Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ पुलिस भर्ती में विवाद खड़ा हो गया है. अभ्यर्थियों का आरोप है कि माना पुलिस कैंप में फिजिकल टेस्ट में भर्ती प्रक्रिया में भेदभाव किया जा रहा है. इस मामले को लेकर अभ्यर्थियों में नाराजगी है.
Trending Photos
Chhattisgarh Police Recruitment: छत्तीसगढ़ पुलिस भर्ती को लेकर बवाल मचा हुआ है. दरअसल छत्तीसगढ़ पुलिस विभाग में आरक्षकों की भर्ती चल रही है. इसमें आरक्षक चालक के भी पद हैं. रायपुर में ही 27 आरक्षक चालक पदों के लिए भर्ती चल रही है. लेकिन इस भर्ती को लेकर अभ्यर्थियों का आरोप है कि एडमिट कार्ड होने के बावजूद कई अभ्यर्थियों का फिजिकल टेस्ट नहीं लिया गया. जिसके बाद नाराज अभ्यर्थियों ने माना पुलिस कैंप में विरोध प्रदर्शन भी किया. अभ्यर्थियों का कहना है कि जब पद ही नहीं था तो ऑनलाइन फॉर्म क्यों भरे गए. एडमिट कार्ड भी जारी कर दिया गया. अब हमें गुमराह किया जा रहा है और फिजिकल टेस्ट नहीं लिया जा रहा है.
यह भी पढ़ें: पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या पर नक्सलियों ने जारी किया प्रेस नोट, किया समर्थन का ऐलान
फिजिकल टेस्ट में भेदभाव का आरोप
दरअसल छत्तीसगढ़ पुलिस भर्ती को लेकर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. आरक्षक चालक की भर्ती निकाली गई है. लेकिन एडमिट कार्ड होने के बावजूद सीट न होने की बात कहकर फिजिकल टेस्ट नहीं लिया जा रहा है. ओबीसी और जनरल के पद न होने का हवाला दिया जा रहा है. जिसके बाद अभ्यर्थी काफी नाराज हैं और फिजिकल टेस्ट में भेदभाव का आरोप लगाते हुए अभ्यर्थी सड़कों पर उतरकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. बता दें कि ये भर्ती माना पीटीएस पुलिस में हो रही है.
यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में पड़ रही कड़ाके की ठंड, अंबिकापुर रहा सबसे सर्द, शीतलहर की चपेट में सरगुजा
माना कैंप में पुलिस विभाग में भर्ती प्रक्रिया जारी
गौरतलब है कि माना कैंप में पुलिस विभाग में ड्राइवर के रिक्त पद के लिए भर्ती प्रक्रिया चल रही है. जहां ड्राइवर बनने के लिए प्रदेश के युवा शामिल हुए हैं. इन अभ्यर्थियों का आरोप है कि उन्हें एडमिट कार्ड तो जारी कर दिए गए हैं, लेकिन उन्हें भर्ती प्रक्रिया में शामिल नहीं किया जा रहा है. वहीं एडमिट कार्ड वाले अभ्यर्थियों का आरोप है कि सीट न होने का बहाना बनाकर उन्हें परीक्षा नहीं देने दी जा रही है. इससे उनमें रोष है.
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!