Gold Price in Bhopal 1 August:सराफा बाजार में अपडेट हुए सोने-चांदी के दाम,जानें भोपाल में क्या है आज का रेट?
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh1282760

Gold Price in Bhopal 1 August:सराफा बाजार में अपडेट हुए सोने-चांदी के दाम,जानें भोपाल में क्या है आज का रेट?

Gold Price Today Bhopal 22 Carat: सराफा बाजार के अनुसार आज भोपाल में सोने और चांदी दोनों के दामों में ही बढ़ोतरी नहीं हुई है.

Gold Price Today Bhopal

Gold Price in Bhopal Today 1 August: अगर आज आप सोने चांदी की खरीदारी करना चाहते हैं तो आज के भोपाल सराफा बाजार के दाम अपडेट हो गए हैं. अगस्त के महीने की पहली तारीख में अगर आप सोना खरीदना चाहते हैं तो आपको आज,कल के मुकाबले ₹1 भी ज्यादा खर्च करने की जरूरत नहीं पड़ेगी क्योंकि आज सोने के दाम में ₹1 की बढ़ोतरी नहीं हुई है और कल की तरह ही आज  1 ग्राम 22 कैरेट सोने की कीमत (Gold Price Today Bhopal 22 Carat) ₹ 4,818 है. यानी कीमतों में एक रुपये की भी बढ़ोतरी नहीं हुई है. इसी तरह 24 कैरेट सोने की कीमत में कोई भी बढ़त नहीं हुई है.

24 कैरेट सोने की कीमत
वहीं अगर 24 कैरेट सोने के भाव (Gold Price Today Bhopal 24 Carat) की बात करें तो कल की तरह ही 8 ग्राम 24 कैरेट सोने का भाव आज भोपाल सराफा बाजार में  ₹ 40,472 है. कल भी यह ₹ 40,472 था. यानी कीमतों में 1 रुपये की भी बढ़त नहीं हुई है. इसी तरह 1 ग्राम 24 कैरेट सोने की कीमत ₹ 5,059 है, कल भी यह ₹ 5,059 थी. इसमें 1 रुपये की  भी वृद्धि नहीं हुई है. यानी कीमतों में बढ़ोतरी नहीं हुई है. इसलिए अगर आप आज सोना खरीदते हैं तो आपको ज्यादा पैसे खर्च नहीं करने पड़ेगे. 

चांदी की कीमत में भी कोई बदलाव नहीं
वहीं अगर आज चांदी के रेट की बात करें तो आज चांदी के दाम में भी कोई बदलाव नहीं हुआ है. आज एक ग्राम चांदी (1 Gram Silver Price Today Bhopal) की कीमत ₹63.7 है, जबकि कल भी इसकी कीमत ₹63.7 थी. यानी कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है. एक किलो चांदी की छड़ की कीमत आज ₹ 63,700 है, कल भी ये ₹ 62,700 थी. इसलिए एक किलो चांदी में कोई उछाल नहीं हुआ है.

Gold-Silver Price in Bhopal 31 July: जानें भोपाल में सोना खरीदना हुआ महंगा या सस्ता, चांदी की कीमत में बड़ा उछाल

क्या होता है 22 और 24 कैरेट सोने में अंतर
24 कैरेट गोल्ड 99.9 प्रतिशत शुद्ध होता है और 22 कैरेट लगभग 91 प्रतिशत शुद्ध होता है. 22 कैरेट गोल्ड में 9% अन्य धातु जैसे तांबा, चांदी, जिंक मिलाकर जेवर तैयार किया जाता है. जबकि 24 कैरेट सोना सबसे शुद्ध होता है, बता दें कि 24 कैरेट सोने के आभूषण नहीं बनाए जा सकते. इसलिए ज्यादात्तर दुकानदार 22 कैरेट में सोना बेचते हैं.

Trending news