मऊगंज छात्रावास में फटा सिलेंडर, कुक समेत कई बच्चे घायल, एक का कटा पैर
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2559059

मऊगंज छात्रावास में फटा सिलेंडर, कुक समेत कई बच्चे घायल, एक का कटा पैर

Mauganj Cylinder Blast News: जिला मऊगंज में बड़ा हादसा हुआ है. यहां शनिवार रात एक बॉयज हॉस्टल में सिलेंडर ब्लास्ट हो गया. इस हादसे में आठ छात्र और एक रसोइया घायल हो गए. सभी घायलों को रीवा रेफर कर दिया गया है.

 

मऊगंज छात्रावास में फटा सिलेंडर, कुक समेत कई बच्चे घायल, एक का कटा पैर

Madhya Pradesh News In Hindi: मध्य प्रदेश के मऊगंज जिले के नईगढ़ी थाना क्षेत्र अंतर्गत शासकीय उत्कृष्ट सीनियर बालक छात्रावास में रात को सिलेंडर फटने से बड़ा हादसा हो गय. इस घटना में आठ छात्र और एक रसोइया घायल हो गए. जबकि एक बच्चे का पैर कट गया. सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नईगढ़ी में भर्ती कराया गया जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद सभी घायलों को संजय गांधी रीवा रेफर कर दिया.

यह भी पढ़ें: एमपी में हाड़ कंपाने वाली सर्दी, भोपाल और पचमढ़ी में भयंकर ठंड; जानिए कहां कितना तापमान

कुक समेत 8 बच्चे घायल
दरअसल, शनिवार रात नईगढ़ी थाना क्षेत्र स्थित शासकीय उत्कृष्ट सीनियर बालक छात्रावास में सिलेंडर ब्लास्ट हो गया. हादसे में आठ छात्र और एक रसोइया घायल हो गए, जिसमें एक छात्र का पैर कट गया. हादसे के वक्त सभी छात्र सो रहे थे, तभी रसोइया ने आग लगने की जानकारी दी और सभी मौके की ओर दौड़े. इसके बाद तेजी से ब्लास्ट हुआ. 

एक बच्चे का पैर कटा
घायलों में संदीप कुमार साकेत पिता संतोष कुमार साकेत उम्र 15 वर्ष निवासी पूर्वा. शिवम साकेत पिता राम संजीवन साकेत उम्र 16 वर्ष. संदीप कुमार साकेत पिता छोटे लाल साकेत 17 वर्ष. शिवेंद्र साकेत पिता महेश साकेत उम्र 15 वर्ष. प्रिंस साकेत पिता छोटे लाल साकेत 17 वर्ष. रंजीत साकेत पिता राजेश कुमार दीक्षांत 18 वर्ष. मोहित साकेत पिता हरिलाल साकेत उम्र 16 वर्ष. राजराखन साकेत पिता मेवालाल साकेत 16 वर्ष एवं हॉस्टल के रसोईयां राम रहीश कोल पिता बृजलाल कोल उम्र 33 वर्ष निवासी क्योटी घायल हो गए हैं.  वहीं शिवेंद्र साकेत पिता महेश साकेत उम्र 15 वर्ष निवासी पूर्वा का एक पैर घटनास्थल पर ही कट कर अलग हो गया है. 

यह भी पढ़ें: ग्‍वालियर में भीषण सड़क हादसा, भैंस को बचाने में ट्रैक्‍टर-ट्रॉली पलटी, 4 लोगों की दर्दनाक मौत

छात्रावास का निरीक्षण करने पहुंचे कलेक्टर एसपी
घटना की जानकारी मिलते ही मऊगंज कलेक्टर अजय श्रीवास्तव और पुलिस अधीक्षक रसना ठाकुर, तहसीलदार नईगढ़ी मणिराज बागरी सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारी तत्काल घटना स्थल नईगढ़ी पहुंचे और घायलों के बारे में जानकारी ली. यह आग कैसे लगी और हादसे की वजह क्या रही यह जांच का विषय है. फिलहाल सभी घायलों को संजय गांधी रीवा में भर्ती कराया गया है, जहां इलाज चल रहा है.

मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें  MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश  की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news