MP Assembly Election: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी (BJP)प्रदेश उपाध्यक्ष ने आम आदमी पार्टी (AAP) को लेकर बड़ा दावा किया है. उन्होंने कहा है कि पार्टी के बड़े नेता भाजपा ज्वाइन करने के लिए संपर्क कर रहे हैं. उनके इस दावे के बाद सियासत में खलबली मच गई है.
Trending Photos
MP Politics: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव (Madhya Pradesh Assembly Election)को लेकर सरगर्मियां तेज हो गई है. भाजपा (BJP) कांग्रेस (Congress) एक दूसरे के ऊपर आरोप लगाने का एक भी मौका नहीं छोड़ रही है. विधानसभा के चुनाव की बात करें तो भाजपा और कांग्रेस दो पार्टियों में लड़ाई होगी. लेकिन आप ने भी एमपी में मोर्चा खोल दिया है. पर भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष कांत देव सिंह (Kant Dev Singh) ने आम आदमी पार्टी (AAP) को लेकर बड़ा दावा किया है. जिससे प्रदेश की सियासत में खलबली मच गई है.
BJP प्रदेश उपाध्यक्ष का दावा
आम आदमी पार्टी मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर लगातार अपनी रणनीतियां बनाने में जुटी हुई है. पर इसी बीच बीजेपी प्रदेश उपाध्यक्ष कांत देव सिंह ने आप को लेकर बड़ा दावा किया है. उन्होंने कहा है कि आप पार्टी के बड़े नेता भाजपा में आने के लिए लगातार संपर्क कर रहे हैं. लेकिन भाजपा पार्टी ने अनुमति नहीं दी है इस लिए इन नेताओं को शामिल नहीं कराया जा रहा है.
राष्टविरोधी आप
बीजेपी प्रदेश उपाध्यक्ष ने दावा किया है कि आम आदमी पार्टी के नेता पार्टी की विचार धारा को राष्ट्र विरोधी बता रहे हैं. उनका कहना है कि वो लगातार संपर्क करके भाजपा में आने की फिराक में लगे हुए हैं.
कांग्रेस के लिए खतरा
आगामी विधानसभा चुनाव को प्रदेश उपाध्यक्ष ने कहा कि आम आदमी पार्टी की सक्रियता की वजह से भाजपा के वोट बैंक में कोई भी बदलाव देखने को नहीं मिलेगा. बल्कि इसका खामिजाया कांग्रेस को भुगतना पड़ सकता है. बता दें कि आम आदमी पार्टी के गुजरात विधानसभा में चुनाव लड़ने की वजह से कांग्रेस के वोटबैंक में सेंध लगी थी. ऐसे में ये आलम एमपी के चुनाव में भी देखा जा सकता है.
एमपी में आप
मध्य प्रदेश में कल परशुराम जयंती के अवसर पर राजधानी भोपाल में नए कार्यालय का उद्घाटन प्रदेश अध्यक्ष रानी अग्रवाल ने किया. आने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर आप लगातार सक्रियता दिखा रही है. सिंगरौली से मेयर और प्रदेश अध्यक्ष ने भी दावा किया था कि कई पार्टी के नेता उनके संपर्क में है.
बता दें कि एमपी में आप लोगों के दिलों में जगह बनाने में जुटी हुई है. राष्ट्रीय अध्यक्ष केजरीवाल ने वादा भी किया है कि अगर एमपी में आप की सरकार बनती है तो दिल्ली और पंजाब जैसी सुविधा प्रदेश वासियों को मिलेगी. हालांकि इन दोनों राज्यों के मुकाबले मध्य प्रदेश की आबादी बहुत ज्यादा है.