Diwali Jokes: दिवाली के मौके पर पति ने पत्नी को दिया ऐसा गिफ्ट, पढ़कर नहीं रुकेगी हंसी
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh1406904

Diwali Jokes: दिवाली के मौके पर पति ने पत्नी को दिया ऐसा गिफ्ट, पढ़कर नहीं रुकेगी हंसी

दिवाली के मजेदार जोक्स: हम अपने पाठकों के चेहरे पर हमेशा मुस्कान देखना चाहते हैं. मुस्कुराने के लिए हमारे ऐसे में हम आपको हंसाने के लिए हर रोज नए-नए वजहों की तलाश करते रहते हैं. इस समय दिवाली का त्यौहार चल रहा है.

Diwali Jokes: दिवाली के मौके पर पति ने पत्नी को दिया ऐसा गिफ्ट, पढ़कर नहीं रुकेगी हंसी

Diwali Funny Jokes: दिवाली के मजेदार जोक्स: हम अपने पाठकों के चेहरे पर हमेशा मुस्कान देखना चाहते हैं. मुस्कुराने के लिए हमारे ऐसे में हम आपको हंसाने के लिए हर रोज नए-नए वजहों की तलाश करते रहते हैं. इस समय दिवाली का त्यौहार चल रहा है. दिवाली को ध्यान में रखते हुए सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे कुछ ऐसे धमाकेदार जोक्स लेकर आए हैं, जिसे पढ़ने के बाद आप और आपके आस-पास ठहाकों का बम फुट जाएगा. आइए देर न करते हुए फोड़ना शुरू करते हुए हम शुरू करते हैं हंसी के मजेदार पटाखे.....

1. दिवाली के मौके पर गांव की एक लड़की घर से भाग गई और फिर दो दिनों के बाद लौट कर आ गई.
पिता ने गुस्से में पूछा- अब क्या लेने आई हो?
लड़की- अपने हिस्से की मिठाई

2. मोबाइल ऑपरेटर- हेलो कौन?
संता- मैं संता
संता-अच्छा, दिवाली का क्या प्लान है?
मोबाइल ऑपरेटर-199 में 1 GB का 28 दिन के लिए, और आपका क्या प्लान है.
संता- ड्राई डे है, इसके लिए देसी पीकर सोना है.

3. दिवाली पर जब वाइफ ने मांग गिफ्ट, पति के मन में आया ये मजेदार आइडिया
लड़का- मेरे अंगने में तेरा ही काम है.
लड़की इडियट...
लड़का- जिसकी बीवी लंबी उसका भी बड़ा नाम है
दिवाली पर घर के जाले साफ करा लो झाड़ू का क्या काम है
फिर क्या दिवाली के सारे बम धमाके उसी वक्त शुरू हो गए ...

4. पत्नी- पिछली साल दिवाली पर फोल्डिंग गिफ्ट दी थी इस साल क्या दोगे
पति- (मन ही मन में बोला) फोल्डिंग खाट में बिजली का करंट...

5. नौकरी पेशे वाले की पत्नी- देखो मेरे पास आज सुतली बम, रॉकेट, फूलझड़ी सब कुछ है तुम्हारे पास क्या है.
बेरोजगार की पत्नी- मेरे पास वह है जो लगा दूं तो कुछ ना बचेगा माचिस...

दिवाली का मजेदार ज्ञान- दिवाली के दिन जब कोई पटाखा थोडा सा जलकर फुस्स हो जाता है तो उसे पैर से कुचल कर कुछ लोग ऐसे फील लेते हैं, जैसे टाइम बम डिफ्यूज करके दुनिया को बचा लिया हो....

(disclaimer: यहां दिए गए चुटकुले सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर वायरल हो रहे कंटेट से लिए गए हैं. मेरा मकसद सिर्फ लोगों का मनोरंजन कराना है. किसी जाति, धर्म,नाम या नस्ल के आधार पर किसी को नीचा दिखाना या उपहास उड़ाना मेरा मकसद बिलकुल नहीं है.)

Trending news