पर चल रहे इंटरलॉकिंग के कारण कई ट्रेनें प्रभावित हुई हैं. इसमें से भोपाल पहुंचने वाले एक ट्रेन है.

Parwal Amazing Benefits: परवल से होते हैं ये 4 चमत्कारी फायदे! इन गंभीर बीमारियों से मिलती है राहत

ये ट्रेन रद्द
- जोधपुर-भोपाल-जोधपुर के बीच चलने वाली गाड़ी संख्या 14813/14814 जोधपुर-भोपाल-जोधपुर एक्सप्रेस को दोनों दिशाओं में अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी

इन ट्रेनों के मार्ग परिवर्तन
- कोचुवेली से 19, 21, 22 एवं 26 फरवरी 2023 को चलने वाली 12512 कोचुवेली-गोरखपुर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग मानकनगर-लखनऊ-मल्हौर के रास्ते चलेगी.

- कोचुवेली से 28 फरवरी एवं 1 मार्च, 2023 को चलने वाली 12512 कोचुवेली-गोरखपुर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग कानपुर-प्रयागराज-प्रतापगढ़-सुल्तानपुर-अयोध्या-गोरखपुर के रास्ते चलेगी.

- गोरखपुर से 23, 24, एवं 26 फरवरी 2023 को चलने वाली 12511 गोरखपुर-कोचुवेली एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग मल्हौर-लखनऊ-मानकनगर के रास्ते चलेगी.

- गोरखपुर से 02 एवं 03 मार्च, 2023 को चलने वाली 12511 गोरखपुर-कोचुवेली एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग अयोध्या-सुल्तानपुर-प्रतापगढ़-प्रयागराज-कानपुर सेन्ट्रल के रास्ते चलेगी.

- एर्नाकुलम से 24 फरवरी 2023 को चलने वाली 12522 एर्नाकुलम-बरौनी एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग मानकनगर-लखनऊ-मल्हौर के रास्ते चलेगी.

- बरौनी से 20 एवं 27 फरवरी, 2023 को चलने वाली 12521 बरौनी-एर्नाकुलम एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग मल्हौर-लखनऊ-मानकनगर के रास्ते चलेगी.

- यशवंतपुर से 20 एवं 27 फरवरी, 2023 को चलने वाली 12592 यशवंतपुर-गोरखपुर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग मानकनगर-लखनऊ-मल्हौर के रास्ते चलेगी.

- गोरखपुर से 25 फरवरी, 2023 को चलने वाली 12591 गोरखपुर-यशवंतपुर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग मल्हौर-लखनऊ-मानकनगर के रास्ते चलेगी.

- गोरखपुर से 22 फरवरी एवं 01 मार्च, 2023 को चलने वाली 12589 गोरखपुर-सिकन्दराबाद एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग मल्हौर-लखनऊ-मानकनगर के रास्ते चलेगी.

- गोरखपुर से 27 फरवरी, 2023 को चलने वाली 22533 गोरखपुर-यशवंतपुर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग मल्हौर-लखनऊ-मानकनगर के रास्ते चलेगी.

- यशवंतपुर से 01 मार्च, 2023 को चलने वाली 22534 यशवंतपुर-गोरखपुर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग मानकनगर-लखनऊ-मल्हौर के रास्ते चलेगी.

- गोरखपुर से 28 फरवरी से 02 मार्च, 2023 तक चलने वाली 20104 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग मल्हौर-लखनऊ-मानकनगर के रास्ते चलेगी.

- गोरखपुर से 28 फरवरी, 2023 को चलने वाली 22922 गोरखपुर-बान्द्रा टर्मिनस एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग बुढ़वल-सीतापुर-बरेली-कासगंज के रास्ते चलेगी.

- बान्द्रा टर्मिनस से 19 एवं 26 फरवरी, 2023 को चलने वाली 22921 बान्द्रा टर्मिनस-गोरखपुर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग कासगंज-बरेली-सीतापुर-बुढ़वल के चलेगी.

Trending news