Chhattisgarh Lok Sabha Election: कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ की 4 सीटों के लिए किया प्रत्याशियों का ऐलान, एक क्लिक में चेक करें सभी नाम
Advertisement

Chhattisgarh Lok Sabha Election: कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ की 4 सीटों के लिए किया प्रत्याशियों का ऐलान, एक क्लिक में चेक करें सभी नाम

Chhattisgarh Lok Sabha Election: कांग्रेस ने आगामी लोकसभा चुनाव के लिए प्रत्याशियों की एक और लिस्ट जारी की है. इस लिस्ट में छत्तीसगढ़ की बची हुई सभी 4 सीटों के लिए प्रत्याशियों के नाम का ऐलान कर दिया गया है. देखें लिस्ट 

Chhattisgarh Lok Sabha Election: कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ की 4 सीटों के लिए किया प्रत्याशियों का ऐलान, एक क्लिक में चेक करें सभी  नाम

Chhattisgarh Congress Candidate List Release: आगामी लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने प्रत्याशियों की 7वीं लिस्ट जारी कर दी है. इस लिस्ट में छत्तीसगढ़ की बची हुई 4 सीट- कोरबा, सरगुजा, रायगढ़ और कांकेर के साथ तमिलनाडु की एक सीट के लिए भी प्रत्याशियों के नाम का ऐलान किया गया है. देखिए आपकी सीट से कांग्रेस ने किसे उम्मीदवार बनाया है- 

सरगुजा-शशि सिंह
रायगढ़- मेनका देवी सिंह
बिलासपुर- देवेंद्र सिंह यादव 
कांकेर- बीरेश ठाकुर

देखें प्रदेश की सभी 11 सीटों के लिए प्रत्याशी




लोकसभा सीट BJP प्रत्याशी कांग्रेस प्रत्याशी
रायपुर बृजमोहन अग्रवाल विकास उपाध्याय
दुर्ग विजय बघेल राजेंद्र साहू
राजनांदगांव संतोष पांडेय भूपेश बघेल
कोरबा सरोज पांडेय ज्योत्सना महंत
सरगुजा चिंतामणि महाराज शशि सिंह
रायगढ़ राधेश्याम राठिया मेनका देवी सिंह
बिलासपुर तोखन साहू देवेंद्र सिंह यादव
महासमुंद रूपकुमारी चौधरी ताम्रध्वज साहू
बस्तर महेश कश्यप कवासी लखमा
कांकेर भोजराज नाग बीरेश ठाकुर
जांजगीर-चांपा कमलेश जांगड़े डॉ. शिवकुमार डहरिया
   

 

6 सीटों के लिए पहले घोषित हो गए थे प्रत्याशी
कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने 8 मार्च को अपनी पहली लिस्ट जारी की थी. इस लिस्ट में छत्तीसगढ़ की 11 में से 6 सीटों के लिए प्रत्याशियों का नाम का ऐलान कर दिया गया था. इनमें ये सीटें शामिल हैं- 
राजनांदगांव-भूपेश बघेल
महासमुंद- ताम्रध्वज साहू
जांजगीर-चांपा- डा. शिवकुमार डहरिया
कोरबा- ज्योत्सना महंत
दुर्ग-राजेंद्र साहू
रायपुर- विकास उपाध्याय

चौथी लिस्ट में सिर्फ एक प्रत्याशी का हुआ था ऐलान
कांग्रेस की चौथी लिस्ट में सिर्फ एक सीट बस्तर के लिए प्रत्याशी के नाम का ऐलान किया गया था. पार्टी ने बस्तर से कवासी लखमा को मैदान में उतारा है. 

BJP के सभी प्रत्याशियों के नाम 
छत्तीसगढ़ की सभी 11 सीटों के लिए BJP ने अपनी पहली लिस्ट में प्रत्याशियों के नाम का ऐलान कर दिया था. BJP ने रायपुर से बृजमोहन अग्रवाल, दुर्ग से विजय बघेल, राजनांदगांव से संतोष पांडेय, कोरबा से सरोज पांडेय, सरगुजा से चिंतामणि महाराज, रायगढ़से राधेश्याम राठिया,  बिलासपुर से तोखन साहू, महासमुंद से रूपकुमारी चौधरी,  बस्तर से महेश कश्यप, कांकेर से भोजराज नाग और जांजगीर-चांपा से कमलेश जांगड़े को प्रत्याशी बनाया गया है. 

छत्तीसगढ़ लोकसभा चु्नाव 2024 
छत्तीसगढ़ में 11 सीटों ते लिए तीन चरणों में लोकसभा चुनाव होंगे. पहले चरण का चुनाव 19 अप्रैल को होगा, जबकि दूसरे चरण की वोटिंग 26 अप्रैल को और तीसरे चरण की वोटिंग 7 मई को होगी. पहले चरण में 19 अप्रैल को सिर्फ बस्तर में चुनाव होंगे. इसके बाद दूसरे चरण में  26 अप्रैल को राजनांदगांव, महासमुंद और कांकेर में वोटिंग होगी. बाकी की बची हुई सभी सीटों में तीसरे चरण के दौरान वोटिंग होगी.

Trending news