MP Election 2023: एमपी चुनाव के लिए BJP की 2 सीट तो कांग्रेस की 1 सीट होल्ड, जानें कहां और क्यों फंसा है पेंच?
Advertisement

MP Election 2023: एमपी चुनाव के लिए BJP की 2 सीट तो कांग्रेस की 1 सीट होल्ड, जानें कहां और क्यों फंसा है पेंच?

MP BJP Holds 2 Assembly Seats: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए BJP ने अपनी पांचवी लिस्ट जारी कर दी है. पार्टी ने 228 सीटों के लिए तो प्रत्याशियों के नाम का ऐलान कर दिया है, लेकिन 2 सीट अब भी होल्ड हैं. वहीं, कांग्रेस ने भी एक सीट होल्ड रखी है. जानें पूरी डिटेल- 

MP Election 2023: एमपी चुनाव के लिए BJP की 2 सीट तो कांग्रेस की 1 सीट होल्ड, जानें कहां और क्यों फंसा है पेंच?

MP BJP Candidate 5th List: मध्य प्रदेश की 230 विधानसभा सीटों में से 228  सीट के लिए BJP तो 229 सीट के लिए कांग्रेस ने अपने प्रत्याशियों के नाम का ऐलान कर दिया है. दोनों पार्टी का पेंच अब भी कहीं न कहीं फंसा हुआ है. BJP ने गुना और विदिशा सीट को होल्ड पर रखा हुआ है, जबकि कांग्रेस ने बैतूल जिले की आमला सीट पर अब तक अपने प्रत्याशी के नाम का खुलासा नहीं किया है.

गुना विधानसभा सीट होल्ड
BJP ने गुना विधानसभा सीट से अपने प्रत्याशी का ऐलान नहीं किया है. वर्तमान में इस सीट से BJP के गोपीलाल जाटव विधायक हैं. ये सीट अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित है. साल 2018 के विधानसभा चुनाव में BJP के गोपीलाल जाटव को 84,149 वोट हासिल हुए थे, जबकि कांग्रेस के चंद्र प्रकाश अहिरवार के खाते में 50,482 वोट आए थे. कांग्रेस ने आगामी विधानसभा चुनाव के लिए इस सीट से पंकज कनेरिया को अपना उम्मीदवार बनाया है.

विदिशा विधानसभा सीट
विदिशा विधानसभा सीट पर वर्तमान में कांग्रेस से शशांक भार्गव विधायक हैं.आगामी विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने शशांक भार्गव को अपना प्रत्याशी बनाया है. माना जा रहा है कि CM शिवराज साल 2013 की तरह इस बार भी विदिशा सीट से चुनाव लड़ सकते हैं. यही कारण है कि पार्टी ने इस सीट को फिलहाल होल्ड पर डाल दिया है. 

ये भी पढ़ें-  MP Election 2023: इन MLA को न माया मिली न राम, पटवारी भर्ती घोटाले में आया था नाम

आमला विधानसभा सीट
बैतूल जिले की आमला विधानसभा सीट पर कांग्रेस का पेंच फंसा हुआ है. माना जा रहा है कि कांग्रेस यहां से चर्चित डिप्टी कलेक्टर निशा बांगरे को टिकट देने की तैयारी में है, लेकिन अब तक मध्य प्रदेश सरकार ने निशा का टिकट मंजूर नहीं किया है. ये सीट अनुसूचित जाति के लिए रिजर्व है और इस सीट से BJP ने डॉक्टर योगेश पंडाग्रे को प्रत्याशी घोषित किया है. वर्तमान में इस सीट से  योगेश पंडाग्रे विधायक हैं.

BJP की पांचवी लिस्ट
- बीजेपी की 5वीं सूची में 67 विधायकों में से 37 को दोबारा मौका मिला है
- 3 मंत्रियों समेत कुल 29 विधायकों के टिकट कटे
- तीन दिन पहले BJP में शामिल हुए सिद्धार्थ तिवारी को बीजेपी ने रीवा जिले की त्यौंथर सीट से टिकट दिया
- दो निर्दलीय विधायकों को टिकट, वारासिवनी से विधायक प्रदीप जायसवाल ने 2018 के चुनाव में सीएम शिवराज के साले संजय सिंह मसानी को हराया था
- आगर की सुसनेर सीट से बीजेपी ने निर्दलीय विधायक विक्रम सिंह राणा को टिकट दिया
- दोनों निर्दलीय विधायक हाल ही में बीजेपी में शामिल हुए हैं
- भिंड से बसपा विधायक संजीव सिंह कुशवाह को टिकट नहीं
- बिजावर से सपा विधायक को टिकट
- दोनों विधायक पिछले साल एक साथ बीजेपी में शामिल हुए थे
- पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के भांजे अनूप मिश्रा को टिकट नहीं

MP Chunav 2023: बुधनी में CM शिवराज के खिलाफ लड़ेंगे 'हनुमान', कांग्रेस ने दिया विक्रम मस्ताल को टिकट

 

Trending news