Indian Railways: मालगाड़ी के 16 डिब्बे पटरी से उतरे, रतलाम से मुंबई के बीच रेल यातायात ठप
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh1262510

Indian Railways: मालगाड़ी के 16 डिब्बे पटरी से उतरे, रतलाम से मुंबई के बीच रेल यातायात ठप

Rail Accident in Ratlam: रतलाम-मुंबई के बीच मालगाड़ी के 16 डिब्बे पटरी से उतर गए, इस वजह से ओवर हेड इलेक्टिक के तार भी टूट गए हैं. जिससे रतलाम से लेकर मुंबई का दोनों दिशा में रेल यातायात ठप हो गया है. 

Indian Railways: मालगाड़ी के 16 डिब्बे पटरी से उतरे, रतलाम से मुंबई के बीच रेल यातायात ठप

रतलाम: रतलाम रेल मंडल में बड़ी रेल दुर्घटना (Rail Accident in Ratlam) हुई है. एक मालगाड़ी दाहोद के पास डिरेल हुई है. मालगाड़ी के 16 डिब्बे पटरी से उतर गए.  इस दुर्घटना में ट्रैक व बिजली लाइन पूरी तरह प्रभावित हुई है. देर रात से ही ट्रैक मरम्मत का कार्य जारी है, लेकिन अभी तक मुम्बई रेल मार्ग शुरू नहीं हो सका है. अप और डाउन दोनों ट्रैक क्षतिग्रस्त हुए है.

LIVE: मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़ की बड़ी खबरें, एक क्लिक में जानें लेटेस्ट अपडेट

बता दें कि रतलाम रेल मंडल के रतलाम-दाहोद के बीच मंगल मोहड़ी और लिमखेड़ा के बीच रतलाम से चली मालगाड़ी के 16 डिब्बे पटरी से उतर गए है. रेलवे के अनुसार रेल दुर्घटना करीब 12 बजकर 40 मिनट पर हुई है. 

दोनों दिशाओं के तार टूट गए
तेज गति से चल रही मालगाड़ी के पटरी से उतरे डिब्बे इस कदर उलझे है कि बिजली से ट्रेन को चलाने का काम करने वाले ओएचई याने की ओवर हेड इलेक्ट्रिक तार भी टूट गए है. बिजली के तार दोनों दिशा से टूटे है. यानी रतलाम से मुंबई जाने वाली रेल लाइन और मुंबई से रतलाम आने वाली रेल लाइन, दोनों दिशा में बिजली के तार टूट गए है.

Nagar Nigam Result : पीएम मोदी ने जताया MP की जनता का आभार, यहां देखें 11 निकायों के पूरे नतीजे

मरम्मत का कार्य जारी
रेल दुर्घटना की सूचना मिलते ही रतलाम रेल मंडल से रखरखाव के लिए दल रवाना कर दिया गया है. मरम्मत का कार्य जारी है.

Trending news