छत्तीसगढ़ ने पूरा किया 24 साल का सफर, स्थापना दिवस पर जानें गठन की पूरी कहानी
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2496496

छत्तीसगढ़ ने पूरा किया 24 साल का सफर, स्थापना दिवस पर जानें गठन की पूरी कहानी

Chhattisgarh sthapana diwas-छत्तीसगढ़ अपना 24वां स्थापना दिवस मनाया रहा है. छत्तीसगढ़ का गठन 1 नवंबर 2000 को मध्यप्रदेश से अलग कर किया गया था. मध्यप्रदेश के दक्षिण-पूर्व हिस्से को अलग कर छत्तीसगढ़ राज्य की स्थापना की गई थी. 

छत्तीसगढ़ ने पूरा किया 24 साल का सफर, स्थापना दिवस पर जानें गठन की पूरी कहानी
chhattisgarh news-देश के 26वें राज्य छत्तीसगढ़ का आज स्थापना दिवस है, 1 नवंबर 2000 को छत्तीसगढ़ का गठन मध्यप्रदेश से अलग कर किया गया था. छत्तीसगढ़ ने 24 सालों का सफर पूरा कर लिया है. छत्तीसगढ़ अपनी संस्कृति, प्राकृतिक सौंदर्य और ऐतिहासिक महत्व के लिए पूरे देशभर में जाना जाता है. 
 
राज्य के गठन के समय यहां 16 जिले थे इन जिलों की 97 तहसीलें अस्तित्‍व में आईं. आज प्रदेश में जिलों की संख्या 33 हो गई है. 
 
कैसे पड़ा नाम 
प्राचीन काल में छत्तीसगढ़ दक्षिण कोशल के नाम से जाना जाता था. 'छत्तीसगढ़' का अर्थ है रियासतों की जमीदारी. एक समय यहां 36 गढ़ हुआ करते थे जिसकी वजह से नाम छत्तीसगढ़ पड़ा. आधिकारिक दस्तावेजों में साल 1795 में छत्तीसगढ़ का पहली बार जिक्र किया गया था. 
 
छत्तीसगढ़ के जिले
छत्तीसगढ़ के गठन के समय यहां जिलों की संख्या 16 थी जो बाद में बढ़कर 33 हो गई. राज्य के गठन के बाद साल 2007 में 2 नए जिलों का गठन किया गया. फिर 5 साल 1 जनवरी 2012 को फिर से 9 जिले बनाए गए. इसके बाद सितंबर 2022 में 5 और नए जिलों का गठन किया गया. 
 
आदिवासी जनसंख्या
छत्तीसगढ़ में आदिवासी जनसंख्या का प्रतिशत 33.6% है. यह भारत में आदिवासी जनसंख्या के मामले में दूसरे नंबर पर है. छत्तीसगढ़ में गोंड, मुरिया, बैगा, सहरिया, कंवर, उरांव, मुंडा, नगेसिया, कोरवा, भूइंहर रहते हैं. यहां अलग-अलग जनजातियों के द्वारा अलग-अलग त्योहार मनाया जाता है.  जिसमें बस्तर दशहरा, बस्तर लोकोत्सव, राजिम कुंभ मेला, कोरिया मेला, फागुन मडई , मडई महोत्सव, पोला पर्व,दियारी, पोलिया महोत्सव, महुआ त्योहार, केशरपाल जैसे त्योहार शामिल हैं. 
 
खनिज संसाधन से है भरपूर 
छत्तीसगढ़ खनिज संसाधन के मामले में तीसरे स्थान पर है. छत्तीसगढ़ कोयला, लौह अयस्क और डोलोमाइट जैसे खनिजों का प्रमुख उत्पादक है. इसके अलावा टिन अयस्क का उत्पादन करने वाला छत्तीसगढ़ भारत का एकमात्र राज्य है. साथ ही राज्य में बॉक्साइट, चूना पत्थर और क्वार्टजाइट के पर्याप्त भंडार भी मौजूद हैं.
 

Trending news