शहरी स्लम के लिए अमृत बनी भूपेश सरकार की योजना, 22 लाख लोगों को मिला निःशुल्क उपचार
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh1230126

शहरी स्लम के लिए अमृत बनी भूपेश सरकार की योजना, 22 लाख लोगों को मिला निःशुल्क उपचार

छत्तीसगढ़ में भूपेश सरकार द्वारा चलाई जा रही ही मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना का शहरीय गरीब आबादी के लिए अमृत बन गई है. इस योजना के तहत अबी तक प्रदेश में 22.42 लाख लोगों को उपचार मिला है.

शहरी स्लम के लिए अमृत बनी भूपेश सरकार की योजना, 22 लाख लोगों को मिला निःशुल्क उपचार

रायपुर: छत्तीसगढ़ के शहरी क्षेत्रों की गरीब बस्तियों में रहने वाले लोगों के लिए भूपेश सरकार द्वारा चलाई जा रही ही मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना अमृत का काम कर रही है. स्लम एरिया में घर पहुंच स्वास्थ्य सुविधा मुहैया कराने के उद्देश्य से नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग द्वारा संचालित मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना के तहत अब तक मोबाइल मेडिकल टीम द्वारा 22 लाख 42 हजार 235 लोगों को निःशुल्क इलाज मुहैया कराया गया है.

निशुल्क दवायें और स्वास्थ्य परीक्षण
मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना के तहत राज्य के 169 नगरीय निकायों की स्लम बस्तियों में अब तक मोबाइल मेडिकल यूनिट टीम द्वारा 31 हजार 740 कैम्प लगाकर लोगों की निःशुल्क जांच व उपचार कर दवाईयां दी गई हैं. नगरीय प्रशासन एवं विकास मंत्री डॉ शिवकुमार डहरिया ने विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए है कि नगरीय क्षेत्रों की तंग बस्तियों के एवं अन्य जरूरत मंद लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण कर उन्हें निशुल्क दवायें उपलब्ध करायें.

भरे बाजार पति पैर पकड़ गिड़गिड़ाता रहा, महिला धड़ाधड़ चप्पलें बरसाती रही

1 नवम्बर 2020 को शुरू हुई थी योजना
बता दें राज्य के 14 नगर निगम क्षेत्रों की स्लम बस्तियों में रहने वाले लोगों को स्वास्थ्य सुविधा मुहैया कराने के लिए मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना के प्रथम चरण की शुरूआत 1 नवम्बर 2020 को हुई थी. इसके तहत 60 मोबाइल मेडिकल यूनिट द्वारा स्लम बस्तियों में जाकर लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण और उपचार एवं दवा वितरण की शुरूआत की गई थी.

31 मार्च को हुआ याजना का विस्तार
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा इस योजना से लोगों को घर पहुंच स्वास्थ्य सुविधा मिलने की सफलता को देखते हुए 31 मार्च 2022 को इसका विस्तार पूरे राज्य के नगरीय निकाय क्षेत्रों में किया गया तथा 60 और नई मोबाइल मेडिकल यूनिट शुरू की गई.

ये भी पढ़ें: उज्जैन में शराबी का उत्पात: हाथ-पैर बांधे फिर भी नहीं माना, पुलिस ने कुछ ऐसे पाया काबू

अब तक इतने लोगों को मिला इलाज
इस योजना के तहत अब पूरे राज्य के नगरीय क्षेत्रों के स्लम बस्तियों में चिकित्सक, पैरामेडिकल टीम, मेडिकल उपकरण एवं दवाओं से लैस 120 मोबाइल मेडिकल यूनिट पहुंचकर लोगों को स्वास्थ्य सुविधा मुहैया उपलब्ध करा रही है. मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना के तहत अब तक 4 लाख 45 हजार 661 मरीजों को पैथालॉजी टेस्ट की सुविधा मुहैया कराने के साथ ही 18 लाख 38 हजार 804 से अधिक  मरीजों को निःशुल्क दवाएं दी गई हैं. इस योजना के तहत लाभान्वित मरीजों में 2 लाख 34 हजार 553 श्रमिक हैं.

बुलडोजर से लेकर आया दूल्हा, कार में बैठाकर ले गया दुल्हन

Trending news