Madhya Pradesh News: NSSO यानी National Sample Survey Office ने 2022 से लेकर 2023 तक के चौंका देने वाले सर्वे जारी किया है. NSSO ने बताया कि एमपी के 22 प्रतिशत लोग जोड़ घटाव नहीं कर पाते हैं. मतलब सिंपल कैलकुलेशन भी नहीं कर पाते हैं. महाराष्ट्र की स्थिति सभी राज्यों में बेहतर है. महाराष्ट्र में महज 13.1 प्रतिशत लोग ही ऐसे हैं, जिन्हें बेसिक कैलकुलेशन नहीं आती है.
Trending Photos
Bhopal News: एमपी का बेसिक एजुकेशन सिस्टम बेहद कमजोर है. हाली ही में NSSO यानी नेशनल सैंपल सर्वे में एक खुलासा हुआ है कि मध्य प्रदेश के केवल 22 फीसदी लोग ही सिंपल और बेसिक कैलकुलेशन नहीं कर पाते हैं. यह सर्वे 2022-23 के बीच हुआ है. एमपी से ज्यादा राजस्थान की स्थिति बेहद खराब है क्योंकि वहां केवल 27 फीसदी लोग ऐसा नहीं कर पाते हैं. NSSO में इस बात का भी खुलासा किया है कि सिंपल कैलकुलेशन ही नहीं, बल्कि बेसिक पढ़ाई लिखाई में भी कई राज्य कमजोर हैं.
दरअसल, सालाना मॉड्यूलर सर्वे के अनुसार 2022 से 2023 का यह चौका देने वाला डेटा सामने आया है कि एमपी के 22 फीसदी लोग साधारण जोड़-घटाव यानी बेसिक पढ़ाई में भी सक्षम में नहीं हैं. ऐसे लोगों की उम्र हालांकि 24 साल से अधिक है. इससे साफ हो जाता है कि मध्य प्रदेश का एजुकेशन सिस्टम कमजोर है. हाल के दिनों दसवीं और 12वीं बोर्ड के जो रिजल्ट आएं है, उनके नतीजों से भी यह साफ दिखता है कि सरकारी शिक्षा व्यवस्था कमजोर है. इस बार बोर्ड परीक्षा में भी छात्र अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाएं है. वैसे तो मध्य प्रदेश सरकार एजुकेशन सिस्टम में सुधार करने के लिए कई कदम भी उठा रही है.
ये भी पढ़ें- महाराष्ट्र और झारखंड चुनाव रिजल्ट बताने पर 1 करोड़ इनाम, लेकिन ये होगी शर्त
महाराष्ट्र की स्थिति एमपी से बेहतर
अगर इस सर्वे में महाराष्ट्र की बात की जाए तो इस सर्वे के मुताबिक महाराष्ट्र की स्थिति अच्छी है क्योंकि यहां सिर्फ 11.8 फीसदी लोग ही बेसिक कैलकुलेशन नहीं कर पाते हैं. हरियाणा में 15.1 फीसदी, गुजरात में 15.8 फीसदी, पंजाब में 16.5 फीसदी, छत्तीसगढ़ में 19.9 फीसदी, झारखंड में 21.2 फीसदी, बिहार में 23.6 फीसदी और यूपी में 25.4 फीसदी लोग ही यह सब नहीं कर पाते हैं. इस कमी को दूर करने के लिए केंद्र और राज्य सरकार लगातार ऐसे लोगों को साक्षर करने के लिए अभियान भी चला रही है. उम्मीद है कि आने वाले समय में स्थिति और बेहतर हो सकती है.
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!