MP के मऊगंज में बवाल; JCB लेकर अतिक्रमण हटाने पहुंचे भाजपा विधायक गिरफ्तार, बनी तनाव की स्थिति
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2521593

MP के मऊगंज में बवाल; JCB लेकर अतिक्रमण हटाने पहुंचे भाजपा विधायक गिरफ्तार, बनी तनाव की स्थिति

MP News: एमपी के मऊगंज में पुलिस ने भाजपा विधायक को गिरफ्तार किया है. बता दें कि विधायक अतिक्रमण की जमीन को खाली कराने के लिए जेसीबी और समर्थकों के साथ पहुंचे थे, इस दौरान हंगामा शुरु हो गया. 

MP के मऊगंज में बवाल; JCB लेकर अतिक्रमण हटाने पहुंचे भाजपा विधायक गिरफ्तार, बनी तनाव की स्थिति

MP News: मध्य प्रदेश के मऊगंज जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. बता दें कि यहां पर अतिक्रमण हटाने को लेकर बड़ा विवाद हो गया है, जिसके बाद विधायक की गिरफ्तारी भी हो गई है, मिली जानकारी के अनुसार पता चला है कि अतिक्रमण हटाने के लिए भाजपा विधायक जेसीबी और समर्थकों के साथ खुद पहुंच गए थे, गिरफ्तारी के बाद तनाव की स्थिति बनी हुई है, तीन दिन से अतिक्रमण हटाने को लेकर देवरा महादेवन मंदिर परिसर में धरना प्रदर्शन चल रहा था. 

विधायक गिरफ्तार
मऊगंज जिले में अतिक्रमण हटाने को लेकर बड़ा विवाद हो गया है. इसके बाद पुलिस ने भाजपा विधायक को गिरफ्तार किया है. मिली जानकारी के अनुसार पता चला है कि विधायक अतिक्रमण हटाने के लिए जेसीबी और समर्थकों के साथ खुद पहुंच गए थे. इसके अलावा जानकारी है कि अगजनी की भी घटना भी हुई है, बताया जा रहा है कि मुस्लिम लोगों के धान के पैरा में आग लगा दी गई है. बीते दिन दिन से तीन दिन से अतिक्रमण हटाने को लेकर देवरा महादेवन मंदिर परिसर में धरना प्रदर्शन चल रहा था. 

आज भाजपा विधायक धरना स्थल पर पहुंचे और अतिक्रमणकारियों की बाउंड्री बाल गिराने की शुरुआत हुई तो मामला बिगड़ गया, लोग लाठी डंडा लेकर आमने-सामने हो गए. फिर 5 बजे जेसीबी मशीन बुलाई गई और जैसे ही मशीन बाउंड्री बाल तोड़ने के लिए आगे बढ़ी तो पत्थर बाजी शुरू हो गई, पुलिस अधीक्षक रसना ठाकुर ने अपने कर्मचारियों के साथ विधायक को गिरफ्तार करते हुऐ वज्र वाहन में बैठा लिया है, उन्हें रीवा में नजर बंद करके रखा गया है. मंदिर परिसर में करीब 500 से ज्यादा लोग मौजूद थे. 

जैसे ही अतिक्रमण हटाने की जानकारी मुस्लिम समुदाय को लगी उस समुदाय के लोग भी मौके पर जुट गए, ऐसे में जमकर पत्थर बाजी और नारेबाजी भी हुई. स्थिति को काबू में करने के लिए भारी पुलिस बल भेजा गया. फोर्स ने भीड़ को खदेड़ा और जिस जगह को लेकर विवाद हो रहा है वहां पर भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती है. 

ये भी पढ़ें: MP में 8 टीचरों पर इस वजह से गिरी गाज, पुलिस में दर्ज हुई शिकायत, किया था ये काम

मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें  MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश  की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news