Saurabh Sharma: आरटीओ के पूर्व आरक्षक सौरभ शर्मा की तरफ से दाखिल की गई अग्रिम जमानत याचिका खारिज कर दी गई है. उसके खिलाफ लुकआउट सर्कुलर नोटिस जारी किया गया है.
Trending Photos
सौरभ शर्मा की अग्रिम जमानत याचिका को भोपाल कोर्ट की तरफ से खारिज कर दिया गया है. सौरभ के वकील ने कल ही याचिका दायर की थी, जिसकी सुनवाई आज होनी थी, लेकिन वकील के अनुरोध पर भोपाल कोर्ट में कल ही याचिका पर सुनवाई हुई, जिसे जज ने खारिज कर दिया है. हालांकि सौरभ के वकील का कहना है कि भोपाल में जिस कार से 52 करोड़ का सोना मिला है, उससे सौरभ शर्मा का कुछ भी लेना-देना नहीं है. बता दें कि सौरभ शर्मा के देश से बाहर होने की जानकारी आई है, जिसके चलते उसके खिलाफ लुकआउट सर्कुलर नोटिस भी जारी कर दिया गया है.
भोपाल कोर्ट ने नहीं दी अग्रिम जमानत
लोकायुक्त और इनकम टेक्स के छापें के सात दिन बाद सौरभ शर्मा ने अपना पक्ष रखते हुए भोपाल कोर्ट में याचिका दायर की थी, जिसमें सौरभ के वकील ने दलील दी थी कि आरोपी लोकसेवक नहीं है, इसलिए उसे अग्रिम जमानत दी जाए, लेकिन जज ने आदेश में उसे लोकसेवक ही माना है, ऐसे में लोकसेवक रहते हुए अवैध संपत्ति बनाना अपराध है, ऐसे में जज की तरफ से उसे अग्रिम जमानत नहीं दी गई है. सौरभ शर्मा के फिलहाल दुबई में होने की जानकारी सामने आई है, ऐसे में अब उसकी अग्रिम जमानत याचिका खारिज होने के बाद उस पर शिंकजा और तेजी से कसता जा रहा है. हालांकि सौरभ शर्मा के वकील राकेश पाराशर ने लोकायुक्त की कार्रवाई पर सवाल खड़े किए थे, उनका कहना है कि सौरभ लोकसेवक नहीं है, लेकिन उसके बाद भी उसके घर पर लोकायुक्त ने छापा मारा, ऐसे में यह कार्रवाई गलत है.
ये भी पढ़ेंः भारत आते ही गिरफ्तारी से बचने के लिए सौरभ शर्मा ने लगाई याचिका, लुकआउट नोटिस है जारी
वहीं सौरभ शर्मा के वकील का दावा है कि जो 52 किलो सोना और नगदी कार में पकड़े गए हैं, उससे भी सौरभ शर्मा का लेना देना नहीं है, ऐसे में वकील का कहना था कि सौरभ को अग्रिम जमानत का फायदा मिले ताकि वह पूरी मजबूती के साथ अपनी बात रख सके, सौरभ के वकील ने यह भी दावा किया कि वह जांच में पूरी तरह से सहयोग करने के लिए तैयार है. लेकिन वकील की सभी दलीलों को खारिज करते हुए जज ने सौरभ शर्मा को जमानत देने से इंकार कर दिया.
19 दिसंबर को मारा था छापा
बता दें कि परिवहन विभाग के पूर्व आरक्षक सौरभ शर्मा के घर पर लोकायुक्त और इनकम टेक्स ने 19 दिसंबर को छापा मारा था, जहां उसके घर से करोड़ों की संपत्ति मिली थी, लोकायुक्त को 2.95 करोड़ रुपए कैश के साथ बड़ी संख्या में चांदी और सोना मिला था, इसके अलावा कई प्रापर्टी के दस्तावेज मिले थे. बता दें कि यह पूरा मामला चर्चा में बना हुआ है, क्योंकि सौरभ शर्मा के केस में हर दिन कई बड़े खुलासे हो रहे हैं.
ये भी पढ़ेंः लोकायुक्त पुलिस में बड़ा फेरबदल, अधिकारियों के साथ आरक्षकों के भी तबादले;देखिए लिस्ट
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!