Chhattisgarh Naxalite Attack: छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित जिले बीजापुर से एक बड़ी खबर सामने आई है. बता दें कि यहां पर बड़ा नक्सली हमला हुआ है, यहां पर IED ब्लास्ट में एक ड्राइवर सहित 9 की शहादत की खबर सामने आ रही है.
Trending Photos
Chhattisgarh Naxalite Attack: छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित जिले बीजापुर से एक बड़ी खबर सामने आई है. बता दें कि IED ब्लास्ट में एक ड्राइवर सहित 9 के शहीद होने की खबर सामने आ रही है. वहीं दो जवान गंभीर रूप से घायल हैं, मिली जानकारी के अनुसार नक्सलियों ने जवानों से भरे वाहन को उड़ाया है. मामला कुटरू क्षेत्र के बेदरे का बताया जा रहा है, बताया जा रहा है कि नारायणपुर मुठभेड़ से जवान वापस लौट रहे थे, DRG जवान के जवान स्कार्पियो वाहन में थे. मामले को लेकर आईजी बस्तर के द्वारा नजर रखी जा रही है, आईजी पुलिस कॉर्डिनेशन के वार रूम में मौजूद हैं. हमले को लेकर नक्सल ऑपरेशन एडीजी विवेकानंद सिन्हा ने पुष्टि की है, विवेकानंद सिन्हा ने जी मीडिया से टेलीफोनिक बातचीत में कहा कि जवान लौट रहे थे उसी वक्त आईईडी ब्लास्ट हुआ है. इस दौरान 8 जवान और एक ड्राइवर के शहीद होने की अभी खबर सामने आ रही है, सभी जवान दंतेवाड़ा के हैं.
बीजापुर (छत्तीसगढ़) में IED ब्लास्ट में DRG के जवानों को खोने की सूचना से अत्यंत दु:खी हूँ। वीर जवानों के परिजनों के प्रति गहरी संवेदनाएँ व्यक्त करता हूँ। इस दुःख को शब्दों में व्यक्त कर पाना असंभव है, लेकिन मैं विश्वास दिलाता हूँ कि हमारे जवानों का बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा। हम… — Amit Shah (@AmitShah) January 6, 2025
बीजापुर, छत्तीसगढ़ में सुरक्षा बलों पर हुआ नक्सली हमला निन्दनीय है। देश की सुरक्षा में सर्वोच्च बलिदान देने वाले वीर जवानों के शोक-संतप्त परिवारजनों के प्रति मैं गहन संवेदनाएं व्यक्त करती हूं। हमारा देश नक्सलवाद को समूल समाप्त करने के लिए संकल्पबद्ध है। — President of India (@rashtrapatibhvn) January 6, 2025
Bijapur : बीजापुर में बहुत बड़ा नक्सली हमला, नक्सली हमले में 9 जवान शहीद Bijapur NaxaliteAttack ZeeMPCG
For More Updates : https://t.co/oiLbRU10Eb pic.twitter.com/CiA8sw7IOc — Zee MP-Chhattisgarh (@ZeeMPCG) January 6, 2025
बीजापुर जिले के कुटरू में नक्सलियों द्वारा किए गए आईईडी ब्लास्ट में 8 जवानों सहित एक वाहन चालक के शहीद होने की खबर अत्यंत दुःखद है।
मेरी संवेदनाएं शहीदों के परिजनों के साथ है। ईश्वर से शहीद जवानों की आत्मा की शांति और शोकाकुल परिजनों को संबल प्रदान करने की प्रार्थना करता हूं।… — Vishnu Deo Sai (@vishnudsai) January 6, 2025
Chhattisgarh | Nine people - eight Dantewada DRG jawans and one driver, lost their lives after their vehicle was blown up by naxals through an IED blast, in Bijapur. They were returning after a joint operation of Dantewada, Narayanpur and Bijapur: IG Bastar pic.twitter.com/hqsDHnr8XT — ANI (@ANI) January 6, 2025
बीजापुर जिले के कुटरू में नक्सलियों द्वारा किए गए आईईडी ब्लास्ट में 8 जवानों सहित एक वाहन चालक के शहीद होने की खबर अत्यंत दुःखद है।
मेरी संवेदनाएं शहीदों के परिजनों के साथ है। ईश्वर से शहीद जवानों की आत्मा की शांति और शोकाकुल परिजनों को संबल प्रदान करने की प्रार्थना करता हूं।… — Vishnu Deo Sai (@vishnudsai) January 6, 2025WATCH राजनंदगांव: छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष रमन सिंह ने बीजापुर IED विस्फोट पर कहा, "नक्सलियों के खिलाफ जब-जब बड़े ऑपरेशन किए जाते हैं वे इस तरह की कायराना हरकत करते हैं... छत्तीसगढ़ सरकार नक्सलवाद के खिलाफ जो कदम उठा रही है उसे और तेज करेगी। सरकार डरने या झुकने वाली नहीं है,… pic.twitter.com/BB0JXHVu2s — ANI_HindiNews (@AHindinews) January 6, 2025
अपडेट-
सीसी सड़क और डामर की सड़क के ज्वाइंट को निशाना बनाकर नक्सलियों ने विस्फोटक बिछाया था. नक्सलियों ने सड़क के दोनों किनारे मौजूद पेड़ों को निशाना बनाकर ब्लास्टिंग ट्रिगर से बलास्ट किया
बताया जा रहा है अबूझमाड़ इलाके में एक दिन पहले रविवार को जवानों ने बड़ा ऑपरेशन किया था. सर्चिंग के बाद फोर्स बोलेरो से अपने कैंप लौट रही थी. इसी दौरान गाड़ी को नक्सलियों ने निशाना बनाया.
WATCH | Raipur: On Bijapur IED blast, Chhattisgarh Dy CM Arun Sao says, " Information about a cowardly attack by Naxalites has come from Bijapur. I express condolences for the Jawans...this is a cowardly action...as Jawans are working towards eliminating naxals...they have done… pic.twitter.com/t4oasGjvrQ
— ANI (@ANI) January 6, 2025