MP News Live: चुनावी साल में RSS एक्टिव; पुलिस हिरासत में युवक की पिटाई पर गृहमंत्री नाराज; यहां पढ़ें लेटेस्ट न्यूज
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh1743611

MP News Live: चुनावी साल में RSS एक्टिव; पुलिस हिरासत में युवक की पिटाई पर गृहमंत्री नाराज; यहां पढ़ें लेटेस्ट न्यूज

Live MP News Today 19 June 2023: आज यानी 19 जून 2023 दिन सोमवार को देश-दुनिया की हर बड़ी खबर के साथ मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ की पल-पल की अपडेट पाने के लिए Zee MPCG ( www.zeempcg.com ) का लाइव ब्लॉग पढ़ें.

mp cg live update
LIVE Blog

MP Live Update 19 June 2023: मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ की हर छोटी-बड़ी खबर जानने के लिए पढ़िए Zee MPCG  का लाइव ब्लॉग. क्योंकि यहां हम आपको पल-पल की खबर से अपडेट कर रहे हैं. देश-प्रदेश की हर ब्रेकिंग और मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ की तमाम खबरों पर हमारी नजर बनी हुई है. पल-पल के अपडेट के लिए पढ़ते रहें www.zeempcg.com.

19 June 2023
21:13 PM

mp news: धनवंतरी नगर अपने दफ्तर में युवती को गोली मारने वाले भाजपा नेता प्रियांश विश्वकर्मा को पुलिस ने किया गिरफ्तार.

20:50 PM

mp news: खरगोन जिले के मेनगांव थाना पुलिस ने फरार लुटेरी दुल्हन को गिरफ्तार किया. लुटेरी दुल्हन के साथ दो प्रमुख साथी भी गिरफ्तार.

 

20:25 PM

mp news: छतरपुर के गौरिहार थाने के खड्डी गांव मे कलयुगी बेटे ने अपनी सत्तर साल की बुजुर्ग मां की बेरहमी से मारपीट की. मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया मे वायरल हो रहा है.

 

19:41 PM

CG News: सीएम भूपेश बघेल ने NEET और JEE में सफल छात्र-छात्राओं को शुभकामनाएं देते हुए बताए ये आंकड़े.

 

19:06 PM

mp news: गंगा जमना ग्रुप पर वन विभाग का शिकंजा- ग्रुप को दिये गए नोटिस का समय आज पूरा. कल हो सकती है बड़ी कार्यवाही.

 

18:30 PM

mp news: शहड़ोल जिले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 27 जून को संभावित दौरा.शहडोल में आदिवासी परिवार के घर भोजन करने जा सकते हैं PM मोदी.

 

18:07 PM

cg news: अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर सिकंदराबाद में आयोजित कार्यक्रम में राजनादगांव के दिव्यांग बच्चे हुए रवाना.

 

17:34 PM

CG News: कांकेर जिले के परलकोट इलाके में एक बार फिर एक परिवार का सामाजिक बहिष्कार किया गया है। मामला बांदे थानाक्षेत्र के विजय नगर का है.

 

17:17 PM

mp news: सतपुड़ा भवन आग मामले में जांच कमेटी ने रिपोर्ट सरकार को सौंपी. एसपी पावर केबल में स्पार्किंग से लगी आग. 24 करोड़ का अनुमानित नुकसान.
-सतपुड़ा भवन में लगी आग मामले की जांच कर रही कमेटी ने आज सरकार को रिपोर्ट सौंपी.

16:55 PM

CG News: कोरबा ब्रेकिंग - टीपी नगर स्थित कमर्शियल कांप्लेक्स में लगी आग में 3 की मौत.

 

16:35 PM

MP News: जिले के महिदपुर विधानसभा में पूर्व मुख्यमंत्री व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ का सोमवार को कार्यक्रम रहा. कमलनाथ ने मंडल स्तर के कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों की बैठक ली.

 

16:28 PM

CG News: कोरबा में ट्रासपोर्ट नगर की दुकानों में लगी भीषण आग, आग पर काबू पाने की कोशिश जारी.

 

16:19 PM

Jabalpur News: देशभर में फिल्म आदि पुरुष के विरोध के बाद जबलपुर में भी थियेटरों में विरोध करने पहुंचे कांग्रेसी कार्यकर्ता.
 

