Big Explosion in Morena​: मुरैना की पटाखा गोदाम में विस्फोट, ब्लास्ट में 4 मौतों का पुष्टि, बचाव जारी
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh1403278

Big Explosion in Morena​: मुरैना की पटाखा गोदाम में विस्फोट, ब्लास्ट में 4 मौतों का पुष्टि, बचाव जारी

Big Explosion in Morena​: मध्य प्रदेश के मुरैना में दिवाली से पहले बड़ा हादसा हो गया है. बानमोर नगर में जैतपुर रोड पर स्थित एक पटाखा गोदाम में विस्फोट हो गया है. इसमें कई लोगों के मौत की आशंका है.

Big Explosion in Morena​: मुरैना की पटाखा गोदाम में विस्फोट, ब्लास्ट में 4 मौतों का पुष्टि, बचाव जारी

Big Explosion in Morena​: मुरैना। दिवाली से पहले मध्य प्रदेश के मुरैना में बड़ा हादसा सामने आया है. यहां एक पटाखा गोदाम में विस्फोट हो गया है. धमाके में मकान पूरी तरह से ध्वस्त हो गया है. बताया जा रहा है मलबे में कई लोग दबे हैं, फिलहाल 4 लोगों का मौत की पु्ष्टि हई है. वहीं 4 लोगों को गंभीर हालत में ग्वालियर रेफर किया गया है.

अभी भी मलवे में कई लोग दबे हैं. इनमें से ज्यादातक के मौत की आशंका है. घटना के बाद मौके पर प्रशासन और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पहुंच गई है. राहत और बचाल कार्य किया जा रहा है.

Explosion in Morena: पटाखा गोदाम में ब्लास्ट, धराशाई मकान में दबे कई लोग

पटाखों में विस्फोट के बाद मलबे से अभी तक 4 शव निकाले गए हैं. इसमें एक महिला, दो बच्चे और एक पुरुष सहित कुल 4 लोग शामिल हैं. इसके अलावा 4 लोगों का हालत गंभीर बताई जा रही है, जिन्हें ग्वालियर रेफर किया गया. मलबे में दबे लोगों का अभी रेस्क्यु जारी है. इसमें से अक बच्ची का शव क्षत-विक्षत अवस्था में मिला है.

यहां हुई है घटना
घटना बानमोर कस्बे में जैतपुर रोड पर करीब 11:15 बजे बताई जा रहा है. अचानक मकान में विस्फोट हुआ और मकान धमाके के साथ ढह गया. बताया जाता है कि विस्फोट पटाखों में आग लगने की वजह से हुई है. हालांकि, अभी पुलिस व अन्य किसी ने पुष्टि नहीं की है. फिलहाल मलवे में दबे लोगों को निकालने का प्रायस किये जा रहे हैं.

Trending news