MP News: रायसेन जिले में मजदूरों से भरा एक ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया, जिसकी वजह से इसमें सवार 25 मजदूर घायल हो गए हैं. घायलों में 7 की हालत गंभीर बताई जा रही है.
Trending Photos
MP News: मध्य प्रदेश के रायसेन जिले से एक सड़क हादसे से जुड़ी हुई खबर सामने आ रही है. बता दें कि यहां पर सिलवानी सागर मार्ग पर सियरमऊ के पास धान काटने जा रहे मजदूरों से भरा एक टाटा मिनी ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया. ट्रक पलटने की वजह से 25 मजदूर घायल हो गए हैं. हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने मजदूरों को बाहर निकाला जिन्हें अस्पताल भेजा गया है. घायलों में 7 की हालत गंभीर बताई जा रही है.
हुआ हादसा
रायसेन जिले के सिलवानी सागर मार्ग पर सियरमऊ के पास धान काटने जा रहे मजदूरों से भरा एक टाटा मिनी ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया, ट्रक में करीब 35 मजदूर सवार थे, जिनमें से 25 मजदूर घायल हो गए हैं, मजदूर सागर जिले के जैसीनगर से सिलवानी की ओर धान काटने जा रहे थे, मजदूरों के अनुसार, ट्रक के आगे एक अन्य वाहन धीमी गति से चल रहा था, इसे देखते हुए ट्रक चालक ने वाहन की गति धीमी करने की कोशिश की, लेकिन ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया.
घटना के तुरंत बाद स्थानीय लोगों ने मौके पर पहुंचकर मजदूरों को मिनी ट्रक से बाहर निकाला, राहगीरों की मदद से ट्रक को सीधा किया गया, हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए सिविल अस्पताल भेजा गया है इसमें 7 की हालत गंभीर है, उन्हें रायसेन जिला अस्पताल रेफर किया गया है, जबकि अन्य घायलों का इलाज सिलवानी के अस्पताल में चल रहा है. पुलिस ने इस हादसे की जांच शुरू कर दी है.
ये भी पढ़ें: MP में 8 टीचरों पर इस वजह से गिरी गाज, पुलिस में दर्ज हुई शिकायत, किया था ये काम
अन्य हादसा
इसके अलावा खरगोन जिले के बलवाड़ा घाट पर तेज रफ्तार यात्री बस अनियंत्रित होकर पलट गई. बस पलटने की वजह से एक बाइक सवार की मौत हो गई, गनीमत ये रही की बस पेड़ो की ओट से रुक गई और खाई में गिरने से बच गई, बस में 40 यात्री सवार थे, जिसमें एक दर्जन यात्रियों को मामूली चोटें आई है.
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!