दंतेवाड़ा में हुई पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, नहीं हुआ किसी को कुछ नुकसान
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh1229354

दंतेवाड़ा में हुई पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, नहीं हुआ किसी को कुछ नुकसान

हिरोली दोकापारा के पुलिस कैंप पर नक्सलियों ने फायरिंग की. जिसके बाद जवानों ने मोर्चा भी संभालते हुए उन्‍हें करारा जवाब दिया.

प्रतीकात्मक तस्वीर

बप्पी राय/ दंतेवाड़ा: क्षेत्र से एक नक्सली घटना सामने आई है. पुलिस कैंप पर नक्सलियों ने हमला किया है. दंतेवाड़ा में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ चली. दोनों तरफ से फायरिंग हुई है. ज़ी मीडिया के संवाददाता ने बताया कि अब मुठभेड़ खत्म हो गई है. नक्सलियों और पुलिस के बीच 15 से 20 मिनट तक फायरिंग चली. पुलिस के कैंप के पास नक्सलियों ने फायरिंग की थी. जिसका जवाब पुलिस ने जवाबी फायरिंग करके दिया. मिली जानकारी के मुताबिक सभी पुलिसकर्मी सुरक्षित हैं और कोई नुकसान नहीं हुआ है. सभी लोग सुरक्षित हैं. 

बता दें कि हिरोली दोकापारा के नवीन पुलिस कैम्प पर नक्सलियों ने गोलीबारी की थी. जवानों ने भी मोर्चा संभालते हुए जवाबी फायरिंग की. ये मामला किरंदुल थाना क्षेत्र का है. विषम परिस्थितियों वाला क्षेत्र होने के कारण विस्तृत जानकारी अभी तक नहीं पहुंच रही है. 
 

Trending news