MP में बीजेपी MLA का अजब कारनामा, पुलिस थानों में बनाए विधायक प्रतिनिधि
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2611871

MP में बीजेपी MLA का अजब कारनामा, पुलिस थानों में बनाए विधायक प्रतिनिधि

BJP MLA Pritam Lodhi: चंबल अंचल में बीजेपी एक विधायक ने अपने विधानसभा क्षेत्र में आने वाले पुलिस थानों में ही विधायक प्रतिनिधियों की नियुक्तियां कर दी हैं. मामला शिवपुरी जिले का है. 

बीजेपी विधायक ने थानों में बनाए विधायक प्रतिनिधि

Shivpuri News: अब तक आपने विधायकों को अपने विधानसभा क्षेत्र में विधायक प्रतिनिधियों की नियुक्तियां होते हुए खूब देखी होगी, ताकि आम लोगों की समस्याएं इन प्रतिनिधियों के जरिए विधायक तक पहुंच जाती हैं, लेकिन क्या आपने पुलिस थानों में विधायक प्रतिनिधियों की नियुक्तियां होते हुए देखी हैं, कुछ ऐसा ही मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले में देखने को मिला है, जहां बीजेपी के एक विधायक ने अपने विधानसभा क्षेत्र के पुलिस थानों में विधायक प्रतिनिधियों की नियुक्तियां की हैं, इसके लिए उनहोंने बाकयदा नियुक्ति पत्र भी जारी किए हैं. जिसके बाद उनके इस फैसले की चर्चा जमकर हो रही है. 

बीजेपी विधायक प्रीतम लोधी ने बनाए प्रतिनिधि 

दरअसल, शिवपुरी जिले की पिछोर विधानसभा सीट से बीजेपी विधायक प्रतीम लोधी ने अपने विधानसभा क्षेत्र में आने वाले तीन थानों में विधायक प्रतिनिधि की नियुक्तियां की हैं. प्रीतम लोधी ने इसके लिए विधायक ने बाकायदा नियुक्ति पत्र जारी किए हैं, जिसमें पिछोर विधानसभा के तीन थानों की जिम्मेदारी अपने विधायक प्रतिनिधियों सौंपी है, जिनका मुख्य काम थानों की बैठक और वहां के कामों की निगरानी करना होगा, प्रीतम लोधी ने पुलिस थाना खनियाधाना में इंदर सिंह लोधी को विधायक प्रतिनिधि नियुक्त किया है तो वही बामौरकलॉ थाने का उदय सिंह यादव को और मायापुर थाने का लोकेन्द्र यादव को विधायक प्रतिनिधि बनाया गया है. 

ये भी पढ़ेंः छत्तीसगढ़ में निकाय चुनाव के लिए BJP का प्लान, इन दिग्गजों को सौंपी 10 की कमान

जिस तरह से विधायक ने थानों में विधायक प्रतिनिधि बनाए हैं, उसे देखकर तो यही लगता है कि यह संभवत:  मध्य प्रदेश का पहला मामला होगा जहां थानों में विधायक प्रतिनिधियों की नियुक्तियां की गई हो. उनके इस तरह से विधायक प्रतिनधि बनाने की पूरे जिले में चर्चा भी हो रही है. 

उमा भारती के रिश्तेदार हैं प्रीतम लोधी 

बता दें कि प्रीतम लोधी पहले भी कई बार चर्चा में रहे हैं. वह सूबे की पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी की फायरब्रांड नेता उमा भारती के रिश्तेदार हैं. प्रतीम लोधी 2023 के विधानसभा चुनाव में पहली बार विधायक चुने गए हैं. इससे पहले भी उन्हें बीजेपी ने लगातार टिकट दिए थे, लेकिन उन्हें हर बार हार का सामना करना पड़ता था, लेकिन पिछले विधानसभा चुनाव में उन्होंने पिछोर विधानसभा सीट पर कांग्रेस के प्रत्याशी को हराया था. 

ये भी पढ़ेंः MP में बड़ी साजिश नाकाम! गणतंत्र दिवस से पहले भारी मात्रा में मिला विस्फोटक

मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश  की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड! 

Trending news