Damoh Crime News: कलू रैकवार हत्याकांड के दो आरोपियों पर 10-10 हजार रुपये का इनाम घोषित, हत्या का CCTV फुटेज भी आया सामने
Advertisement

Damoh Crime News: कलू रैकवार हत्याकांड के दो आरोपियों पर 10-10 हजार रुपये का इनाम घोषित, हत्या का CCTV फुटेज भी आया सामने

MP News: दमोह में कल शाम रैकवार मांझी समाज के नेता और मछली ठेकेदार कलू रैकवार की दो अज्ञात आरोपियों ने दिन दहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी थी.  हत्या का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है.

 

Damoh Crime News: कलू रैकवार हत्याकांड के दो आरोपियों पर 10-10 हजार रुपये का इनाम घोषित, हत्या का  CCTV फुटेज भी आया सामने

महेंद्र दुबे/ दमोह: मध्यप्रदेश के दमोह जिले में बीते शनिवार को दो अज्ञात बदमाशों ने रैकवार मांझी समाज के नेता और मछली ठेकेदार कलू रैकवार हत्या कर दी. घटना के बाद कुछ लोग कलू को जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. रविवार को कलू का अंतिम संस्कार बड़ी पुलिस व्यवस्था के बीच किया गया. वहीं इस वारदात के बाद इलाके में सनसनी फैली हुई है. इस बीच घटना के दो सीसीटीवी वीडियो भी सामने आए हैं, जिसकी पुष्टि खुद जिले के एसपी राकेश कुमार सिंह ने की है.

आरोपियों पर 10-10 हजार का इनाम घोषित
बता दें कि हत्या का CCTV फुटेज भी सामने आया है. सीसीटीवी फुटेज में साफ समझ आ रहा है कि, कलू ठेकेदार को सरेआम मौत की नींद सुलाने वाले लोग उनके ही पुराने साथी है जो पूरे प्लान के तहत बीच सड़क पर गोली और अन्य हथियारों से वार करके ये हत्या की. फिलहाल इस वारदात के आरोपी पुलिस गिरफ्त से बाहर हैं. पुलिस दोनों आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है. एसपी के मुताबिक दोनों आरोपियों पर दस दस हजार का ईनाम घोषित किया गया है. वहीं जिले के एसडीओपी के नेतृत्व में एक टीम घटित की गई है जो मामले के आरोपियों की धरपकड़ करेगी.

यह भी पढ़ें: MP Politics: क्या कांग्रेस में शामिल होंगे अटल बिहारी वाजपेयी के भांजे? अनूप मिश्रा ने जवाब दिया

 

जांच में जुटी है पुलिस
एसपी राकेश कुमार सिंह ने बताया कि, ये सामान्य हत्याकांड नहीं है बल्कि बड़ी वारदात है और इसमें आरोपियों की संख्या बढ़ने के साथ बड़ा षड्यंत्र भी सामने आ सकता है. जिस पर पुलिस गहराई से जांच पड़ताल कर रही है. आपको बता दें कि शनिवार की शाम दमोह के राधा रमण मंदिर के पास कलू रैकवार की हत्या हुई थी जिसके बाद शहर के सभी दुकानों को बंद करवा दिया गया था. एसपी ने आगे बताया कि पुलिस को खबर मिली कि दोनों आरोपी एक बाइक पर सवार होकर दमोह देहात थाना क्षेत्र की ओर भागे हैं, जिन्हें पकड़ने के लिए पुलिस ने नाकाबंदी की है.

Trending news