Rail Accident in Ratlam: रतलाम-मुंबई के बीच मालगाड़ी के 16 डिब्बे पटरी से उतर गए, इस वजह से ओवर हेड इलेक्टिक के तार भी टूट गए हैं. जिससे रतलाम से लेकर मुंबई का दोनों दिशा में रेल यातायात ठप हो गया है.
Trending Photos
रतलाम: रतलाम रेल मंडल में बड़ी रेल दुर्घटना (Rail Accident in Ratlam) हुई है. एक मालगाड़ी दाहोद के पास डिरेल हुई है. मालगाड़ी के 16 डिब्बे पटरी से उतर गए. इस दुर्घटना में ट्रैक व बिजली लाइन पूरी तरह प्रभावित हुई है. देर रात से ही ट्रैक मरम्मत का कार्य जारी है, लेकिन अभी तक मुम्बई रेल मार्ग शुरू नहीं हो सका है. अप और डाउन दोनों ट्रैक क्षतिग्रस्त हुए है.
LIVE: मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़ की बड़ी खबरें, एक क्लिक में जानें लेटेस्ट अपडेट
बता दें कि रतलाम रेल मंडल के रतलाम-दाहोद के बीच मंगल मोहड़ी और लिमखेड़ा के बीच रतलाम से चली मालगाड़ी के 16 डिब्बे पटरी से उतर गए है. रेलवे के अनुसार रेल दुर्घटना करीब 12 बजकर 40 मिनट पर हुई है.
Gujarat | A goods train derailed near Mangal Mahudi railway station in Dahod district at around 1 am earlier today. Rail traffic movement disrupted. Further details are awaited. pic.twitter.com/ankjEtB3fl
— ANI (@ANI) July 18, 2022
दोनों दिशाओं के तार टूट गए
तेज गति से चल रही मालगाड़ी के पटरी से उतरे डिब्बे इस कदर उलझे है कि बिजली से ट्रेन को चलाने का काम करने वाले ओएचई याने की ओवर हेड इलेक्ट्रिक तार भी टूट गए है. बिजली के तार दोनों दिशा से टूटे है. यानी रतलाम से मुंबई जाने वाली रेल लाइन और मुंबई से रतलाम आने वाली रेल लाइन, दोनों दिशा में बिजली के तार टूट गए है.
Nagar Nigam Result : पीएम मोदी ने जताया MP की जनता का आभार, यहां देखें 11 निकायों के पूरे नतीजे
मरम्मत का कार्य जारी
रेल दुर्घटना की सूचना मिलते ही रतलाम रेल मंडल से रखरखाव के लिए दल रवाना कर दिया गया है. मरम्मत का कार्य जारी है.