16:02 PM

MP News: सीएम शिवराज के कॉन्फिडेंस पर सियासी बवाल
सीएम के दावे पर कांग्रेस ने कहा यह मुख्यमंत्री के रिटायरमेंट का आत्मबल बोल रहा.
15 महीने की कांग्रेस की सरकार में प्रतिपक्ष में उन्होंने अच्छी भूमिका निभाई थी.

 

15:43 PM

MP News:  जबलपुर गोलीकांड का आरोपी प्रियांश विश्वकर्मा गिरफ्तार.

 

15:25 PM

CG News: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री पहुंचे पेण्ड्रा. प्रेस सकब भाव का किया लोकार्पण, 45 करोड़ के कार्यो का किया भूमिपूजन और लोकार्पण.

 

14:57 PM

MP News: पीएम का धार दौरा कैंसिल
बीजेपी का आदिवासियों पर पूरा फोकस,सत्ता की चाबी को हाथ लेने के रानी दुर्गावती गौरव यात्राएं निकाली जाएगी.

 

14:47 PM

MP News: आगर मालवा जिले की सुसनेर पुलिस ने 36 घण्टे में अंधे कत्ल का खुलासा किया है. एएसपी नवलसिंह सिसोदिया ने खुलासा करते हुए बताया कि, अपनी पत्नी से मृतक के अवैध सम्बन्ध होने की शंका के चलते नाराज होकर आरोपी ने कुल्हाड़ी से हत्या की थी.

13:23 PM

MSME Summit: MSME समिट में सीएम शिवराज का बड़ा बयान
-सीएम ने कहा यह मत सोचिए की 3- 4 महीने में चुनाव आ रहे हैं
- चिंता मत करना चुनाव के बाद भी हम ही आ रहे हैं
- यह मैं आत्मविश्वास से बोल रहा हूं
- नई-नई योजनाएं आपके लिए लेकर आ रहे हैं
- मैं वचन देता हूं कि उद्योग के लिए जो भी जरूरत होगी उसे पूरा कर दूंगा
- चुनाव के पहले MSME के कई नीतियों में बदलाव किया जाएगा

12:59 PM

Mandsaur News: fire in bus
-  मंदसौर के नेहरू बस स्टैंड पर खड़ी एक यात्री बस में बीती रात अचानक आग लग गई
- देखते ही देखते आग की लपटें पूरी बस में फैल गई और बस धू-धू कर जलने लगी
-  हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई

 

12:28 PM

Niwari News: पुलिस हिरासत में युवक की बेरहमी से मारपीट के मामले गृहमंत्री ने लिया संज्ञान
- निवाड़ी जिले के टेहरका थाने का मामला-
- पुलिस हिरासत में युवक की बेरहमी से मारपीट के मामले गृहमंत्री ने लिया संज्ञान
- जांच के दिए आदेश
-  एक हेड कांस्टेबल और दो कांस्टेबल को लाइन अटैच किया गया

 

12:11 PM

Dhar news: पंचायत सचिव ने की आत्महत्या
- धूलिचंद जाट नामक सचिव ने की आत्महत्या
- पंचायत भवन में की आत्महत्या
- जहरीला पदार्थ खाकर दी जान
- केसुर पंचायत के सचिव ने की आत्महत्या
- आत्महत्या के कारण अज्ञात

11:47 AM

Narottam Mishra On Pital Viral video

-  भोपाल में गुंडागर्दी के वायरल वीडियो के जांच के आदेश
-  गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने भोपाल कमिश्नर से 24 घंटे के भीतर मांगी रिपोर्ट
-  भोपाल पुलिस कमिश्नर को दिए गए जांच के निर्देश और सख्त कार्रवाई के आदेश
-  नरोत्तम मिश्रा ने कहा मानव के साथ मानव का इस तरह का व्यवहार निंदित
-   भोपाल कमिश्नर को निर्देश दिए गए हैं कि मामले की सत्यता की जांच कर कड़ी कार्रवाई करें
-  निवाड़ी में हुई मारपीट के मामले में भी जांच के आदेश
-  कॉन्स्टेबल ,हेड कॉन्स्टेबल को लाइन अटैच किया गया है...

