Varuthini Ekadashi 2024: वैशाख माह की कृष्ण पक्ष की एकादशी को वरुथिनी एकादशी के नाम से जानते हैं. इस साल ये एकादशी कब है और इसका शुभ मुहूर्त क्या है जानते हैं.
ज्योतिष की मानें तो इस एकादशी के दिन किया गया स्नान-दान और पूजा पाठ से अश्वमेध यज्ञ के बराबर फल मिलता है. आइए जानते हैं इस साल वरुथिनी एकादशी कब है और इसकी पूजा विधि क्या हो सकती है.
वैशाख मास के कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि का आरंभ 3 मई को रात्रि 11:24 बजे से हो रहा है. यह तिथि 4 मई को रात्रि 8 बजकर 38 मिनट पर समाप्त होगी.
ऐसे में धार्मिक मान्यताओं के अनुसार उदया तिथि यानि की 4 मई दिन शनिवार को वरुथिनी एकादशी का व्रत रखा जाएगा.
एकादशी के व्रत वाले दिन आप एक प्रकार का अनाज कुट्टू, आलू, नारियल और शकरकंद खा सकते हैं.
धार्मिक मान्यताओं के अनुसार इस दिन दान- पुण्य करना काफी ज्यादा अच्छा होता है. साथ ही साथ गंगा स्नान से काफी पुण्यफल प्राप्त होता है.
इस बार बरुथिनी एकादशी के दिन त्रिपुष्कर योग, इंद्र योग और वैधृति योग का निर्माण हो रहा है, जो कि बेहद शुभ माना जाता है.
वरुथिनी एकादशी के दिन शंख में जल भरकर छिड़काव करें, इससे आपके घर की नकारात्मक एनर्जी दूर हो सकती है. साथ ही साथ घर में पॅाजिटिव एनर्जी आएगी.
उपाय से जुड़ी जानकारियां सामान्य मान्यताओं पर आधारित है. इससे अपनाने से पहले धार्मिक जानकारों से जरुर सलाह लें.
ट्रेन्डिंग फोटोज़