CM Shivraj: ज़ी एमपी सीजी के Emerging Madhya Pradesh कार्यक्रम में सीएम ने पंचायत चुनाव, आम आदमी पार्टी, पिछले दिनों में आई बाढ़ की समस्या, राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा से जुड़े कई सवालों के जवाब दिए.
Trending Photos
CM Shivraj in Emerging Madhya Pradesh: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज जी एमपी सीजी के खास प्रोग्राम इमर्जिंग मध्य प्रदेश में पहुंचे.इस कार्यक्रम में सीएम शिवराज ने प्रदेश में हो रही जन कल्याण योजनाओं,आदिवासियों को उत्थान के लिए सरकार द्वारा किए जा रहे प्रयास, राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा, आम आदमी पार्टी की प्रत्याशी को महापौर चुनाव में मिली जीत और कई सवालों के जवाब दिए.
व्यवस्था बेहतर बनाने में कोई भी कसर नहीं छोड़ेंगे
पिछले दिनों मध्यप्रदेश के इलाकों में आई बाढ़ को लेकर सीएम शिवराज ने कहा कि परिस्थितियां कठिन थी, लेकिन संतोष की बात है कि हमने कोई मौत नहीं होने दी.लोगों को सुरक्षित निकालने में हम लोग सफल हुए. जहां पर सूखा रह गया है. वहां जनता की व्यवस्था बेहतर बनाने में कोई भी कसर नहीं छोड़ेंगे.
अधिकारियों की क्लास लेने पर ये बोले सीएम शिवराज
अधिकारियों की क्लास लेने पर सीएम शिवराज ने कहा कि जब मुझे पता चलता है, मैं देखता हूं.कल ही मुझे पता चला कि यूरिया खाद वो सहकारी को कम आवंटित की जा रही है और प्राइवेट को ज्यादा और इसी चलते मैंने सुबह ही क्लास लगा दी.
आदिवासी भाइयों के विकास के लिए हम तत्पर
आदिवासी समाज के उत्थान को लेकर सरकार द्वारा किए जा रहे प्रयास को लेकर सीएम शिवराज ने कहा कि मध्य प्रदेश की सरकार आदिवासी भाइयों के विकास के लिए तत्पर है.पिछले साल हमने उनके लिए 18 योजनाएं घोषित की हैं. आदिवासी समाज के लिए राशन उनके गांव पर पहुंच रहा है.मध्यप्रदेश में पेसा एक्ट लागू होने जा रहा है.आदिवासी समाज के युवाओं और लोगों को लोन दिया जा रहा है.
देश कांग्रेस को कभी भी माफ नहीं करेगा
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा पर सीएम शिवराज ने कहा कि कांग्रेस ने भारत को तोड़ने का काम किया है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के नेताओं और पूर्व प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू ने जल्दी सत्ता प्राप्त करने की लालच में देश का विभाजन करने का पाप किया है,देश को तोड़ने का काम किया था.इसलिए देश उन्हें कभी भी माफ नहीं करेगा.
नीतीश कुमार पर ये बोले
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में अगर तीसरा मोर्चा बनता है तो इसके सवाल को लेकर सीएम ने कहा कि मन को बहलाने के लिए ग़ालिब ख्याल अच्छा है.उन्होंने कहा कि पहली बार ये प्रयास नहीं हो रहे हैं और पूर्व में भी कोशिशें हुई थीं. विपक्ष वाले बताएं उनका लीडर कौन है.
पीएम मोदी जन्मदिन के दिन भी अपने देश का कार्य करते हैं
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का अगला जन्मदिन मध्य प्रदेश में मनाने को लेकर सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि प्रधानमंत्री अपना जन्मदिन नहीं बनाते है, वो जन्मदिन के दिन भी अपने देश का कार्य करते हैं. ये मध्य प्रदेश का सौभाग्य है कि वो यह दिन मध्य प्रदेश में बिताएंगे. बता दें कि 17 सितंबर को पीएम मोदी कूनो नेशनल पार्क जाएंगे.
हमारे ज्यादा प्रत्याशी जीते
हाल ही में संपन्न हुए नगरीय निकाय चुनाव में बीजेपी की परफॉर्मेंस को लेकर शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि 23,000 पंचायतों में 20,000 में हम जीते, नगर निगम में 9 प्रत्याशी हमारे जीते और जहां हमारे प्रत्याशियों को जीत नहीं मिल पाई.वहां भी ज्यादा पार्षद हमारे चुनकर आए हैं और नगर निगम अध्यक्ष हमारा बना है.
तीसरा दल प्रभावी नहीं बन पाएगा
सिंगरौली में आम आदमी पार्टी की प्रत्याशी की जीत को लेकर सीएम शिवराज ने कहा कि वहां पर आम आदमी पार्टी की जीत नहीं बल्कि वह व्यक्तिगत उम्मीदवार की जीत थी और इसी के चलते आम आदमी पार्टी को जीत मिली, लेकिन इसका मतलब ये नहीं कि आम आदमी पार्टी को मध्य प्रदेश में स्थान मिल रहा है.मुझे लगता है कि कोई तीसरा दल प्रभावी नहीं बन पाएगा.