MP Daily Current Affairs 20 September 2022: ये हैं 20 सितंबर के करेंट अफेयर्स के इम्पोर्टेन्ट क्वेश्चन
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh1358945

MP Daily Current Affairs 20 September 2022: ये हैं 20 सितंबर के करेंट अफेयर्स के इम्पोर्टेन्ट क्वेश्चन

Madhya Pradesh Today Current Affairs Daily Quiz: देश दुनिया से कनेक्ट होने और कॉम्पिटेटिव एक्जाम में अच्छा स्कोर करने के लिए पढ़िए 20 सितंबर 2022 के इंपोर्टेंट करंट अफेयर्स के प्रश्न.

MP Daily Current Affairs 20 September 2022: ये हैं 20 सितंबर के करेंट अफेयर्स के इम्पोर्टेन्ट क्वेश्चन

Madhya Pradesh Daily Current Affairs 20 September 2022: आज के कॉम्पीटीशन के जमाने में सरकारी नौकरी पाना बहुत कठिन है. जो स्टूडेंट दिन रात एक कर के लगातार पढ़ाई करते हैं. उनको ही सरकारी नौकरी मिलती है. साथ ही आजकल के समय और भी ज्यादा मेहनत करने की जरूरत है. एग्जाम का लेवल अब पहला से ज्‍यादा टफ हो गया है. करंट अफेयर्स तो आप मिस ही नहीं कर सकते. इसलिए डेली हम देश और प्रदेश से रिलेटेड करंट अफेयर्स बताते हैं. जो आप के सरकारी नौकरी के सपने को पूरा करने के लिए बहुत ही फायदेमंद साबित होंगे.

1.मध्य प्रदेश सरकार की मुख्यमंत्री बाल आशीर्वाद योजना का नोडल विभाग कौन सा है?
उत्तर: महिला एवं बाल विकास विभाग

2.हाल ही में नामीबिया से कूनो नेशनल पार्क में लाए गए 8 चीतों में नर और मादा की संख्या कितनी है? 
उत्तर: 5 मादा और 3 नर

3.पचमढ़ी में 1,352 मीटर (4,429 फीट) की ऊंचाई के साथ स्थित सतपुड़ा रेंज की सबसे ऊंची चोटी क्या है?
उत्तर: धूपगढ़

4.मध्य प्रदेश भू राजस्व एवं बंदोबस्त प्रशिक्षण संस्थान प्रदेश के किस जिले में है? 
उत्तर: ग्वालियर

5.भारत में जितने चित्रत शैलाश्रय प्राप्त हुए उनमें किस प्रदेश में पाए जाने वाले शैलाश्रयों की संख्या सबसे अधिक है? 
उत्तर: मध्य प्रदेश 

6.त्रिवेणी मेला, 40 बाबा का मेला, केदारेश्वर मेला, तेजाजी मेला मध्य प्रदेश के किस जिले के प्रमुख मेले हैं? 
उत्तर: रतलाम

7.हाल ही में 15 वर्षीय प्रणव आनंद भारत के 76वें शतरंज ग्रैंडमास्टर बने हैं, शतरंज में पहली महिला भारतीय ग्रैंडमास्टर कौन हैं?
उत्तर: सुब्बारामन विजयलक्ष्मी (2001)

8.उज्बेकिस्तान ने 2023 के लिए आठ सदस्यीय शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) की अध्यक्षता समरकंद में किस देश को सौंपी?
उत्तर: भारत

9.हाल ही में रक्तदान अमृत महोत्सव पीएम मोदी के जन्मदिन पर शुरू हुआ,भारत की स्वास्थ्य और परिवार कल्याण राज्य मंत्री कौन हैं?
उत्तर: डॉ भारती पवार

10.किस बैंक ने सुमंत कथपालिया को 3 साल के लिए एमडी और सीईओ के रूप में फिर से नियुक्त किया?
उत्तर: इंडसइंड बैंक

Trending news