4 जून का परिणाम मध्यप्रदेश में राजनीतिक पंडितों के लिए होगा शोध का विषय, वीडी शर्मा ने ठोकी ताल
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2271617

4 जून का परिणाम मध्यप्रदेश में राजनीतिक पंडितों के लिए होगा शोध का विषय, वीडी शर्मा ने ठोकी ताल

MP Politics: लोकसभा चुनाव के नतीजों से पहले सीएम मोहन यादव और बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस पार्टी की जीत का दावा किया. दोनों ने एमपी की सभी 29 सीटों पर जीत का दम भरा है. 

vd sharma big claim they will win all 29 seats

MP News: मुख्यमंत्री मोहन यादव और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने लोक सभा चुनाव के रिजल्ट से  4 दिन पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जीत की ताल ठोकी. प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने फिर दावा किया कि इस बार मध्य प्रदेश की सभी 29 लोक सभा सीटें बीजेपी ही जीतेगी. उन्होंने कहा कि जिस तरह से 2024 के विधानसभा चुनाव में एमपी की जनता ने आशीर्वाद दिया, उसी तरह लोकसभा के चुनाव में भी एमपी में ऐतिहासिक सफलता मिलेगी. सबने मिलकर टीम कैंपेन किया, जिसका फल 4 जून को दिखाई देगा. 29 की 29 सीटें ऐतिहासिक बहुमत के साथ बीजेपी जीत रही है. 4 जून का परिणाम मध्यप्रदेश में राजनीतिक पंडितों के लिए शोध का विषय बनेगा. 

10 प्रतिशत वोट बढ़ाना लक्ष्य था

वीडी शर्मा ने कहा पिछली बार 58% वोट बीजेपी को मिले थे. इस बार 10% वोट शेयर बढ़ाना हमारा लक्ष्य था. 68 फीसदी वोट इस बार बीजेपी को मिलेंगे. गृह मंत्री अमित शाह ने 4 जनसभा, एक रोड शो , एक क्लस्टर बैठक, बूथ सम्मेलन और प्रबुद्ध जन सम्म्मेलन किया. साथ में जेपी नड्डा ने 7 जनसभा की. मुख्यमंत्री मोहन यादव ने 180 से ज्यादा आमसभाएं, 58 रोड शो और 12 राज्यों में मोहन यादव ने दौरे किए.

29 सीटें जीतेंगे: वीडी शर्मा 

बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा 'जिस तरह से एमपी की जनता ने 2023 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी को आशीर्वाद दिया था, उसी तरह से लोकसभा के चुनाव में ऐतिहासिक सफलता मध्यप्रदेश में मिलेगी और 29 की 29 सीटें ऐतिहासिक बहुमत के साथ भाजपा जीत रही है. इस बार हम छिंदवाड़ा भी ऐतिहासिक बहुमत से हम जीत रहे हैं. बता दें कि वीडी शर्मा खजुराहो लोकसभा सीट से मैदान में थे. 

2024 में 400 के लक्षण: सीएम मोहन 

सीएम मोहन यादव ने कहा 'कई अर्थो में पूरा लोकससभा चुनाव बीजेपी बनाम कांग्रेस मध्यप्रदेश में माना जाता है, लेकिन कांग्रेस ने धीरे धीरे पतन का रास्ता पकड़ा है, खुद कांग्रेस को अपना मनोबल गिरने का एहसास हो रहा है. 2024 में 400 के लक्षण दिखाई दे रहे हैं, अमेठी में पटकनी खाने के बाद कांग्रेस ऐसे भागी की केरल के आगे समुद्र आ गया था. अपनी सीट पर भी कांग्रेस के चुनाव लड़ने की हिम्मत नहीं है, जीतने वाली सीट पर सोनिया गांधी भी नहीं लड़ी. कांग्रेस का डरा हुआ चोर मध्य प्रदेश में भी सामने दिखा था. सपा से गठबंधन कर लिया और उन्हें एक सीट दे दी. ऐसा मध्य प्रदेश के इतिहास में पहली बार हुआ है जब 29 की जगह मध्य प्रदेश में 27 सीट पर कांग्रेस ने चुनाव लड़ा है. जैसे बंदरिया मरने के बाद भी अपने बच्चे को नहीं छोड़ता वैसे कांग्रेस अपनी पहली पीढ़ी को नहीं छोड़ रही है.'

मुख्यमंत्री ने कहा कि देश में मोदी जी की सुनामी चल रही है, नतीजों के बाद इंडिया गठबंधन वाले लोग EVM खराब होने का बहाना बनाएंगे, लेकिन बीजेपी की 400 सीटें आएंगी. वहीं डिबेट के लिए पीएम मोदी के आमंत्रित करने के सवाल पर सीएम मोहन यादव ने कहा कि डिबेट उससे की जाती है जो डिबेट के लायक हो, जो कांग्रेस कांग्रेस अपनी पारम्परिक सीट छोड़कर भागी हो उससे क्या डिबेट करना. कांग्रेस तो आज हिंदू परंपरा रहे ध्यान और साधना पर भी सवाल खड़े कर रही है, लेकिन आपको साधन नहीं आती आप मत पूछिए लेकिन हमारी साधना भंग करते हैं.'

एमपी चार चरणों में हुआ चुनाव 

मध्य प्रदेश में इस बार चार चरणों में लोकसभा चुनाव हुआ है, प्रदेश में पहले चरण में 6 सीटें दूसरे चरण में 7 सीटें, तीसरे चरण में 8 सीटें और आखिरी चरण में 8 सीटों पर मतदान हुआ था. प्रचार के बाद बीजेपी के बड़े नेता दूसरे राज्यों में एक्टिव हुए थे. वहीं चुनाव प्रचार खत्म होने के बाद अब सीएम मोहन यादव और वीडी शर्मा ने चुनावी अभियान की जानकारी दी है.

Trending news