MP-Chhattisgarh News LIVE: रायपुर में आज कई कार्यक्रमों में शामिल होंगे CM साय, एमपी में अगले 48 घंटे में शीतलहर से बढ़ेगी ठंड
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2596283

MP-Chhattisgarh News LIVE: रायपुर में आज कई कार्यक्रमों में शामिल होंगे CM साय, एमपी में अगले 48 घंटे में शीतलहर से बढ़ेगी ठंड

MP News Live Updates: आज 11 जनवरी दिन शनिवार है. MP-छत्तीसगढ़ के साथ देश और दुनिया में क्या हलचल रहेगी इसकी पल-पल की अपडेट के लिए पढ़ें Zee MPCG का लाइव ब्लॉग. 

 

MP-Chhattisgarh News LIVE: रायपुर में आज कई कार्यक्रमों में शामिल होंगे CM साय, एमपी में अगले 48 घंटे में शीतलहर से बढ़ेगी ठंड
LIVE Blog

MP Today Latest News Update 11 january 2025 LIVE: आज 11 जनवरी दिन शनिवार है. एमपी में कड़ाके की ठंड का दौर जारी है. मौसम विभाग ने अनुमान जताया है कि अगले 48 घंटे में शीतलहर के चलते ठंड बढ़ेगी. ग्वालियर-जबलपुर समेत 25 जिलों में बारिश के आसार हैं. छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णु देव साय आज राजधानी रायपुर के दौरे पर रहेंगे. सीएम रायपुर में कई कार्यक्रमों में शामिल होंगे. इसके अलावा देश-दुनिया के साथ मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की हर छोटी-बड़ी खबर जानने के लिए पढ़ें ज़ी एमपीसीजी का लाइव ब्लॉग. हर खबर जानने के लिए www.zeempcg.com पर क्लिक करें.

11 January 2025
08:45 AM

Chhattisgarh News: राजधानी समेत प्रदेश में बढ़ा ठंड
​राजधानी समेत प्रदेश में बढ़ा ठंड. प्रदेश में आज भी मौसम रहेगा शुष्क. शाम रात में ठंडी हवा चलने की संभावना. आगामी 3 दिनों में न्यूनतम तापमान में 2 से 3 डिग्री तक बढ़ोतरी की संभावना. यानी आगामी 2 से 3 दिन ठंड में थोड़ी कमी आएगी.. प्रदेश में सबसे कम न्यूनतम तापमान 4.3 डिग्री सेल्सियस बलरामपुर में किया गया दर्ज. रायपुर में 9.6, बिलासपुर में 10, अम्बिकापुर 4.3, जगदलपुर 10.5 और दुर्ग में 8.4 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान किया गया दर्ज.

08:00 AM

Bhopal News: भोपाल में छात्र की बेरहमी से पिटाई
​भोपाल के एक स्कूल में शिक्षक ने 11वीं के छात्र की इतनी बेरहमी से पिटाई की कि उसके दोनों पैरों की चमड़ी उखड़ गई. इस मामले की शिकायत जिला शिक्षा अधिकारी तक पहुंच गई है और जांच के लिए कमेटी गठित कर दी गई है.

07:17 AM

MP News: MP में अगले 48 घंटों में शीतलहर से बढ़ेगी ठंड
MP में अगले 48 घंटों में शीतलहर से बढ़ेगी ठंड. ग्वालियर-जबलपुर समेत 25 जिलों में बारिश की आशंका. ग्वालियर, चंबल संभाग में हल्की वर्षा की संभावना. मकर संक्रांति पर ठंड और शीतलहर की आशंका. पचमढ़ी का न्यूनतम तापमान 2.3 डिग्री सेल्सियस.

07:10 AM

Chhattisgarh News: CM विष्णु देव साय का दौरा कार्यक्रम
​CM विष्णु देव साय का दौरा कार्यक्रम. CM रायपुर में आज की कार्यक्रमों में होंगे शामिल. सुबह 11 बजे राज्य स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) अंतर्गत डी-स्लज वाहनों को हरी झंडी दिखाकर करेंगे रवाना. सुबह 11.30 बजे बृहन्महाराष्ट्र मंडल के 73वें राष्ट्रीय अधिवेशन में शामिल होंगे CM. दोपहर 12.45 बजे भारतीय शौण्डिक राष्ट्रीय सम्मेलन सह सम्मान समारोह में CM होंगे शामिल. CM शाम 5 बजे से 6 बजे इंडिया इंटरनेशनल राइस समिट-2025 में होंगे शामिल.

Trending news