11:43 AM

MP News Dhar Suicide Case
- पंचायत सचिव ने की आत्महत्या
-  धूलिचंद जाट नामक सचिव ने की आत्महत्या
-  पंचायत भवन में की आत्महत्या
-  जहरीला पदार्थ खाकर दी जान
-  केसुर पंचायत के सचिव ने की आत्महत्या
-  सादलपुर थाना पुलिस मौक़े पर
- 55 वर्षीय सचिव ने की आत्महत्या
-  आत्महत्या के कारण अज्ञात

11:41 AM

MP News: संस्कृति मंत्री उषा ठाकुर का बड़ा बयान
- मध्य प्रदेश की संस्कृति मंत्री उषा ठाकुर का बड़ा बयान
- कर्नाटक सरकार के धर्मांतरण बिल में संशोधन किये जाने के सवाल पर कहा - ये देश के लिए बहुत दुर्भाग्यशाली बात है
- उन्होंने कहा- धर्मांतरण ही राष्ट्रांतरण है साथियों क्योकिं धर्मांतरण किसी भी राष्ट्र के लिए सबसे ज्यादा दुखदाई है

 

11:08 AM

Bhopal Bus Strike: भोपाल में आज बस यात्रियों को होगी परेशानी
- भोपाल शहर में आज रेड बस ड्राइवरों की हड़ताल
- बैरागढ़ बागसेवनिया डिपो में हंगामा
- सैलरी कटौती और पीएफ जमा ना होने पर हड़ताल
- BRTS रोड पर ने ड्राइवर कंडक्टर किया चक्काजाम
- रोजाना लाखों शहरवासी लाल बस से करते हैं सफर
- लाल बस की हड़ताल से रोजाना का सफर करने वाले यात्रियों पर पड़ेगा सीधा असर

 

10:55 AM

Wardha News:वर्धा में बर्थडे केक काटते वक्त बर्थडे बॉय के मुंह में आग लगी
केक काटते समय चेहरे पर स्प्रे मारने के दौरान 'फायर गन' से निकली चिंगारी से आग लगने की सूचना मिली थी

 

10:48 AM

CG News: तेजस्वी सूर्या पहुंचे रायपुर
- भारतीय जनता युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या पहुंचे रायपुर
- पीएससी मामले में भाजयुमो के प्रदर्शन में शामिल होंगे तेजस्वी सूर्या
- प्रदर्शन को लेकर तेजस्वी सूर्या ने कहा - छत्तीसगढ़ के युवाओं के साथ प्रदेश की सरकार ने छल किया है, ये घोटाला देश के सबसे बड़े घोटालों में से एक है. 
- उन्होंने कहा- पीएससी में घोटाला और भ्रष्टाचार से युवाओं आहत हैं, इसकी सीबीआई जांच होनी चाहिए
- छत्तीसगढ़ में एंटी इंकम्बेंसी का माहौल है, हर कोई सरकार से नाराज है, 2 तिहाई बहुमत से अब भाजपा की सरकार बनेगी

 

10:24 AM

Neemuch News: मोस्ट वांटेड तस्कर कमल राणा सहित 5 लोग गिरफ्तार
- मध्य प्रदेश- राजस्थान का मोस्ट वांटेड तस्कर कमल राणा गिरफ्तार
-  कमल राणा के साथ 5 आरोपी गिरफ्तार
- महाराष्ट्र के शिर्डी में पुलिस ने दी दबिश
- राजस्थान पुलिस ने 50 हजार तो MP पुलिस ने 20 हजार का इनाम घोषित किया था
 

10:03 AM

Bhopal News: चुनावी साल में RSS एक्टिव,चुनावी रणनीति बनाने जुटा संघ
- भोपाल में संघ और BJP के बीच बैठकों का दौर, घंटों हुआ मंथन
- भाजपा के साथ संघ के 22 अनुषांगिक संगठनों के प्रतिनिधियों की चर्चा हुई
- मध्य क्षेत्र प्रचारक दीपक विस्फुते ने BJP प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा और संगठन महामंत्री हितानंद के साथ कि चर्चा
- RSS ने जमीनी रिपार्ट से दिग्गजों को कराया अवगत
 

