CM शिवराज ने किया यूथ इंटर्नशिप प्रोग्राम का शुभारंभ, युवाओं को दिया खास संदेश
Advertisement

CM शिवराज ने किया यूथ इंटर्नशिप प्रोग्राम का शुभारंभ, युवाओं को दिया खास संदेश

CM Youth Internship Scheme: सीएम शिवराज सिंह चौहान ने आज मुख्यमंत्री युवा इंटर्नशिप योजना का शुभारंभ किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि अच्छा परफार्म करने वालों को इंटर्नशिप के दौरान 8 से 10 मानदेय देंगे.

CM शिवराज ने किया यूथ इंटर्नशिप प्रोग्राम का शुभारंभ, युवाओं को दिया खास संदेश

प्रिया पाण्डेय/भोपाल: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में आज सीएम शिवराज सिंह चौहान ने मुख्यमंत्री यूथ इंटर्नशिप प्रोग्राम (CM Youth Internship Scheme) का  शुभारंभ किया. इस दौरान उन्होंने युवा इन्टर्नस को सम्बोधित करते हुए कहा कि मैनें स्वामी विवेकानंद (Swami Vivekananda) और भगवद गीता (Bhagwad Gita) से प्रेरणा प्राप्त की है. आप हाड़ मांस के पुतले नहीं, ईश्वर के अंश हो, अनन्त शक्तियों के भंडार हो. कोई काम ऐसा नहीं जो आप न कर सको.

युवाओं को दिए ये संदेश
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शनिवार को मुख्‍यमंत्री यूथ इंटर्नशिप कार्यक्रम के दौरान युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि अपने आप पर भरोसा रखें, मैं भी छोटे से गांव में पैदा हुआ, मेरे पिता का सपना था कि में डॉक्टर बनूं, लेकिन मैं चाहता था कुछ विशेष करूं. मैंने गांव के मजदूरों को इकठ्ठा किया, उनकी मेहनत के बदले मिल रहे कम दाम को लेकर उन्हें जागरूक किया. गैस बत्ती जलाकर जुलूस निकाला, घर के पास जैसे ही पहुंचा, चाचा लट्ठ लेकर खड़े रहते थे.

युवाओं को बोले सौभाग्यशाली
आप सौभाग्यशाली हैं कि कलेक्टर्स को जो ट्रेनिंग दी जाती है, वो आपको मिलेगी. हम आपको कुछ योजनाएं देंगे, जो प्रदेश और राष्ट्रीय योजनाएं हैं. संबोधन के दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि गरीब कल्याण की योजनाएं, जैसे राशन, पीएम आवास योजना, योजना के क्रियान्वयन में कोई परेशानी तो नहीं है. लाड़ली लक्ष्मी योजना जैसी योजनाओं पर काम करें आयुष्मान भारत योजना, इन योजनाओं से कोई वंचित न रह जाये, इसकी कोशिश करें. 

अच्छा परफार्म करने वालों को मिलेंगे मानदेय
सीएम शिवराज ने आगे कहा कि बहुत सी कम्पनियां आ रही हैं, एमओयू होंगे, कई कम्पनियां हायर करेंगी. इससे इंटर्नस को बड़ा एक्सपोजर मिलेगा. आप सब अपनी ज़िंदगी का एक महत्वपूर्ण अध्याय शुरू कर रहे हैं. आप अच्छा परफॉर्म करेंगे तो यह 6 माह की इंटर्नशिप 12 माह की कर दी जाएगी, मानदेय 8 से 10 हजार कर देंगे.

Trending news