mp news-अशोकनगर में नए साल हुई हत्या का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. हत्यारा कोई नहीं बल्कि मृतक युवक को दोस्त ही निकला.
Trending Photos
madhya pradesh news-मध्यप्रदेश के अशोकनगर में नए साल पर हुए ब्लाइंड मर्डर का पुलिस ने खुलासा कर दिया. पुलिस ने 80 घंटे के भीतर की हत्या की गुत्थी सुलझा ली है, एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. अपनी प्रेमिका के प्यार में पागल आशिक ने अपने ही दोस्त को मौत के घाट उतार दिया. हत्या के बाद शव को पटरी के किनारे छोड़कर आरोपी फरार हो गया.
आरोपी ने प्रेमिका से संबंध के शक में दोस्त की हत्या की वारदात को अंजाम दिया था.
क्या है मामला
अशोक नगर के विदिशा रोड बाईपास स्थित रेलवे पटरी के पास 1 जनवरी को एक शव बरामद हुआ था. मृतक की पहचान अंकित नरवरिया के रूप में हुई थी, जो अशोकनगर के वर्धमान स्कूल के पास गौशाला का निवासी था. पुलिस को घटनास्थल से एक पिस्टल जैसा लाइटर और एक गुप्ती भी मिली थी. आरोपी की पहचान के लिए पुलिस ने सीसीटीवी और साइबर सेल की मदद ली. पुलिस जांच में सामने आया कि आखिरी बार मृतक के साथ उसके दोस्त आशीष सोनी को देखा गया था.
दोस्त को किया गिरफ्तार
पुलिस ने शक के आधार पर दोस्त आशीष सोनी को गिरफ्तार किया. शुरूआत में आशीष ने 4-5 अज्ञात बदमाशों पर आरोप लगाया. लेकिन जब पुलिस ने सख्ती से उससे पूछताछ की तो वह टूट गया और अपना जुर्म कबूल कर लिया. उसने पुलिस को बताया कि वह अपने दोस्त और गर्लफ्रेंड के बीच संबंध होने का शक करता था.
नए साल पर की हत्या
आशीष नई साल पर पार्टी का कहकर दोस्त अंकित को साथ लेकर गया. वह अपने साथ नकली पिस्टल, डंडा और गुप्ती लेकर गया था. नकली पिस्टल से उसने अंकित को धमकाकर पूछताछ की साथ ही डंडे और गुप्ती से उसपर हमला करता रहा. शक के चलते उसने अपने दोस्त की डंडे-गुप्ती से पीट-पीटकर उसकी हत्या कर दी और फरार हो गया.
चैट पढ़ पढ़कर मारता रहा
हत्या से पहले आरोपी आशीष सोनी अपने दोस्त का मोबाइल छीनकर अपनी प्रेमिका के व्हाट्सएप चैट को पढ़ता रहा और लगातार पूछताछ करने के साथ-साथ मारपीट करता रहा. मारपीट के बीच धमकी देते हुए अंकित से पूछता रहा कि क्या तुम्हारे संबंध थे?. हत्या की वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी अंकित की बाइक लेकर वह गुना भाग गया. वहां पीजी कॉलेज की पार्किंग में बाइक को छुपा कर बस से भोपाल चला गया. इसके बाद भोपाल से ट्रेन में अशोकनगर आया.
यह भी पढ़े-मनचले हो जाएं सावधान, लड़कियों को छूने से लगेगा 440 वोल्ट का झटका, जानें कैसे
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!