World Laughter Day 2023: दुनिया भर में आज वर्ल्ड लाफ्टर डे मनाया जा रहा है. लाफ्टर यानी हंसना. एक खूबसूरत हंसी के साथ दिन की शुरुआत होना कितना सुंदर होगा. तो चलिए आज लाफ्टर डे के मौके पर अपनों को सुबह-सुबह मजेदार चुटकुले भेजिए और सबके दिन की शुरुआत ठहाके और हंसी के साथ कराइये.
Trending Photos
World Laughter Day: सुबह की शुरुआत अगर जोरदार हंसी के साथ हो तो दिन बन जाए. सुबह-सुबह मूड फ्रेश हो जाएगा और दिल भी खुश हो जाएगा. ऐसे में भला कैसे कोई काम बिगड़ेगा. न सिर्फ अपना बल्कि एक मुस्कान से दूसरे का भी दिन बन जाएगा. जी हां, आज है वर्ल्ड लाफ्टर डे और इसलिए बात हो रही है हंसी की. हर साल मई महीने के पहले संडे को विश्व हास्य दिवस (World Laughter Day) मनाया जाता है. इसका उद्देश्य मन को खुश रखना, स्ट्रेस फ्री होना और आसपास की नकारात्मकता को हटाना है. एक जोक सुनकर चेहरे पर आने वाली मुस्कान कुछ पल के लिए सब भुला देती है. तो ऐसे में आज वर्ल्ड लाफ्टर डे के मौके पर अपने खास लोगों को सुबह-सुबह मजेदार चुटकुले भेजिए और उनकी सुबह को ठहाकों से भर दीजिए.
पेशेंट: डॉक्टर साहब, इस प्रिस्कीप्शन में आपने जो दवाइयां लिखी हैं, उनमें से सबसे ऊपर की नहीं मिल रही है.
डॉक्टरः अरे वो दवा नहीं है. मैं तो पेन चलाकर देख रहा था कि चल रहा है या नहीं.
डॉक्टर: बताइए, क्या प्रॉब्लम है?
राजू: सर, लिवर में बहुत दर्द हो रहा है.
डॉक्टर: शराब पीते हो?
राजू: हां-हां. बिल्कुल, लेकिन छोटा पैग ही बनाना.
टीचर: राजू, खड़े हो और A B C D सुनाओ.
राजू: A B C D
टीचर: वैरी गुड. और सुनाओ.
राजू: और सब बढ़िया है... आप बताओ
एक महिला का दामाद काला था.
सास: दामाद जी आप यहां एक महीना रूको, दूध-दही खाओ. मौज करो आराम से रहो यहां.
दामाद : अरे वाह सासु मां आज बड़ा प्यार आ रहा है मुझ पर.
सास : अरे प्यार-व्यार कुछ नहीं दामाद जी, वो हमारी भैंस का बच्चा मर गया है. कम से कम आपको देख कर दूध तो देती रहेगी.
दो पड़ोसन आपस में बातें कर रही थीं.
पहली पड़ोसन: तुम्हे पता है 24 साल तक मेरी कोई औलाद नहीं हुई.
दूसरी पड़ोसन : तो फिर क्या किया ?
पहली पड़ोसन : जब मैं 24 साल की हुई तब घरवालों ने मेरी शादी करवाई फिर कहीं जाकर मुन्ना हुआ.
दूसरी पड़ोसन ICU में भर्ती है
राजू: वेटर, ऐसी चाय पिलाओ जिसे पीकर मन झूम उठे और बदन नाचने लगे.
वेटर: सर हमारे यहां भैंस का दूध आता है, नागिन का नहीं