Advertisement
trendingPhotos/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh1974969
photoDetails1mpcg

Turmeric Benefits: इन 5 गंभीर बीमारियों में यूज करें हल्दी, बड़े काम आएंगे नुस्खे

Turmeric Home Remedies: मसालों में इस्तेमाल की जाने वाली हल्दी आपके सेहत के लिए भी काफी लाभकारी (Haldi Health Benefits) होती है. आइये जानें इससे होने वाले 5 जबरदस्त फायदों के बारे में.

Turmeric Home Remedies

1/9
Turmeric Home Remedies

Turmeric Home Remedies: खराब खानपान, दिनचर्या से कई समस्याएं होने लगी है. ऐसे में लोग कई दवाएं और सप्लीमेंट्र लेते हैं. हालांकि, कुछ समस्याओं का इलाज हमारे घर में ही हल्दी के रूप में है आइये जानें इसके 5 गजब के फायदे.

हल्दी में पाए जाने वाले तत्व

2/9
हल्दी में पाए जाने वाले तत्व

हल्दी में प्रोटीन, कार्बोहाइड्रेट, कैल्शियम, फाइबर, आयरन, कॉपर, जिंक, फास्फोरस के साथ ही विटामिन – B-6, विटामिन – C, विटामिन – E, विटामिन – K पाया जाता है.

हल्दी के फायदे

3/9
हल्दी के फायदे

हल्दी के पोषक तत्व या न्यूट्रिशन खून को साफ करने के साथी ही एंटीबॉटिक और एंटी वैक्टीरियल गुण आपकी सेहत को काफी सुधार करते हैं. इससे इम्यून सिस्टम भी सही होता है. आइये जानें 4 लाभ

पायरिया

4/9
पायरिया

मसूड़े के रोग को खत्म या कम करने के लिए हल्दी का सेवन किया जा सकता है. कई लोग इसे देशी ब्रश के साथ भी उपयोग करते हैं.

पेट दर्द

5/9
पेट दर्द

पेट में होने वाली बहुत सी समस्याएं हल्दी के नियमित सेवन से कम होती है. इससे आपका पेट भी साफ रहता है.

डायबिटीज

6/9
डायबिटीज

हल्दी के पाउडर का रोजाना सेवन करने से डायबिटीज का खतरा काफी हद तक कम होता है.

त्वचा रोग

7/9
त्वचा रोग

हल्दी में पाया जाने वाला curcumin स्कीन को स्वस्थ्य रखने में मदद करता है और ग्वो भी बढ़ाता है.

दिमाग

8/9
दिमाग

दिमाग कई सोध में ये सामने आया है की हल्दी का नियमित सेवन आपके दिमाग के लिए काफी हद तक सही है.

Disclaimer

9/9
Disclaimer

हल्दी के फायदे के संबंध में दी गई ये जानकारी मीडिया रिपोर्ट और घरेलू नुस्खों पर आधारित है. Zee News MPCG इसे लेकर कोई दावा पुष्टि नहीं करता है. आप इसके लाभ संबंधी प्रोपर जानकारे के लिए विशेषज्ञ से संपर्क कर सकते हैं.