Indian Railways: यात्रीगण कृपया ध्यान दें! बिलासपुर दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने फिर कैंसिल की ट्रेनें, यहां देखें पूरी लिस्ट
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh1775066

Indian Railways: यात्रीगण कृपया ध्यान दें! बिलासपुर दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने फिर कैंसिल की ट्रेनें, यहां देखें पूरी लिस्ट

Train cancellation News: बिलासपुर दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने कई ट्रेनों को रद्द किया है. इसके अलावा कई ट्रेनों को रिशड्यूल किया गया है.  आइए देखते हैं पूरी लिस्ट...

 

Indian Railways: यात्रीगण कृपया ध्यान दें! बिलासपुर दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने फिर कैंसिल की ट्रेनें, यहां देखें पूरी लिस्ट

शैलेन्द्र सिंह ठाकुर/बिलासपुर: बिलासपुर दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने एक बार फिर ट्रेनों को कैंसिल कर दिया है. रायपुर मंडल के दुर्ग भिलाई के बीच गर्डर लॉन्चिंग का काम किया जा रहा है. जिससे कई यात्री ट्रेनें रद्द रहेगी. ये काम 17 और 19 जुलाई को किया जाएगा, जिसमें लेवल क्रॉसिंग नंबर 442 किलोमीटर 859/17-19 पर काम किया जाएगा. 17 जुलाई रात 1 बजे से 6 बजे तक और 19 जुलाई को रात 11 बजे से 20 जुलाई को 3 बजकर 40 मिनट तक काम किया जाएगा. 

रद्द होने वाली गाड़ियां
1.17 और 20 जुलाई को रायपुर से चलने वाली 08701 रायपुर-दुर्ग मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी.
2. 17 और 20 जुलाई को दुर्ग से चलने वाली 08702 दुर्ग- रायपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी.
3. 17 और 20 जुलाई को डोंगरगढ़ से चलने वाली 08730 डोंगरगढ़- रायपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी.
4. 17 और 20 जुलाई को डोंगरगढ़ से चलने वाली 08710 डोंगरगढ़ - रायपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी.
5. 16 और 19 जुलाई को गेवरा रोड से चलने वाली 18239 गेवरा रोड-इतवारी एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
6. 16 और 19 जुलाई को टाटा नगर से चलने वाली 18109 टाटानगर- इतवारी एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
7. 16 और 19 जुलाई को इतवारी से चलने वाली 18240 इतवारी- बिलासपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
8. 17 और 20 जुलाई को इतवारी से चलने वाली 18110 इतवारी- टाटानगर एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
9. 16 और 19 जुलाई को रायपुर से चलने वाली 08729 रायपुर-डोंगरगढ़ मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी.

यह भी पढ़ें: Bilaspur HC: लोन विवाद को लेकर बिलासपुर हाईकोर्ट का अहम फैसला! इस दावे को दी जाएगी प्राथमिकता

पूरे सावन इस रूट पर ट्रेन में नहीं मिलेगा नॉनवेज खाना
बता दें कि सावन के महीने में हजारों लोग व्रत रखते हैं. साथ ही कई लोग नॉनवेज खाना भी बंद कर देते हैं. लोगों की इसी श्रद्धा को देखते हुए बिहार के  भागलपुर रेलवे स्टेशन नॉनवेज थाली नहीं परोसने का फैसला किया है. पूरे सावन महीने में नॉनवेज खाना परोसने पर पाबंदी लगा दी गई है. इस दौरान सिर्फ शाकाहारी भोजन ही परोसा जाएगा. 

Trending news