10:00 AM

Nand kumar sai reaction on adipurush
- नंदकुमार साय ने आदिपुरुष फिल्म को लेकर दी अपनी प्रतिक्रिया
- कहा: धार्मिक आस्थाओं को ठेस पहुंचाने वाले ऐसे फिल्मों पर केंद्र सरकार को परमिशन नहीं देना चाहिए
 

09:42 AM

Indore News: इंदौर में लाडली बहनों ने CM शिवराज का किया जोरदार स्वागत
- CM शिवराज ने कहा- लाडली बहना योजना सामाजिक क्रांति है
- उन्होंने कहा- मध्य प्रदेश की बहनों का सर कभी झुकने नही दूंगा

 

09:20 AM

Bhopal News: राजधानी में  खुलेआम गुंडागर्दी
- भोपाल में गुंडों के चंगुल में फंसा युवक
- गले में फंदा डालकर युवक को बनाया गया कुत्ता
- हाथ में बेल्ट लेकर युवक को दी मारने की धमकी
- फिल्मी स्टाइल में गुंडों ने मंगवाई माफी
- टीलाजमालपुरा थाने का बताया जा रहा है वीडियो
- ZEE मीडिया इस वायरल वीडियो की पुष्टी नहीं करता है 

 

09:05 AM

Dantewada News: किरंदुल इंडियन कॉफी हाउस शॉपिंग सेंटर में लगी आग
- दंतेवाड़ा के किरंदुल इंडियन कॉफी हाउस शॉपिंग सेंटर में अचानक लगी आग
- आग लगने से मची अफरा-तफरी
- रविवार रात करीब 9 बजे सिलेंडर फटने से लगी आग

 

08:49 AM

Ashoknagar News: लूट करने वाले इनामी आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
- 10 दिन में खुलासा, 3 आरोपी गिरफ्तार
- तीनों आरोपी 7 जून को मारपीट कर 78 हजार रुपए और मोबाइल लूट कर फरार हो गए थे
- 10 दिन में पुलिस को मिली सफलता

 

08:38 AM

Bhopal News: भोपाल हज कमेटी की बड़ी लापरवाही
- भोपाल हज कमेटी की बड़ी लापरवाही आई सामने
- हज हाउस की लिफ्ट में 11 लोग 25 मिनट तक फंसे रहे
- लिफ्ट का गेट तोड़ कर निकाले गए, वीडियो आया सामने
- लिफ्ट में फंसे एक व्यक्ति ने बाहर फोन कर कर मदद मांगी
 
 

08:22 AM

CM Bhupesh Baghel in Pendra Today
- आज पेंड्रा दौरे पर रहेंगे CM भूपेश बघेल
- डांडजमड़ी में हनुमान मंदिर में पूजा-अर्चना के बाद पंडित माधवराव सप्रे जी के 152 वी जयंती के कार्यक्रमों में होंगे शामिल
-  68 लाख की लागत से बन कर तैयार हुए सर्वसुविधायुक्त जिला प्रेस क्लब का करेंगे लोकार्पण
- क्षेत्रवासियों को देंगे 44 करोड़ 61 लाख रुपए से अधिक के विकास कार्यों की सौगात

 

07:58 AM

Raipur News: CGPSC घोटाले को लेकर BJYM का बड़ा प्रदर्शन आज
-सीएम हाउस का घेराव करने निकलेंगे भाजयुमो कार्यकर्ता
- भाजयुमो के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या की अगुवाई में होगा प्रदर्शन
- सप्रे शाला मैदान में सभा के बाद सीएम हाउस घेराव करने निकलेंगे भाजयुमो कार्यकर्ता

 

07:34 AM

PM Modi MP Visit: प्रधानमंत्री के मध्य प्रदेश दौरे को लेकर तैयारियां तेज
- सीएम शिवराज के अधिकारियों को निर्देश: प्रधानमंत्री मोदी के कार्यक्रम में कोई चूक न हो
- प्रधानमंत्री 27 जून को भोपाल और शहडोल के कार्यक्रमों में शामिल होंगे
- रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से जबलपुर और इंदौर के लिए वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखा कर रवाना करेंगे पीएम
- शहडोल के कार्यक्रम में ग्रामीण परिवेष और जनजातीय संस्कृति की झलक देखेंगे PM मोदी
- शहडोल में आयुष्मान भारत योजना के हितग्राहियों और आदिवासियों के कार्यक्रम में शामिल होंगे PM
- आदिवासी वोटर्स के लिहाज से शहडोल दौरा अहम

