Viral Jokes: लड़की ने बताई लड़के से बदलने की वजह, पढ़कर नहीं रुकेगी हंसी
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh1200889

Viral Jokes: लड़की ने बताई लड़के से बदलने की वजह, पढ़कर नहीं रुकेगी हंसी

सुखमय जीवन जीने के लिए हंसना जरूरी होता है. विशेषज्ञों की माने तो हंसने से मानसिक तनाव दूर होता है. लेकिन हम आज आधुनिकता के दौर में खुद को इतना व्यस्त कर लिए हैं, कि आखिरी बार कब हंसे थें. ये भी भूल जाते हैं. हमें हंसने के लिए कोई न कोई वजह जरूर होनी चाहिए.

Viral Jokes: लड़की ने बताई लड़के से बदलने की वजह, पढ़कर नहीं रुकेगी हंसी

majedar jokes: सुखमय जीवन जीने के लिए हंसना जरूरी होता है. विशेषज्ञों की माने तो हंसने से मानसिक तनाव दूर होता है. लेकिन हम आज आधुनिकता के दौर में खुद को इतना व्यस्त कर लिए हैं, कि आखिरी बार कब हंसे थें. ये भी भूल जाते हैं. हमें हंसने के लिए कोई न कोई वजह जरूर होनी चाहिए. ऐसे में हम आपको हंसाने के लिए रोजाना की तरह आज भी कुछ ऐसे मजेदार जोक्स viral jokes लेकर आएं हैं. जिसे पढ़ने के बाद आप हंस हंस कर लोटपोट हो जाएंगे. चलिए शुरू करते हैं, हंसने हंसाने का सिलसिला.

1. पत्नी- लगता है मेरी बेटी 
किसी लड़के से सेट
हो गई है..
पति- तुमको कैसे पता?
पत्नी- काफी दिनों से 
रिचार्ज के पैसे नहीं 
मांग रही है.

2. डॉक्टर ने मरीज की जांच करने
के बाद कहा...
सर आपको कोई पुरानी बीमारी 
है.
जो आपके शरीर को धीरे-धीरे
खा रही है.....
मरीज- डॉक्टर साहब थोड़ा
धीरे बोलिए, वो बाहर बैठी है.

 

3.संता की मां बीमार थी, वह
अपनी मां को हास्पिटल
ले गया..
डॉक्टर ने कहां- पांच टेस्ट होंगे?
संता जोर-जोर से रोने लगा
हे भगवान! अब क्या होगा..
मेरी मां अनपढ़ है..
तब डॉक्टर ने बोला अरे मुर्ख
वो बीमारी की जांच होगी.

4. BAR में दो लोग दारू पी रहे थे.
एक जो पूरा टून्न हो गया था, बोला..
यार तेरी मां बहुत सुंदर है, मुझे वो
बहुत अच्छी लगती है, मरता हूं उस पर
इस उम्र में भी हीरोइन लगती है..
BAR में एकदम सन्नाटा छा गया
सब लोग सोचने लगे अब जबरजस्त
लफड़ा होगा..
तभी दूसरा उठा और बोला-
घर चलों, आपको दारु चढ़ 
गई है, पापा....

5. ब्वायफ्रेंड- तुम बिलकुल बदल गई हो..
पहले जैसी बिलकुल नहीं हो..
गर्लफ्रेंड- अब क्रीम खत्म हो गया तो 
मैं क्या करुं?

आज का व्यंगात्मक ज्ञान- हेलमेट और पत्नी का स्वभाव एक जैसे होता है... सर पर चढ़ा कर रखोगे तो जान बची रहेगी..

(disclaimer: यहां दिए गए चुटकुले सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर वायरल हो रहे कंटेट से लिए गए हैं. मेरा मकसद सिर्फ लोगों का मनोरंजन कराना है. किसी जाति, धर्म, स्थान, नाम या नस्ल के आधार पर किसी को नीचा दिखाना या उपहास उड़ाना मेरा मकसद बिलकुल नहीं है.)

LIVE TV

Trending news