MP News Live: भाजपा कार्यकर्ताओं ने रोका जनआशीर्वाद यात्रा का रथ, सिहोर में शुरू हुई बारिश
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh1862698

MP News Live: भाजपा कार्यकर्ताओं ने रोका जनआशीर्वाद यात्रा का रथ, सिहोर में शुरू हुई बारिश

Live MP News Today 9 september 2023: आज यानी 9 सितंबर 2023 को देश-दुनिया की हर बड़ी खबर के साथ मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ की पल-पल की अपडेट पाने के लिए Zee MPCG ( www.zeempcg.com ) का लाइव ब्लॉग पढ़ें.

MP News Live: भाजपा कार्यकर्ताओं ने रोका जनआशीर्वाद यात्रा का रथ, सिहोर में शुरू हुई बारिश
LIVE Blog

MP Live Update 9 september 2023: मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ की हर छोटी-बड़ी खबर जानने के लिए पढ़िए Zee MPCG  का लाइव ब्लॉग. क्योंकि यहां हम आपको पल-पल की खबर से अपडेट कर रहे हैं. देश-प्रदेश की हर ब्रेकिंग और मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ की तमाम खबरों पर हमारी नजर बनी हुई है. पल-पल के अपडेट के लिए पढ़ते रहें www.zeempcg.com.

 

09 September 2023
19:44 PM

रायसेन जिले में भी आज अच्छी बारिश

रायसेन में आज शाम फिर तेज बारिश का दौर जारी है. तेज बारिश से शहर के मुख्य बाजार में पानी भर गया है. इस कारण वाहनों को निकलने में परेशानी हो रही है. बाहनों का रूट डायवर्ट करना पड़ा है. शाम से ही काले काले बादलों के साथ ही अंधेरा छा गया. तेज बारिश के चलते शाम से बाजार बंद होना शुरू हो गया.  दूसरी ओर धान की सूखती फसल के लिए बारिश की आस लगाए किसानों के चेहरे पर खुशी आ गई है.

17:44 PM

भाजपा कार्यकर्ताओं ने रोका जनआशीर्वाद यात्रा का रथ

रतलाम में भाजपा की जनआशीर्वाद यात्रा को अपने ही कार्यकर्ताओं की नाराजगी का सामना करना पड़ा. हालात यह बने की कार्यकर्ताओं ने जन आशीर्वाद यात्रा का रथ रोक दिया. भाजपा जनआशीर्वाद यात्रा रतलाम ग्रामीण से निकली. पूर्व मन्त्री जयभान सिंह पवैया रथ में मौजूद रहे. यात्रा जब नगरा गांव के आगे एक मंच पर इंतज़ार कर रहे कार्यकर्ताओं के पास पहुंची, लेकिन जनआशीर्वाद यात्रा के रथ को जल्दबाजी कर आगे बढ़ा दिया गया,.ऐसे में कार्यकर्ता नाराज हो गए और आगे जाकर यात्रा रथ को रोक दिया.

17:08 PM

बिजली संकट और महंगाई को लेकर कांग्रेस ने सरकार को घेरा

शिवपुरी के माधव चौक पर कांग्रेसियों ने महंगाई और बिजली संकट को लेकर प्रदर्शन किया. कांग्रेस का कहना है कि मध्य प्रदेश बिजली संकट से जूझ रहा है. इस वजह से किसान अपनी फसलों में पानी नहीं दे पा रहे. इस संबंध में कांग्रेस ने 2 घंटे का प्रदर्शन कर राज्यपाल के नाम डीएम को ज्ञापन सौंपा.

16:39 PM

सीहोर में शुरू हुई झमाझम बारिश

सीहोर में झमाझम बारिश का दौर शुरू हो चुका है, जिससे लोगों को उमस से राहत मिली है. साथ ही किसानों के चेहरे पर खुशी छा गई है. पिछले कई दिनों से बारिश नहीं होने के कारण उमस का माहौल था और बिना पानी के सोयाबीन की फसल खराब होने की कगार पर थी. आज कई दिनों के बाद बारिश शुरू हुई है, जिससे किसानों की उम्मीद फिर जाग चुकी है. 

15:51 PM

CM BHUPESH BAGHEL TARGETS PARIVARTAN YATRA 
- मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने परिवर्तन यात्रा में भाजपा नेताओं के सुरक्षा को लेकर कहा- 
- पूरी सुरक्षा दी जाएगी, ये तो सुरक्षा दे नहीं पाए झीरम जैसी घटना हो गई, हमारे नेता शहीद हो गए,
- एक महीने पहले ही यूनिफाइड कमांड की बैठक कर नक्सल प्रभावित क्षेत्र में पूरी सुरक्षा दिए जाने के निर्देश दिए हैं

 

13:17 PM

Bhopal News: शिवराज सरकार के खिलाफ मिर्ची बाबा आक्रोशित
- मिर्ची बाबा ने मुंडन कराने के बाद कहा- पूरी साजिश के साथ मुझे फसाया गया
- संत का अपमान भारत का अपमान है
- 13 महीने में जेल से बरी होने के बाद मिर्ची बाबा ने प्रदेश कांग्रेस प्रदेश कार्यालय के सामने कराया मुंडन

13:05 PM

कैलाश विज्यवर्गी का बयान
- शिवराज सिंह ही प्रदेश के मुख्यमंत्री होंगे
- परिवर्तन की लहर से किया इंकार। कुछ भी कोई कहे शिवराज सिंह चौहान मुख्यमंत्री एवम देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी है
- जन आशीर्वाद सभा में जन सैलाब उमड़ रहा
- दो तिहाई बहुमत से भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनेगी

