जयवर्धन सिंह ने इशारों में ज्योतिरादित्य सिंधिया पर कही बड़ी बात, क्या है चंबल में टाइगर वाली सियासत !
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2612433

जयवर्धन सिंह ने इशारों में ज्योतिरादित्य सिंधिया पर कही बड़ी बात, क्या है चंबल में टाइगर वाली सियासत !

MP Politics: जयवर्धन सिंह ने इशारों-इशारों में ज्योतिरादित्य सिंधिया पर निशाना साधा, जिसके बाद चंबल में सियासत गर्माती दिख रही है. 

मध्य प्रदेश की राजनीतिक खबरें

Shivpuri News: मध्य प्रदेश में कांग्रेस की 27 जनवरी को महू में बड़ी रैली होने वाली है. जिसके लिए कांग्रेस के सभी सीनियर नेताओं ने मोर्चा संभाल रखा है, चंबल में पूर्व मंत्री और कांग्रेस विधायक जयवर्धन सिंह एक्टिव हैं, मंगलवार को उन्होंने शिवपुरी में कुछ ऐसा कहा जिससे एक बार फिर से चंबल में बीजेपी से ज्यादा उनका निशाना केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया पर रहा. जयवर्धन सिंह ने कहा कि शिवपुरी में रोजगार की कमी है, लेकिन यहां रोजगार तो नहीं दिया जा रहा टाइगर जरूर छोड़े जा रहे हैं. बता दें कि कुछ दिनों पहले माधव नेशनल पार्क ज्योतिरादित्य सिंधिया ने टाइगर रिजर्व का उद्घाटन किया था. 

जयवर्धन के निशाने पर सिंधिया ? 

जयवर्धन सिंह ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करते हुए कहा 'यहां की जनता का दर्द कोई नहीं समझ रहा है, यहां कई सालों से शिवपुरी-झांसी लिंक रोड़ खराब पड़ी है, लेकिन उसे ठीक नहीं किया जा रहा है, जबकि जनता प्रदर्शन भी कर चुकी है, लेकिन नेताओं को परवाह ही नहीं है. शिवपुरी जिले में रोजगार की भी कमी है, लेकिन यहां रोजगार के अवसर नहीं बढ़ाए जा रहे हैं, हां टाइगर जरूर छोड़े जा रहे हैं, यहां टाइगर रिजर्व बनाने के लिए कई गांवों को खाली करवा दिया गया, लेकिन अब तक उन्हें मुआवजा तक नहीं दिया गया है.'

ये भी पढ़ेंः राहुल-प्रियंका की रैली में भीड़ जुटाने की जिम्मेदारी इन 15 विधायकों पर, बड़े आंदोलन
 
ज्योतिरादित्य सिंधिया स्थानीय सांसद 

कांग्रेस विधायक जयवर्धन सिंह का यह बयान स्थानीय सांसद और केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया पर निशाना माना जा रहा है, क्योंकि उनके पिता ने नाम पर बने माधव नेशनल पार्क का नाम अब माधव टाइगर रिजर्व के नाम से जाना जाएगा, जिसका उद्घाटन कुछ दिनों पहले ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ही किया था. जिससे चंबल की सियासत एक बार फिर गर्माती दिख रही है, क्योंकि चंबल की राजनीति में यह दोनों ही परिवार सबसे ज्यादा एक्टिव माने जाते हैं. 

बीजेपी पर भी जयवर्धन सिंह ने साधा निशाना 

जयवर्धन सिंह ने बीजेपी पर भी निशाना साधा, उन्होंने कहा शिवपुरी जिले में ही तो बीजेपी तीन धड़ों में बट चुकी है. एक तरफ बीजेपी के मूल संगठन के लोग हैं, लेकिन दूसरी तरफ कांग्रेसी नेता जसवंत जाटव को जिलाध्यक्ष बना दिया है. जिसके लिए करैरा से विधायक रमेश खटीक ने विरोध भी किया था, लेकिन इसके बाद भी बीजेपी ने नियम बदल दिया. जिससे यहां बीजेपी की गुटबाजी को समझा जा सकता है. 

ये भी पढ़ेंः MP में बीजेपी MLA का अजब कारनामा, पुलिस थानों में बनाए विधायक प्रतिनिधि

मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश  की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड! 

Trending news