MP BJP Jila Adhyaksh: मध्य प्रदेश में आखिरकार बीजेपी के जिलाध्यक्षों की घोषणा शुरू हो गई है. रविवार की रात दो जिलाध्यक्षों का ऐलान किया गया था, बताया जा रहा है कि आज भी कई जिलों में ऐलान हो सकता है.
Trending Photos
MP BJP District President: मध्य प्रदेश में लगभग एक महीने चली सियासी हलचल के बाद आखिरकार बीजेपी के जिलाध्यक्षों के नाम का ऐलान शुरू हो गया है. जिलाध्यक्षों के नाम की शुरुआत भी सीएम मोहन यादव के गृह जिले से हुई है, रविवार की देर रात बीजेपी के प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा ने उज्जैन और विदिशा जिले में जिला अध्यक्ष का ऐलान किया, उज्जैन में संजय अग्रवाल और विदिशा में महाराज सिंह दांगी को जिलाध्यक्ष बनाया गया है. ऐसे में अब प्रदेश में हलचल तेज हो गई है. बताया जा रहा है कि जिलाध्यक्षों के नाम तय हो चुके हैं बस ऐलान होना बाकि है.
सोमवार को होगा ऐलान !
राजनीतिक गलियारों में चर्चा हो रही है कि प्रदेश में इस बार 62 जिलों के अध्यक्षों की घोषणा होनी है, बीजेपी ने दो जिलों में नाम का ऐलान कर दिया गया है. ऐसे में अब बचे हुए 60 जिलों में आज से ऐलान की शुरुआत होगी, बता दें कि मध्य प्रदेश में बीजेपी के वर्तमान में 60 संगठनात्मक जिले हैं, लेकिन इनकी संख्या अब बढ़कर 62 होने वाली है. इस बार सागर और धार जिले में दो नए जिलाध्यक्षों का ऐलान किया जाएगा. दरअसल, सागर, धार, ग्वालियर, जबलपुर और इंदौर जैसे बड़े जिलों में मामला फंसने की वजह से इस बार बीजेपी के जिलाध्यक्षों के नाम में देरी हुई है. इसलिए बीजेपी ने नया फॉर्मूला निकाला था, जहां जिलाध्यक्षों के नाम का ऐलान अब जिलेवार किया जा रहा है.
ये भी पढ़ेंः जनवरी की ठंड में गरमाई MP की सियासत, क्या है कांग्रेस की यात्रा Vs बीजेपी का अभियान
असंतोष के चलते नहीं जारी की गई बड़ी सूची
दरअसल, इस बार मध्य प्रदेश में बीजेपी के जिलाध्यक्षों को लेकर कई दावेदार दिख रहे थे, जिससे प्रदेश के कई जिलों में असंतोष की स्थिति भी दिख रही थी. क्योंकि सागर, ग्वालियर, इंदौर और भोपाल जैसे महानगरों में बीजेपी के सीनियर नेता जिनमें मंत्री विधायक से लेकर सांसद तक सभी अपने-अपने समर्थकों को लेकर जोर लगा रहे थे. ऐसे में मामले की स्थिति को भांपते हुए बीजेपी के संगठन ने सीधा ऐलान करने से मना कर दिया था, वहीं जिलाध्यक्षों के नाम की शुरुआत भी इसलिए सीएम के गृहजिले से की गई है, ताकि किसी का विरोध न रहे. क्योंकि संजय अग्रवाल सीएम मोहन यादव के करीबी माने जाते हैं.
इन जिलों में आज हो सकता है ऐलान
माना जा रहा है कि बीजेपी ने विदिशा और उज्जैन में जिलाध्यक्षों के नाम का ऐलान करके शुरुआत कर दी है, ऐसे में 50 प्रतिशत जिलों में आज जिलाध्यक्षों के नाम का ऐलान होने की संभावना है. ताकि प्रदेश अध्यक्ष के चुनाव की प्रक्रिया शुरू हो सकेगी. वहीं जिलाध्यक्षों में आज सागर, भोपाल, इंदौर, ग्वालियर और जबलपुर समेत कई बड़े जिलों में जिलाध्यक्षों के नाम का ऐलान हो सकता है. बताया जा रहा है कि बीजेपी 10 से 15 जिलों में जिलाध्यक्षों को रिपीट कर सकती है. जबकि 10 से 15 जगहों पर इस बार महिलाओं को जिलाध्यक्षों की कमान सौंपी जा सकती है.
ये भी पढ़ेंः नेताओं को दिग्विजय सिंह दिखाएंगे विद्रोह पर आधारित फिल्म!CM मोहन को भी भेजा निमंत्रण
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!