झारखंड की गठबंधन सरकार के विधायक छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर पहुंच गए हैं, कल देर रात छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी सभी विधायकों से मुलाकात की. वहीं आज उन्होंने झारखंड की सियासी हलचल पर बड़ा बयान दिया है.
Trending Photos
चुन्नीलाल देवागन/रायपुर। झारखंड में जारी सियासी संकट के बीच प्रदेश की गठबंधन सरकार के विधायकों ने छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में डेरा डाल लिया है. कल ये सभी विधायक छत्तीसगढ़ पहुंचे थे, बताया जा रहा है कि आज झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन भी रायपुर पहुंच सकते हैं. वहीं कल देर रात विधायकों से छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी मुलाकात की. सीएम बघेल ने झारखंड के सियासी संकट को लेकर बड़ा बयान दिया है.
अंदर कुछ पक रहा हैः सीएम बघेल
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज हिमाचल प्रदेश के दौरे पर हैं, इस बीच जब उनसे झारखंड के विधायकों लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि ''इलेक्शन कमीशन ने पत्र राजभवन दिया है 1 सप्ताह हो गया है राजभवन से लिफाफा खुल ही नहीं रहा. इसका मतलब यही है कि इसके अंदर खाने में कुछ कुछ पक रहा है.''
हॉर्स ट्रेडिंग की आशंका
सीएम बघेल ने कहा कि ''झारखंड के विधायक आए हैं और भारतीय जनता पार्टी जिस प्रकार से हॉर्स ट्रेडिंग कर रही है. उससे इस स्थिति को समझा जा सकता है, पश्चिम बंगाल में 3 विधायक पकड़े गए थे अभी जिस प्रकार से स्थितियां चल रही है.तो ऐसी स्थिति में वहां के विधायकों को सुरक्षित रखने का फैसला किया. क्योंकि झारखंड के विधायक हमारी गठबंधन सरकार में शामिल है. इसलिए हॉर्स ट्रेडिंग की आशंका के लिए यहां रखना पड़ा है.''
रमन सिंह ने किया पलटवार
वहीं विधायकों को छत्तीसगढ़ में ठहराने पर रमन सिंह के उठाए सवाल पर सीएम भूपेश बघेल ने जवाब देते हुए कहा कि ''रमन सिंह को देखना चाहिए कर्नाटक, मध्य प्रदेश, राजस्थान, महाराष्ट्र के विधायक दूसरे पार्टी के उठा उठा कर ले गए उस समय उनकी बोलती बंद क्यों थी? उस समय बोलना था. यह हमारे गठबंधन के लोग हैं उसमें उनको तकलीफ क्यों हो रही है. उनको तकलीफ इस बात की है कि खुला छोड़ देते ताकि उनकी पार्टी के लोग खरीद-फरोख्त कर सके. महाराष्ट्र में 50 खोखा झारखंड में 20-20 खोखा रमन सिंह इसके बारे में बताए.''
झारखंड के विधायकों ने छत्तीसगढ़ में डाला है डेरा
दरअसल, झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पर खनन मामले पर हुई कार्रवाई के बाद प्रदेश में सियासी हलचल तेज हो गई है. ऐसे में झारखंड की गठबंधन सरकार शामिल जेएमएम, कांग्रेस और आरजेडी के विधायक रायपुर पहुंच गए हैं.