MP BJP District Presidents: मध्य प्रदेश में बीजेपी ने 59 जिलाध्यक्षों के नाम का ऐलान कर दिया है, लेकिन इंदौर समेत एक जिले में अभी भी मामला फंसा हुआ है.
Trending Photos
Indore BJP Jila Adhyaksh: मध्य प्रदेश में बीजेपी के जिलाध्यक्षों के नाम का सियासी संस्पेंस इस बार ऐसा चला है कि जो अब तक खत्म नहीं हुआ है. क्योंकि 7 लिस्टों में बीजेपी मध्य प्रदेश में 59 जिलाध्यक्षों के नाम का ऐलान कर चुकी है, लेकिन 3 जिलाध्यक्षों के नाम का ऐलान अभी भी बाकि है, जिसमें इंदौर जैसा बड़ा जिला शामिल है, जबकि बुंदेलखंड अंचल के एक जिले में भी मामला फंस गया है, वहीं गुरुवार की रात में नरसिंहपुर और छिंदवाड़ा में बीजेपी ने जिलाध्यक्ष के नाम का ऐलान कर दिया था. सूत्रों के मुताबिक यहां भी जल्द ही बीजेपी के जिलाध्यक्षों के नाम का ऐलान हो सकता है.
इंदौर में फंसा है मामला
इंदौर संगठनात्माक तौर पर बीजेपी का सबसे बड़ा जिला है, बल्कि यह एमपी का भी सबसे बड़ा जिला है, लेकिन सबसे बड़े जिले में बीजेपी अब तक जिलाध्यक्षों के नामों का ऐलान नहीं कर पाई है. सूत्रों के मुताबिक यहां बीजेपी के सीनियर नेताओं के बीच मामला फंसा हुआ है. इंदौर नगर और इंदौर ग्रामीण में किसे जिलाध्यक्ष बनाया जाए इसको लेकर पार्टी में अब तक सहमति नहीं बन पाई है. इंदौर से आने वाले कैलाश विजयवर्गीय और तुलसी सिलावट जैसे दिग्गज विधायक मोहन सरकार में सीनियर मंत्री हैं, बताया जा रहा है कि इनके बीच में ही मामला उलझ गया है, जबकि पूर्व लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन और बीजेपी के सीनियर विधायक रमेश मेंदोला भी अपने-अपने समर्थकों को जिलाध्यक्ष बनाने के लिए जोर लगा रहे हैं.
बताया जा रहा है कि मंत्री कैलाश विजयवर्गीय फिर से चिंटू वर्मा को ग्रामीण अध्यक्ष बनाने की पैरवी कर रहे हैं, जबकि उनके ही करीबी विधायक रमेश मेंदोला सुमित मिश्रा का नाम इंदौर शहर अध्यक्ष के लिए बनाने के लिए जोर लगा रहे हैं, जबकि ज्योतिरादित्य सिंधिया समर्थक मंत्री तुलसी सिलावट इंदौर ग्रामीण में अंतर दयाल को अध्यक्ष बनाने के लिए समर्थन में लगे हैं. ऐसे में यहां मामला फंस गया है.
ये भी पढ़ेंः महेश्वर में मोहन सरकार, मां नर्मदा की पूजा से अहिल्या महल तक की खूबसूरत Photos
निवाड़ी में भी उलझा है नाम
वहीं टीकमगढ़ जिले से अलग होकर बने निवाड़ी जिले में भी बीजेपी जिलाध्यक्ष को लेकर पेंच फंस गया है. पहले यहां पूर्व मंत्री स्वर्गीय सुनील नायक के भाई गणेशी लाल नायक का नाम फाइनल माना जा रहा था, क्योंकि वह 2022 के उपचुनाव और 2023 के विधानसभा चुनाव में पृथ्वीपुर से टिकट के दावेदार थे, लेकिन बीजेपी ने दोनों बार पूर्व विधायक शिशुपाल यादव को मौका दिया था. जिसके चलते गणेशी लाल नायक का नाम जिलाध्यक्ष की रेस में तेजी से उभरा था. लेकिन बाद में सीएम मोहन यादव पूर्व विधायक शिशुपाल यादव का नाम ही जिलाध्यक्ष के लिए आगे बढ़ाया, जिससे मामला फंस गया. वहीं निवाड़ी में बीजेपी विधायक अनिल जैन ने भी अपने समर्थक संजय नकीब का नाम आगे बढ़ाया है, जिन्होंने संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा से भी मुलाकात की है. जिससे अब यहां भी संगठन एक राय बनाने में जुटा है.
जल्द हो सकता है ऐलान
हालांकि राजनीतिक हलकों में चर्चा चल रही है कि अगले एक दो दिन में इंदौर और निवाड़ी में बीजेपी के जिलाध्यक्षों के नाम का ऐलान हो सकता है. क्योंकि प्रदेश में जल्द ही प्रदेश अध्यक्ष की नियुक्ति के लिए प्रक्रिया शुरू होने वाली है, ऐसे में माना जा रहा है कि बीजेपी संगठन दोनों जिलों में नामों पर एक राय बनाने में जुटा है.
ये भी पढ़ेंः MP के 17 धार्मिक शहरों में शराब पर पूरी तरह रोक, कैबिनेट में फैसला, बंद होगी दुकानें
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!