 

07:15 AM

Sehore News: सीहोर में जीतू पटवारी का बड़ा दावा
- कांग्रेस विधायक और पार्टी के वरिष्ठ नेता जीतू पटवारी ने सीहोर में बड़ा दावा किया
- इस बार एक-दो नहीं बल्कि तीन अंकों में BJP नेता कांग्रेस में शामिल होंगे
- मतलब 100 से अधिक MLA स्तर के या समकक्ष भाजपा नेता जल्द ही कांग्रेस ज्वाइन करेंगे
- पटवारी का दावा है कि फिर न बिके ऐसे लोगों को पार्टी जॉइन कराना है इसलिए देखकर ज्वाइन कराया जा रहा है

 

07:03 AM

MP WEATHER TODAY: मध्य प्रदेश में आज दिख सकता है तूफान का असर
- मध्य प्रदेश में दिख सकता है तूफान बिपरजॉय का असर
- प्रदेश के कई जिलों में बारिश और तेज हवा चलने का यलो अलर्ट
- ग्वालियर,चंबल संभागों के जिलों में, मंदसौर व नीमच भोपाल, नर्मदापुरम, इंदौर, उज्जैन, देवास शाजापुर, आगर नरसिंहपुर, सागर जिलों में बारिश का अलर्ट
- कुछ जिलों में लू चलने की संभावना

 

06:48 AM

Raipur News: गैरेज में लगी भीषण आग
-  रायपुर के गोंडवारा स्थित गैरेज में लगी भीषण आग
-  गैरेज में खड़ी कई गाड़ियां खाक
- पुराने गाड़ियों के पार्ट्स में लगी आग
- गाड़ी के ब्लास्ट होने की संभवना

 

06:18 AM

Satpura Fire Incident: सतपुड़ा भवन आग केस में आज पेश होगी रिपोर्ट 
- सतपुड़ा भवन में आग लगने के मामले में जांच कमेटी आज मुख्यमंत्री को सौंपेगी रिपोर्ट
- 12 जून को सतपुड़ा भवन में लगी थी आग
- शुक्रवार को प्रारंभिक जांच रिपोर्ट सबमिट नहीं कर पाई थी समिति
- आज दोपहर 2 बजे पेश की जाएगी रिपोर्ट
- ACS होम राजेश राजौरा की अध्यक्षता में बनाई गई थी कमिटी

 

06:07 AM

Ujjain Big News: हटाए गए उज्जैन कांग्रेस जिला अध्यक्ष
- ऑडियो वायरल मामले के बाद कांग्रेस का बड़ा एक्शन
- हटाए गए  उज्जैन कांग्रेस जिला अध्यक्ष रवि भदौरिया 
-  कारण बताओ नोटिस के जवाब पर तय होगा कांग्रेस जिला अध्यक्ष का भविष्य
- वायरल ऑडियो में रवि भदौरिया ने कहा था कि धार्मिक नगरी उज्जैन से किसी मुसलमान को नहीं देने दूंगा टिकट

 

05:57 AM

Kamalnath Ujjain Visit: आज उज्जैन दौरे पर कमलनाथ
- MP PCC चीफ कमलनाथ का उज्जैन दौरा आज
- महिदपुर विधानसभा क्षेत्र में जनसभा को करेंगे संबोधित
- मंडल और सेक्टर के कार्यकर्ताओं की साथ करेंगे बैठक
- लगातार हारी हुई सीटों पर कांग्रेस के दिग्गजों का डेरा

 

05:53 AM

MSME Summit: मध्य प्रदेश MSME समिट-2023 आज
- भोपाल में आयोजित होगा मध्य प्रदेश MSME समिट-2023 कार्यक्रम
- CM शिवराज होंगे मुख्य अतिथि
- प्रदेश की MSME सेक्टर की मजबूती होगी प्रदर्शित
- समिट में 6 सत्र और MOU भी होंगे
- MP MSME अवॉर्ड से सम्मानित होंगे उद्यमी
- देश के प्रतिष्ठित संस्थान,उद्योग परिसंघ सहित एक हजार उद्यमी होंगे शामिल

 

Trending news