Hindi Diwas 2022 Whatsapp Message: आज के जमाने में किसी भी खास मौके की शुभकामनाएं शानदार मैसेजों के माध्यम से दी जाती है.साथ ही आप सोशल मीडिया पर प्लेटफार्म पर इनको स्टेटस पर भी लगा सकते हैं.
Trending Photos
Hindi Diwas 2022 Wishes: 14 सितंबर को हिंदी दिवस हर साल मनाया जाता है. गौरतलब है कि आज के जमाने में सब लोग किसी भी खास मौके पर शुभकामनाएं सोशल मीडिया प्लेटफार्म्स पर अपने दोस्तों यारों को भेजना पसंद करते हैं तो हिंदी दिवस के मौके पर भी आप अपने रिलेटिव और फ्रेंड्स को हिंदी दिवस की शुभकामनाएं नीचे दिए कुछ गए कुछ शानदार मैसेजों से भेज सकते हैं.बता दें कि इनको आप अपने व्हाट्सएप,फेसबुक और दूसरे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स के स्टेटस पर भी लगा सकते हैं.
1.सारे देश की आशा है,
हिन्दी अपनी भाषा है.
जात-पात के बंधन को तोड़े,
हिन्दी सारे देश को जोड़े.
हिन्दी दिवस की शुभकामनाएं 2022.
2.हिंदी दिवस पर हमने ठाना है,
लोगों में हिंदी का स्वाभिमान जगाना है,
हम सब का अभिमान है हिंदी,
भारत देश की शान है हिंदी.
हिन्दी दिवस की शुभकामनाएं 2022.
3.हमारी एकता और अखंडता ही हमारे देश की पहचान है,
हिंदुस्तान हैं हम और हिंदी हमारी जुबान है.
हिन्दी दिवस की शुभकामनाएं 2022.
4.है भारत की आशा हिन्दी
है भारत की भाषा हिंदी
हिंदी दिवस पर आप सभी
को हार्दिक शुभकामनाएं 2022.
5.गर्व हमें है हिंदी पर,
शान हमारी हिन्दी है.
कहते-सुनते हिन्दी हम,
पहचान हमारी हिन्दी है.
हिन्दी दिवस की शुभकामनाएं 2022.
6.हिन्दी भाषा नहीं भावों की अभिव्यक्ति है, यह मातृभूमि पर मर मिटने की भक्ति है.
हिन्दी दिवस की शुभकामनाएं 2022.
7.हिन्दी मेरा ईमान है, हिन्दी मेरी पहचान है, हिन्दी हूं मैं वतन भी, मेरा प्यारा हिंदुस्तान है.
हिन्दी दिवस की शुभकामनाएं 2022.
8.भारत मां के भाल पर सजी स्वर्णिम बिंदी हूं,मैं भारत की बेटी आपकी अपनी हिन्दी हूं.
हिन्दी दिवस की शुभकामनाएं 2022.
9.वक्ताओं की ताकत भाषा,
लेखक का अभिमान हैं भाषा.
भाषाओं के शीर्ष पर बैठी,
मेरी प्यारी हिंदी भाषा.
हिन्दी दिवस की शुभकामनाएं 2022
10.हर भारतीय की शक्ति है हिन्दी,
एक सहज अभिव्यक्ति है हिन्दी.
हिन्दी दिवस की शुभकामनाएं 2022