Amit Shah in Bhopal: मध्य प्रदेश में लोकसभा चुनाव की तैयारियां जोरों पर चल रही हैं. इस बीच केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज भोपाल पहुंचे. वे यहां कुशाभाऊ ठाकरे सभागार में भव्य प्रबुद्धजन सम्मेलन में शामिल हुए.
Trending Photos
Amit Shah MP Visit: कुछ ही महीनों में लोकसभा चुनाव होने हैं. इसके लिए बीजेपी हो या कांग्रेस सभी राजनीतिक दलों ने अपनी तैयारियां तेज कर दी हैं. इसी कड़ी में केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह रविवार को राजधानी भोपाल पहुंचे. वे यहां कुशाभाऊ ठाकरे ऑडिटोरियम में वृहद प्रबुद्ध जन सम्मेलन में शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं से मुलाकात की. साथ ही चुनावी रणनीतियों और संगठन को मजबूत करने पर भी चर्चा की गई.
अमित शाह के संबोधन की खास बातें-
-केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भोपाल में प्रबुद्धजन सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि बीजेपी जैसी कोई दूसरी पार्टी नहीं है. चुनाव लोकतंत्र का उत्सव है.
-अमित शाह बोले- इंडी गठबंधन कौन है? जो नहीं चाहते कि गरीब का चाय बेचने वाला बेटा प्रधानमंत्री बने. अहंकारी गठबंधन के सातों दलों के नेताओं को अपने बेटे-बेटियों की चिंता सता रही है. किसी को देश की चिंता नहीं है.
-मतदाता तय करेंगे कि अगले 5 साल तक देश पर कौन सा व्यक्ति, कौन सी पार्टी और कौन सी विचारधारा शासन करेगी. जब से बीजेपी बनी है. हमने चुनाव को सत्ता हासिल करने का जरिया नहीं माना है. चुनाव लोकतंत्र का उत्सव है.
-मोदी जी ने देश को सुरक्षित करने और भ्रष्टाचार को खत्म करने का काम किया है. मोदी जी 30 साल बाद देश में नई शिक्षा नीति लाए. जिसमें देश की मिट्टी, देश का अंदाज और देश का रंग मिलेगा. मोदी जी ने देश को गुलामी की निशानियों से मुक्त कराने का काम किया.
अमित शाह का जातिवाद औऱ परिवारवाद पर प्रहार
कांग्रेस पर निशाना साधते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि बीजेपी सरकार से पहले देश जातिवाद, परिवारवाद, तुष्टीकरण और भ्रष्टाचार के कांटों में उलझा हुआ था. मोदी जी ने आते ही नासूर को खत्म करने का काम किया. इंडी गठबंधन के सभी सात दलों के नेता अपने परिवार के सदस्यों को बढ़ाने में लगे हुए हैं. सोनिया गांधी को देश की नहीं बल्कि राहुल गांधी को पीएम बनाने की चिंता है. बाकियों का भी यही हाल है. मोदी जी देश के लिए जीते हैं, वहीं विपक्षी दल अपने परिवार के लिए जीते हैं. कांग्रेस सरकार भ्रष्टाचार में डूबी है. नरेंद्र मोदी पर भ्रष्टाचार का एक भी आरोप नहीं है.