Team India Announcement: इसी महीने के अंतिम में शुरु होने वाले एशिया कप (Asia Cup 2023) को लेकर आज भारतीय टीम का ऐलान (Team India Squad Announcement) हो गया है. आगामी विश्वकप (World Cup 2023) को देखते हुए एशिया कप काफी अहम होने वाला है.
Trending Photos
Asia Cup 2023: इसी महीने के अंतिम में शुरु होने वाले एशिया कप (Asia Cup 2023) को लेकर आज भारतीय टीम का ऐलान (Team India Squad Announcement) हो गया है. आगामी विश्वकप (World Cup 2023) को देखते हुए एशिया कप काफी अहम होने वाला है. इसके जरिए सेलेक्टर विश्व कप वाली टीम का भी चयन करने की फिराक में थे. बता दें कि एशिया कप में खेलने वाली टीम इंडिया का ऐलान हो चुका है, इसमें तिलक वर्मा को मौका मिला है.
श्रेयस अय्यर
चोट के कारण काफी समय से बाहर चल रहे टीम इंडिया के मध्यक्रम के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर की एशिया कप में वापसी हो गई है. उनके आने से टीम को काफी ज्यादा मजबूती मिलेगी. आगामी विश्व कप को देखते हुए श्रेयस का फॅार्म में आना टीम के लिए जरुरी है. श्रेयस अय्यर को लेकर कायास लगाए जा रहे थे कि उनकी वापसी तय होगी.
संजू सैमसन
संजू सैमसन के चयन को लेकर संशय बरकरार है, लेकिन जानकारों की राय देखें तो संजू को भी एशिया कप में मौका मिल सकता है क्योंकि संजू विश्वकप जाने वाली टीम में संजू दूसरे विकेटकीपर के तौर पर टीम में खेल सकते हैं, लेकिन उन्हें मौका नहीं मिला है. लेकिन उन्हें बैकअप प्लेयर के रुप में रखा गया है.
ये भी पढ़ें: नागपंचमी पर लगा लें ये पांच पौधे, पानी की तरह बरसेगा धन
तिलक को मौका
एशिया कप के लिए 17 सदस्यीय टीम का ऐलान हुआ है. जिसमें तिलक वर्मा का चयन हुआ है, तिलक वर्मा की बात करें तो उनके अंदर भारत का भविष्य देखा जा रहा है. तिलक की तुलना सुरेश रैना से की जा रही है. एशिया कप के बाद अब उम्मीद जताई जा रही है कि तिलक वर्मा विश्व कप में टीम का हिस्सा हो सकते हैं.
टीम इंडिया -रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पांड्या (उपकप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, ईशान किशन, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा.