MP Vikas Parva: मध्य प्रदेश में शिवराज सरकार (CM Shivraj) अब वोटरों को रिझाने के लिए चुनावी साल में विकास पर्व मनाने जा रही है. इसका शुभारंभ आज मुख्यमंत्री बड़वानी धार जिले से करेंगे. जानिए आखिर क्या-क्या होगा इस आयोजन में...
Trending Photos
MP Vikas Parva: भोपाल। मध्य प्रदेश में हाल फिलहाल में हुई घटनाओं के बाद भाजपा का 2023 के चुनाव (Assembly Election 2023) में सरकार बनाए रखना का कॉन्फिडेंस कमजोर सा पड़ता नजर आ रहा है. संगठन में हुई तीन नियुक्तियां और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चेहरे पर चुनाव लड़ने की बात इस बात की ओर साफ इशारा कर रही है. कुछ दिनों पहले हुए गृहमंत्री अमित शाह के दौरे में इसे लेकर रणनीति बनाई गई और ये डिसाइड हुआ की प्रदेश में विकास पर्व मनाया जाएगा. जिसकी शुरुआत आज सीएम शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj) करने जा रहे हैं.
बड़वानी धार से होगा शुभारंभ
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज से शुरू होने वाले विकास पर्व का शुभारंभ करने जा रहे हैं. इसके तहत पहला आयोजन धार और बड़वानी जिले में होगा. इस दौरान बड़वानी में जिले के ग्राम नागलवाड़ी में होने वाले कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शामिल होंगे.
वीडियो न्यूज: पंडित प्रदीप मिश्रा की नायाब तरकीब, करोड़ों लोगों से बनवाया भक्ति का रिकॉर्ड
बड़वानी को देंगे ये सौगात
सीएम शिवराज 1173 करोड़ रुपये की लागत से बनी नागलवाड़ी परियोजना और 155.72 रुपये करोड़ की लागत से बनी पाटी सिंचाई परियोजना का लोकार्पण करेंगे.
धार इस कार्य का होगा भूमि पूजन
इसके साथ ही मुख्यमंत्री धार में 2771.16 करोड़ रुपए लागत की स्वीकृत नवीन कुक्षी माइक्रो उद्घवहन सिंचाई परियोजना का भूमि पूजन करेंगे.
ये भी पढें: विधानसभा चुनाव से पहले उमा भारती ने लिया कांग्रेस का पक्ष! BJP को दी ये नसीहत
चुनावी सहारा विकास पर्व
मध्य प्रदेश में ये चुनाली साल है. अगले कुछ महीने बाद नेताओं को लोगों के बीच वापस से वोट मांगने जाना है. इस कारण भाजपा और खुद मुख्यमंत्री नहीं चाहते की नेताओं को किसी तरह जनता की नाराजगी का सामना करना पडे. इस कारण वो विकास पर्व के जरिए प्रदेश भर का दौरा करेंगे और कई तरह के आयोजन में हिस्सा लेंगे. जिससे 2023 में जीत की राह आसान की जा सके.
क्या-क्या होगा विकास पर्व में?
- व्यापक पैमाने पर विकास कार्यों का लोकार्पण/भूमि-पूजन
- जन-सेवा यात्राएं, जन-संवाद, हितग्राही सम्मेलन
- शासकीय योजनाओं का प्रत्येक पात्र हितग्राही तक लाभ देने का अभियान
- केंद्र और राज्य का तमाम यजनाओं के लिए हितग्राही सम्मेलन
- जिलों में मंत्री, सांसद, विधायक तथा स्थानीय जन-प्रतिनिधी कार्यक्रम में होंगे शामिल
- अलग-अलग स्थानों पर रात्रि विश्राम करेंगे मुख्यमंत्री
Online Rudrabhishek: पं. प्रदीप मिश्रा ने निकाली तरकीब, करोड़ों भक्तों ने एक साथ किया भोलेनाथ का ऑनलाइन रुद्राभिषेक
अमित शाह ने दिया था जीत का मंत्र
11 जुलाई मंगलवार को गृहमंत्री अमित शाह भोपाल आए थे. इस दौरान उन्होंने प्रदेश की कोर कमेटी के नेताओं के साथ बैठक की थी और प्रदेश के हाल के बारे में जाना था. इस दौरान उन्होंने मध्य प्रदेश में जीत के लिए गुरूमंत्र दिया था. माना जा रहा है मध्य प्रदेश सरकार का ये आयोजन इसी की हिस्सा है.
Saap Se Masti: सांप के बच्चों से कर रहा था शैतानी याद आई नानी! बारी-बारी से सब ने सिखाया मजा