MP News: मध्य प्रदेश में शाढ़ौरा रेलवे क्रॉसिंग पर स्लीपर बस के फाटक से गुजरते समय बड़ा हादसा टला. बस में बैठे करीब 100 लोगों की जान बाल-बाल बची.
Trending Photos
Ashoknagar News: मध्य प्रदेश के गुना-अशोकनगर रोड के शाढ़ौरा रेलवे क्रॉसिंग पर रेलवे गेटमैन की बड़ी लापरवाही सामने आई है. मंगलवार रात स्लीपर बस से भरी बस दो ट्रेनों से टकराते-टकराते बची है. दरअसल एक स्लीपर बस अशोक नगर से इंदौर जा रही थी. तभी जब वह रेलवे फाटक से गुजरने ही वाले ही थी कि बस में बैठे ड्राइवर ने देखा कि दोनों रेलवे ट्रेक पर दोनों ओर से ट्रेन आ रही है. तो बस ड्राइवर ने तुरंत बस को पीछे किया. इसी समय घटना को भांप दोनो ट्रेनों के चालको ने भी ट्रेन रोक दी. बता दें कि रेलवे गेटमैन फाटक बंद करना भूल गया था. गेटमैन की इस बड़ी चूक से 80 लोगों की जान को खतरा हो गया था.
हंगामा होने पर किया फाटक बंद
दुर्घटना होते-होते इसलिए बची क्योंकि बस ड्राइवर का ध्यान अचानक दोनों ओर से आ रही ट्रेनों की जलती हुई लाइट पर पड़ी. चालक ने इसको देख तुरंत बस को पीछे किया. इसी समय एक कार का भी एक्सीडेंट होते-होते बचा. क्योंकि रेलवे फाटक को क्रॉस करने के लिए बस के सामने की तरफ से भी एक कार आ रही थी. लेकिन कार के ड्राइवर ने भी अपनी कार को समय रहते पीछे कर लिया. इसी समय जब बस में बैठी सवारियों ने चिल्लाना शुरू किया तो तुरंत गेटमैन ने फाटक को बंद कर दिए.
गेटमैन को लोगों ने जमकर सुनाया
इस घटना के बाद अशोकनगर की तरफ से आ रही मालगाड़ी के लोको पायलट ट्रेन से नीचे उतरे और रेलवे गेटमैन को सुनाया. जब बस ड्राइवर ने बस को पिछे लिया तब जाकर सभी को दुर्घटना टलने की राहत मिली. बता दें कि इस घटना का वीडियो भी देखने को मिला है. इसमें साफ देखा जा सकता है कि कैसे बस यात्री नीचे उतरकर गेटमैन को इतनी बड़ी लापरवाही के लिए फटकार मार रहे हैं. प्रत्यक्षदर्शियों की जानकारी के अनुसार फाटक का गेटमैन उस समय नशे की हालत में था. लेकिन बस चालक की सूझबूझ से सवारियों की जान बच गई.
रेलवे अधिकारी ध्यान दें
गुना-अशोकनगर रोड पर हुई इस घटना से लोगों में गुस्सा है. करीब 100 लोगों की जान खतरे में पड़ सकती थी. बता दें कि जिस जगह पर यह हादसा बाल-बाल बचा है. वह काफी व्यस्त इलाका है. यहां लगातार वाहनों की आवाजाही रहती है. ऐसे रेलवे गेटमैनों पर कार्रवाई होनी चाहिए. ताकि भविष्य में कोई भी ऐसी लापरवाही करने से भी डरे. रेलवे अधिकारियों को ऐसी लापरवाही पर ध्यान देने और सख्त नियम बनाने की जरूरत है.
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!