Gwalior News: राहुल गांधी की न्याय यात्रा को लेकर ग्वालियर चंबल संभाग के सभी जिलों की बैठक लेने पहुंचे प्रदेश कांग्रेस प्रभारी भंवर जितेंद्र सिंह का बड़ा बयान सामने आया है. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार दो माह में जनता से किये गये वादों को पूरा करने में विफल रही है.
Trending Photos
Madhya Pradesh News In Hindi: मध्य प्रदेश में कांग्रेस को मिली करारी हार के बाद पार्टी ने लोकसभा चुनाव की तैयारी तेज कर दी है. इसी कड़ी में राहुल गांधी की न्याय यात्रा को लेकर चंबल संभाग के सभी जिलों की बैठक लेने ग्वालियर पहुंचे कांग्रेस नेताओं ने प्रदेश की मोहन यादव सरकार पर जमकर निशाना साधा है. भारत जोड़ो न्याय यात्रा को लेकर कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव एवं प्रदेश प्रभारी भंवर जितेंद्र सिंह ने बड़ा बयान दिया है. वहीं सीएम मोहन यादव को लेकर प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा कि सरकार को बने हुए दो महीने हो गए लेकिन उन्होंने वचन पत्र में जो वादे किये उसे भूल गई.
प्रदेश कांग्रेस प्रभारी भंवर जितेंद्र सिंह का बड़ा बयान
ग्वालियर चंबल अंचल में आने वाली भारत जोड़ो न्याय यात्रा को लेकर भंवर जितेंद्र सिंह ने कहा कि लोकसभा चुनाव और भारत जोड़ो न्याय यात्रा को लेकर लंबी बैठक हुई. बैठक में शामिल कार्यकर्ताओं से प्रत्याशी चयन को लेकर सुझाव लिए गए. उन्होंने कहा कि बूथ के अंतिम कार्यकर्ता से भी चर्चा की गई कि आगे की तैयारी कैसे करनी है. लेकिन चर्चा में यह बात सामने आई है कि राज्य सरकार दो माह में जनता से किए गए वादों को पूरा करने में विफल रही है. इसलिए जनता और पार्टी कार्यकर्ताओं को यह आभास हो गया है कि उनकी उल्टी गिनती शुरू हो गई है. सिंधिया छाप कांग्रेसियों के सवाल पर उन्होंने जवाब देते हुए कहा कि, कि कांग्रेस में किसी कार्यकर्ता पर या नेता पर किसी की छाप नहीं है, जो यहां है वो कांग्रेसी है और उसपर सिर्फ पंजे की छाप है.
वचन पत्र का वादा पूरा करना भूली सरकार- जीतू पटवारी
वहीं मीडिया से बात करते हुए प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा कि सरकार बने दो महीने हो गए लेकिन उन्होंने वचन पत्र में जो वादे किये उसे भूल गई. किसानों को न तो गेहूं का घोषित समर्थन मूल्य दिया गया और न ही धान का घोषित समर्थन मूल्य.
यह भी पढ़ें: Mandsaur News: न कांपे हाथ न पसीजा दिल, फाइनेंस कंपनी ने 100 के बुजुर्ग को पलंग सहित किया बेघर, जानिए मामला
4 दिन के एमपी दौरे पर कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी
आपको बता दें कि कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी भंवर जितेंद्र सिंह चार दिवसीय एमपी दौरे पर आ रहे हैं. वह लोकसभा चुनाव और भारत जोड़ो न्याय यात्रा की तैयारियों का जायजा लेंगे. प्रदेश प्रभारी के साथ पीसीसी चीफ जीतू पटवारी भी संभागवार दौरे पर रहेंगे.