Dhar Mobile Blast: धार जिले में पशु चराने गए लड़के के हाथ में मोबाइल ब्लास्ट हो गया, जिससे वो गंभीर रूप से घायल हो गया. फिलहाल इलाज जारी है.
Trending Photos
कमल सोलंकी/धारः शहर से 5 किलोमीटर दूर ज्ञानपुरा क्षेत्र में पशु चरा रहे बालक के हाथ में अचानक मोबाइल ब्लास्ट ( Dhar Mobile Blast ) हो गया. जिससे हाथों में गंभीर चोट आई है. घायल बालक को लेकर ग्रामीण धार के जिला अस्पताल पहुंचे. जहां पर उसका का उपचार जारी है.
दरअसल धार शहर से कुछ ही दूरी ज्ञानपुरा में मवेशी चराने गए 16 साल के प्रकाश नामक युवक के हाथ में मोबाइल ब्लास्ट हो गया. जिससे प्रकाश के हाथ में गंभीर चोट आई है. आसपास के रहवासी तुरंत ही उसे जिला अस्पताल लेकर पहुंचे. जहां पर जिला अस्पताल में डॉक्टर के द्वारा इमरजेंसी यूनिट में प्राथमिक उपचार कर बालक को ऑपरेशन थिएटर में शिफ्ट किया गया है. 16 वर्षीय बालक प्रकाश ने बताया कि वह गाय चराने गया था, हाथ में मोबाइल चला रहा था, तभी मोबाइल ब्लास्ट हो गया.
पड़ोसी युवक ने बताया कि उसे फोन आया कि प्रकाश के हाथ में खून बह रहा है. जब उसने देखा तो पास में मोबाइल टूटा हुआ पड़ा था. बालक मवेशी चराने गया था. उसे तुरंत धार के जिला अस्पताल लेकर पहुंचे. जहां पर उसके हाथ में गंभीर चोट आई है. डॉक्टर ने उसका ऑपरेशन करने के लिए कहा है.
जिला अस्पताल के डॉक्टर अहिरवार ने बताया कि 16 से 17 वर्षीय बालक प्रकाश की मोबाइल चलाते वक्त मोबाइल ब्लास्ट हो गया. उसके हाथों की उंगलियों में गंभीर चोट आई है. एक्सरे करके उसकी सर्जरी करी जाएगी. कल सुबह उसका सभी जांच के बाद ऑपरेशन किया जाएगा.
मिली जानकारी के मुताबिक ज्ञानपुरा में 16 वर्षीय प्रकाश घर से कुछ दूर पर पशु चराने के लिए गया था. प्रकाश के हाथ में मोबाइल था, जो अचानक ब्लास्ट हो गया. वहीं फैक्ट्री में काम करने वाले युवक जब बालक को देखें तो इसकी सूचना गांव वालों की दी. जिसके बाद आनन-फानन में उसे जिला अस्पताल लेकर आएं. फिलहाल उसका इलाज जारी है. मोबाइल फटने से प्रकाश के सीने में भी चोट आई है.
ये भी पढ़ेंः Ratlam Khel Chetna Mela: साक्षी मलिक ने किया 23वें खेल चेतना मेला का शुभारंभ, इन खेलों का होगा आयोजन