12:30 PM

MP News: राशन वितरण व्यवस्था ठप्प,करोड़ों परिवारों को नहीं पा रहा राशन हड़ताल का असर
- किसान और गरीब परेशान...करोड़ों परिवार को नहीं मिल पा रहा राशन 
- 16 अगस्त से जारी है सहकारी सोसायटियों के कर्मचारियों की हड़ताल जारी 
- वेतन बढ़ाने जैसी मानगो को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल की राह सहकारी कर्मी...
- किसानों के सहकारी खाद बीज और बैंक संबंधी काम ठप्प

 

12:17 PM

Raipur News:ट्रेनों के रद्द होने के विरोध में कांग्रेस का चरणबद्ध आंदोलन
- छत्तीसगढ़ के सभी जिला मुख्यालयों में आज कांग्रेस की प्रेस कॉन्फ्रेंस
- प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद सौंपा जाएगा ज्ञापन
- 10, 11 और 12 सितंबर को पाम्पलेट वितरण और पोस्टर चस्पा का होगा कार्यक्रम
- 13 सितंबर को प्रदेश के सभी रेलवे स्टेशनों पर रेल रोको आंदोलन किया जाएगा
- जहां रेलवे स्टेशन नहीं है वहां पर स्थानीय जिला प्रशासन के अधिकारी को सौंपा जाएगा ज्ञापन
- चरणबद्ध आंदोलन को लेकर कांग्रेस नेताओं को दी गई जिम्मेदारी

 

12:02 PM

CM Shivraj Singh Chauhan in Khargone Today
- Khargone News: आज दोपहर 1 बजे सीएम शिवराज खरगोन जिले के बड़वाह में जन आशीर्वाद यात्रा लेकर पहुचेंगे
- सनावद और भीकनगांव में आम सभा में शामिल होंगे
- खरगोन में  कैलाश विजयवर्गीय भी आज रोड शो करेंगे

 

11:50 AM

Bhopal News: राजधानी के 40 से अधिक इलाको में आज बिजली रहेगी गुल,मेंटिनेंस के नाम पर लगातार कटौती जारी
- राजधानी भोपाल के 40 से अधिक इलाकों में आज दो शिफ्ट में बिजल कटौती
- 3 से 5 घंटे तक बिजली कटौती होगी 
- बिजली कंपनी ने मेंटनेंस का दिया हवाला

11:38 AM

Raipur News: भाजपा नेता आज जाएंगे राजभवन
- राज्यपाल को भाजपा नेता सौंपेंगे ज्ञापन,
- आज सुबह 11:30 बजे राजभवन पहुंचकर राज्यपाल को ज्ञापन सौपेंगे
- प्रदेश में लगातार महिलाओं के खिलाफ बढ़ रहे अपराध, अनाचार, सामूहिक अनाचार की घटनाओं को लेकर सौंपेंगे ज्ञापन
- भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह, राज्यसभा सांसद सरोज पांडे, पूर्व मंत्री व विधायक बृजमोहन अग्रवाल, रायपुर सांसद सुनील सोनी सहित सांसद व विधायक होंगे शामिल

11:21 AM

MP News: जन आशीर्वाद यात्रा में CM शिवराज पर फोकस कम
- Ratlam news: रतलाम पहुंची भाजपा की जन आशीर्वाद यात्रा
- BJP सांसद और विधायक अपने भाषणों में पूरी तरह से पीएम नरेंद्र मोदी के कार्यों को गिनाकर जनता से वोट मांग रहे 
- नेताओं के भाषण में नदारद दिखाए दिए CM शिवराज 

11:09 AM

MP News: Scindia, Narendra Singh Tomar and VD Sharma Visit 
- आज एमपी के ग्वालियर-चंबल और विंध्य में बीजेपी दिग्गजों के दौरे
-  UP के दोनों डिप्टी केशव मौर्य और ब्रजेश पाठक आज MP दौरे पर 
- केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, ज्योतिरादित्य सिंधिया, प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष वीडी शर्मा भिंड में रहेंगे
- रीवा दौरे पर रहेंगे यूपी के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और सिंगरोली में रहेंगे ब्रजेश पाठक

 

10:58 AM

Raipur News: CM भूपेश बघेल आज 700 बिस्तर अस्पताल का करेंगे भूमिपूजन
- 325 करोड़ रूपए की लागत बनेगा अस्पताल
- मेडिकल कॉलेज के 'डायमंड जुबली समारोह' मे होगें शामिल
- 'छत्तीसगढ़ इंटर मेडिकल कॉलेज टेबल टेनिस स्पर्धा' का भी करेंगे उद्घाटन

10:53 AM

CM भूपेश बघेल आज जारी करेंगे गोधन न्याय योजना की राशि 
-हितग्राहियों को 23.93 करोड़ रूपए का करेंगे भुगतान
- गोबर विक्रेताओं को 5.36 करोड़ का करेंगे भुगतान
- स्व-सहायता समूहों एवं गौठान समितियों को 2.77 करोड़ रूपए का होगा भुगतान
- स्व-सहायता समूहों और सहकारी समितियों को अतिरिक्त प्रोत्साहन राशि के रूप में 13.55 करोड़ रूपए का भुगतान
- गौठान समितियों के 42644 सदस्यों को 2.25 करोड़ रूपए का मानदेय

 

Trending news